कुल्लू मंडी NH खोतीनाला के पास गाड़ियों के आवागमन के लिए खुल गया है। परंतु पंडोह- मंडी के लिए 4 मील व 7 मील के पास अभी बंद है। कुल्लू से आने वाले छोटे वाहन पंडोह वाया चैलचौक होते हुए मंडी आ सकते हैं।…. मंडी पुलिस द्वारा जनहित में जारी।
Author Archives: admin
जरुरी सूचना:-
पण्डोह से आगे ( मण्डी-कुल्लू) NH पर खोतीनाला में फ्लैश फ्लड आने से एनएच बंद हो गया है नाले में फ्लैश फ्लड अभी भी जारी है फ्लड बंद होने के बाद मलवा को हटाने का कार्य आधी रात के बाद शुरू हो पाएगा ऐसा लगता है तो कल सुबह तक ही एनएच को खोले जाने की संभावना लग रही है फिर भी पक्का कुछ नहीं कहा जा सकता दोनों तरफ जो लोग फंसे हैं वह कोशिश करें कि सड़कों से हट जाएं वह कुल्लू वाले कुल्लू की तरफ चले जाएं मंडी की तरफ से आने वाले वापिस मंडी चले जाएं क्योंकि सारा क्षेत्र पत्थरों के गिरने की संभावना है पहाड़ों के नीचे खड़े ना रहे । …………………….मण्डी पुलिस द्वारा जनहित में जारी ।
CRIME REPORT
आज दिनांक 24.06.2023 को डयोढ डपिंग साईट के पास PWD के दो बेलदार काम कर रहे थे, उसी समय पहाडी से पत्थर गिरे जो सड़क पर काम कर रहे P.W.D.के एक बेलदार डूमणू राम सपुत्र टाफे राम निवासी गांव हठौण डाकघर शिवावदार उम्र 53 साल पत्थरों की चपेट में आ गया तथा गम्भीर रुप घायल हो गया, जिसे ईलाज के लिये जोनल हास्पिटल मण्डी लाया गया जहां पर डूमणू राम उपरोक्त को मृत घोषित किया गया ।
Information :-
Due to heavy rain and land slide kamand road is blocked since 6:24 in morning and The Main NH to kullu is also blocked near Pandoh Dam and Kainchi mode.
CRIME REPORT
आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित मामले
- दिनांक 11.06.2023 को पुलिस थाना गोहर में आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित मामला दर्ज किया गया। दिनांक 11.06.2023 को पुलिस थाना गोहर की टीम गस्त पर थी तो चिन्ता देवी पुत्री शर्जु राम गांव दुंगराई डाकघऱ कोट तहसील चच्योट जिला मण्डी हि.प्र. की दुकान की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 5 लीटर अबैध शराब बरामद की गई । आरोपी के खिलाफ अभियोग अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तगर्त पंजीकृत थाना किया गया । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।
- दिनांक 11.06.2023 को पुलिस थाना गोहर में आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित मामला दर्ज किया गया । दिनांक 11.06.2023 को पुलिस थाना गोहर की टीम गस्त पर थी तो तवारसी देवी पत्नी स्व0 श्री लालमण गांव गुडाहरी डाकघऱ कटलोग तहसील चच्योट जिला मण्डी हि.प्र. की दुकान की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 5 लीटर अबैध शराब बरामद की गई । आरोपी के विरुद्व अभियोग अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत थाना किया गया । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।
CRIME REPORT
आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित मामला
- दिनांक 08.06.2023 को पुलिस थाना बल्ह में आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित मामला दर्ज किया गया । दिनांक 08.06.2023 को पुलिस थाना बल्ह की टीम कलखर की तरफ गस्त पर थी तो गुप्त सूचना के आधार पर जगदीश कुमार सपुत्र श्री जोध सिंह निवासी दरव्यास डाकघऱ थिनागलू तहसील बल्ह जिला मण्डी के घर की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 02 लीटर अबैध शराब बरामद की।आरोपी के विरुद्व अभियोग अधीन धारा आबकारी अधिनियम 39 (1)(a) के अन्तर्गत पंजीकृत करके ।अभियोग में आगामी तफतीश जारी है ।
एन.डी.पी.एस. अधिनियम से सम्बन्धित मामला
- दिनांक 8.06.2023 को पुलिस थाना सरकाघाट में एन.डी.पी.एस. अधिनियम से सम्बन्धित मामला दर्ज किया गया। दिनांक 8.06.2023 को विशेष अन्वेषण इकाई सरकाघाट की टीम अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मौहीं नामक स्थान पर मौजूद थी तो अभिषेक शर्मा सुपुत्र प्रेम चन्द निवासी विंडला डाकघर खड्ड बाजार (नगरोटा गाजियाँ) तहसील भोरन्ज जिला हमीरपुर व उम्र 24 साल की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 0.57 ग्रांम हैरोइन बरामद की । आरोपी के विरुद्व अभियोग अधीन धारा 21 एन.डी.पी.एस. अधिनिमय पंजीकृत थाना कर लिया गया है । अभियोग में आगामी तफतीश जारी है ।
Crime Report
एन.डी.पी.एस. अधिनियम से सम्बन्धित मामला
- दिनांक 06.06.2023 को पुलिस चौकी घट्टा की टीम समय करीब 4:45 बजे शाम नाकाबन्दी पर मौजूद थी तो एक कार नम्बर HP01D-7702 घट्टा की ओर से आई जिसे पुलिस टीम द्वारा तलाशी के लिये रोका गया तो कार चालक कमलजीत सपुत्र मान सिंह निवासी बडेहर डाकघऱ मोहनघट्टी तहसील जोगिन्द्रनगर उम्र 29 साल व अजय कुमार सपुत्र राजकुमार निवासी खडीहर डाकघऱ ठारा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि.प्र. उम्र 25 साल के कब्जा से 0.96 ग्रांम हैरोईन बरामद की गई। आरोपियों के विरुद्व अभियोग अधीन धारा 21,29 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत कर लिया गया है । अभियोग में आगामी तफतीश जारी है ।
वन अधिनियम से सम्बन्धित मामला
- दिनांक 06.06.2023 को पुलिस थाना जंजैहली में वन अधिनियम से सम्बन्धित मामला दर्ज किया गया ।शिकायतकर्ता काली दास बर्तमान में बी.ओ. फारेस्ट रेंज मघरु ने थाना में शिकायत करी कि दिनांक 05.06.2023 को बीट गार्ड करण ने शिकायतकर्ता को बतलाया कि कलैन्हजी जंगल में नामालूम व्यक्तियों द्वारा देवदार के हरे पेड काटे गये हैं तथा 56 स्लीपर देवदार के मौका पर पडे हैं ।जिस पर फारेस्ट टीम द्वारा मौका पर जाकर काटे गये देवदारों के स्लीपरों का आकलन किया गया तो पाया कि काटे गये देवदारों के स्लीपरों की अनुमानित कीमत लगभग रु. 7,00000 के पास है तथा पेड काटने वाला कोई भी मौका पर मौजूद न पाया गया । उपरोक्त सन्दर्भ में अभियोग अधीन धारा 279 भा.द.स. व अधीन धारा 32, 33 भारतीय वन अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत थाना किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।
आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित मामला
- दिनांक 06.06.2023 को पुलिस थाना सरकाघाट की टीम गस्त पर गांव छात्र की ओर रवाना थी तो एक व्यक्ति अपनी पीठ पर एक बैग उठा कर पैदल चल रहा था जो बैग की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 08 बोतल देसी शराब मार्का ऊना नम्बर न.1 बरामद की गई । आरोपी ने अपना नाम सलेन्द्र कुमार सपुत्र प्रेम चन्द गांव छात्र डाकघऱ भद्रवाड तहसील सरकाघाट जिला मण्डी उम्र 30 साल बतलाया ।आरोपी के विरुद्व अभियोग अधीन धारा 39(1)(a) हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत थाना कर लिया गया है । अभियोग में आगामी तफतीश जारी है ।
TRAFFIC ADVISORY
मंडी तथा पंडोह के बीच चारमील से लेकर सातमील तक फोरलेन के लिए हो रही पहाड़ों की कटिंग हेतु रोजाना आधी रात को 12:30 से 3:30 बजे तक ट्रैफिक रोका जा रहा है लेकिन आज रविवार के दिन टूरिस्ट वाहनों तथा वोल्वो बसों के भारी संख्या को देखते हुए आज दिनांक 28 तथा 29 मई की मध्य रात्रि को यह जाम 12:30 a.m. से 2:30 a.m. तक केवल दो घंटे का होगा।
इन 2 घंटों के दौरान मंडी से कुल्लू जाने वाले हल्के वाहन मंडी से बाया कटौला जा सकते हैं तथा कुल्लू से आने वाले हल्के वाहन पंडोह से गोहर/ चैल चौक होते हुए निकल सकते हैं। मंडी से 12:00 बजे के बाद निकलने वाली वाली वोल्वो बसों से गुजारिश है कि 12:20 a.m. से पहले सातमील को क्रॉस कर लें।
-मंडी पुलिस
CRIME REPORT
एन.डी.पी.एस. अधिनियम से सम्बन्धित मामला
- दिनांक 70/23 दिनांक 25.05.2023 को पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में एन.डी.पी.एस. अधिनियम से सम्बन्धित से मामला दर्ज किया है। निरीक्षक ईन्द्र सिंह प्रभारी ए.एन.टी.एफ. कुल्लू दिनांक 24.05.2023 को मुकाम सिरारी में मौजूद थे तो पैदल जा रहे दो व्यक्तियों (1) काहन सिंह सपुत्र स्व. श्री अमर सिंह निवासी गरौण डाकघऱ गुम्मा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि.प्र. व उम्र 35 साल (2) नागेन्द्र सपुत्र श्री सुखदेव निवासी छपरोट डाकघऱ बस्सी तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि.प्र. 22 साल के कब्जा से 1किलो188 ग्रांम चरस बरामद की। आरोपियों के विरुद्व अभियोग अधीन धारा 20,29 एन.डी.पी.एस.अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत करके उपरोक्त अभियोग में गिरफतार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है
CRIME REPORT
एन.डी.पी.एस. अधिनियम से सम्बन्धित मामले
- दिनांक 19.05.2023 को पुलिस थाना सदर में एन.डी.पी.एस. अधिनियम से सम्बन्धित मामला पंजीकृत थाना किया गया । दिनांक 19.05.2023 को विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी की टीम नाकाबन्दी पर एन.एच-21 (सिल्ला किप्पड) के पास मौजूद थी तो समय करीब 1.30 बजे दिन बस न. HP33E-1559 रुट(कुल्लू से मण्डी) की तलाशी के दौरान किरण ठाकुर पत्नी अमर सिंह निवासी गांव खोखरनाला डाकघऱ व तहसील भून्तर जिला कुल्लू (हि.प्र.) के कब्जा से 2.24 किलोग्राम चरस बरामद की । आरोपिया के खिलाफ अभियोग अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम पंजीकृत थाना किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।
- दिनांक 19.05.2023 को पुलिस थाना सदर में एन.डी.पी.एस. अधिनियम से सम्बन्धित मामला पंजीकृत थाना किया गया । दिनांक 19.05.2023 को पुलिस थाना सदर की टीम नाकाबन्दी पर स्थान भ्यूली में मौजूद थी तो एक गुप्त सूचना के आधार पर समय करीब 6.40 बजे शाम कार नम्बर DL11CA7499 जो कि कुल्लू से मण्डी की तरफ आ रही थी , की तलाशी के दौरान कार चालक कुलप्रीत सिंह सपुत्र इन्द्रजीत सिंह 49 बी- फेज-3 अशोक विहार सावन पार्क एक्सटैक्शन अशोक विहार नार्थ बैस्ट दिल्ली उम्र 26 वर्ष तथा मोहित अब्रोल सपुत्र तिलक राज निवासी बी-1/83 फेज-4 अशोक विहार नार्थ बैस्ट दिल्ली-110052 व उम्र 26 वर्ष के कब्जा से 200 ग्रांम चरस बरामद की ।आरोपियों के खिलाफ अभियोग अधीन धारा 20,29 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत थाना किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।
उद्वघोषित अपराधी की गिरफ्तारी के मामले
- दिनांक 19.05.2023 को पुलि थाना सरकाघाट की टीम ने एक उद्घोषित अपराधी को पकडने में सफलता हासिल करी । दिनांक 19.05.2023 पुलिस थाना सरकाघाट की टीम को को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि उदघोषित अपराधी लुदर पुत्र श्री रोठल निवासी गांव खरोह डा0 सधोट तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0 प्र0 अपने दामाद के घर जुकैण आया है । इसी सूचना के आधार पर पुलिस थाना सरकाघाट की टीम ने उपरोक्त उदघोषित अपराधी को समय करीब 10.30 बजे सुबह स्थान जुकैण से गिरफ्तार किया जो कि अभियोग संख्या 96/16 दिनांक 07.04.2016 अधीन धारा 377 भा.द.स. में वांछित था तथा जिसे माननीय अदालत LD ACJM कोर्ट न.1 सरकाघाट द्वारा दिनांक 12.05.2023 को उद्घोषित अपराधी करार दिया गया था । आरोपी के विरुद् अभियोग अधीन धारा 174(A) भा.द.स. के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियोग में अन्वेषण जारी है ।
- दिनांक 19.05.2023 को PO सैल मण्डी की टीम ने एक उद्वघोषित अपराधी को गिरफतार करने में सफलता हासिल करी है । दिनांक 19.05.2023 को एक गुप्त सूचना के आधार पर पी.ओ. सैल की टीम ने कार्यवाही करते हुये उद्वघोषित अपराधी विवेक शर्मा सपुत्र श्री कश्मीर सिंह निवासी कुठलेहर डाकघऱ ब्राडता तहसील सरकाघाट जिला मण्डी को समय करीब 11.50 बजे दिन ढालपुर कुल्लू से गिरफतार किया । जो अभियोग संख्या 153/18 दिनांक 28.06.2018 अधीन धारा 174(A) भा.द.स. पुलिस थाना सरकाघाट मे वांछित था तथा जिसे माननीय अदालत Ld ACJM-1 सरकाघाट द्वारा दिनांक 27-03-23 को उदघोषित अपराधी घोषित करार दिया गया था । आरोपी के विरुद्व अभियोग अधीन धारा 174( A) भा.द.स. में मामला पंजीकृत किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।
आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित मामला
- दिनांक 19.05.2023 को पुलिस थाना जोगिन्द्र नगर में आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित मामला दर्ज किया गया । दिनांक 19.05.2023 को पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर की टीम ने एक सूचना के आधार पर शशि कुमार सपुत्र श्री नेक राम निवासी जलपेहड तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि.प्र. की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 09 बोतल देसी शराब बरामद की ।आरोपी के विरुद्व अभियोग अधीन धारा 39 (1)(a) आबकारी अधिनियम पंजीकृत थाना किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।