एन.डी.पी.एस. अधिनियम से सम्बन्धित मामला
- दिनांक 70/23 दिनांक 25.05.2023 को पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में एन.डी.पी.एस. अधिनियम से सम्बन्धित से मामला दर्ज किया है। निरीक्षक ईन्द्र सिंह प्रभारी ए.एन.टी.एफ. कुल्लू दिनांक 24.05.2023 को मुकाम सिरारी में मौजूद थे तो पैदल जा रहे दो व्यक्तियों (1) काहन सिंह सपुत्र स्व. श्री अमर सिंह निवासी गरौण डाकघऱ गुम्मा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि.प्र. व उम्र 35 साल (2) नागेन्द्र सपुत्र श्री सुखदेव निवासी छपरोट डाकघऱ बस्सी तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि.प्र. 22 साल के कब्जा से 1किलो188 ग्रांम चरस बरामद की। आरोपियों के विरुद्व अभियोग अधीन धारा 20,29 एन.डी.पी.एस.अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत करके उपरोक्त अभियोग में गिरफतार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है