CRIME REPORT

आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित मामला

  1. दिनांक 08.06.2023 को पुलिस थाना बल्ह में आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित मामला दर्ज किया गया । दिनांक 08.06.2023 को पुलिस थाना बल्ह की टीम कलखर की तरफ गस्त पर थी तो गुप्त सूचना के आधार पर जगदीश कुमार सपुत्र श्री जोध सिंह निवासी दरव्यास डाकघऱ थिनागलू तहसील बल्ह जिला मण्डी के घर की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 02 लीटर अबैध शराब बरामद की।आरोपी के विरुद्व अभियोग अधीन धारा  आबकारी अधिनियम 39 (1)(a) के अन्तर्गत पंजीकृत करके ।अभियोग में आगामी तफतीश जारी है ।

एन.डी.पी.एस. अधिनियम से सम्बन्धित मामला

  •  दिनांक 8.06.2023 को पुलिस थाना सरकाघाट में एन.डी.पी.एस. अधिनियम से सम्बन्धित मामला दर्ज किया गया। दिनांक 8.06.2023 को विशेष अन्वेषण इकाई सरकाघाट की टीम अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मौहीं नामक स्थान पर मौजूद थी तो अभिषेक शर्मा  सुपुत्र प्रेम चन्द  निवासी विंडला डाकघर खड्ड बाजार (नगरोटा गाजियाँ) तहसील भोरन्ज जिला हमीरपुर व उम्र 24 साल की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 0.57 ग्रांम हैरोइन बरामद की । आरोपी के विरुद्व अभियोग अधीन धारा 21 एन.डी.पी.एस. अधिनिमय  पंजीकृत थाना कर लिया गया है ।  अभियोग में आगामी तफतीश जारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *