CRIME REPORT

एन.डी.पी.एस. अधिनियम से सम्बन्धित मामले

  1. दिनांक 19.05.2023 को पुलिस थाना सदर में एन.डी.पी.एस. अधिनियम से सम्बन्धित मामला पंजीकृत थाना किया गया । दिनांक 19.05.2023 को विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी की टीम नाकाबन्दी पर एन.एच-21 (सिल्ला किप्पड) के पास मौजूद थी तो  समय करीब 1.30 बजे दिन बस न. HP33E-1559 रुट(कुल्लू से मण्डी) की तलाशी के दौरान किरण ठाकुर पत्नी अमर सिंह निवासी गांव खोखरनाला डाकघऱ व तहसील भून्तर जिला कुल्लू (हि.प्र.) के कब्जा से 2.24 किलोग्राम चरस बरामद की । आरोपिया के खिलाफ अभियोग अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम  पंजीकृत थाना किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।
  • दिनांक 19.05.2023 को पुलिस थाना सदर में एन.डी.पी.एस. अधिनियम से सम्बन्धित मामला पंजीकृत थाना किया गया । दिनांक  19.05.2023 को पुलिस थाना सदर की टीम नाकाबन्दी पर स्थान भ्यूली में मौजूद थी तो एक गुप्त सूचना के आधार पर समय करीब 6.40 बजे शाम कार नम्बर  DL11CA7499 जो कि कुल्लू से मण्डी की तरफ आ रही थी , की तलाशी के दौरान कार चालक कुलप्रीत सिंह सपुत्र  इन्द्रजीत सिंह 49  बी- फेज-3 अशोक विहार सावन पार्क एक्सटैक्शन अशोक विहार नार्थ बैस्ट दिल्ली उम्र 26 वर्ष तथा मोहित अब्रोल सपुत्र तिलक राज निवासी  बी-1/83 फेज-4 अशोक विहार नार्थ बैस्ट दिल्ली-110052  व उम्र 26 वर्ष के कब्जा से 200 ग्रांम चरस बरामद की ।आरोपियों के खिलाफ अभियोग अधीन धारा 20,29 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत थाना किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।

उद्वघोषित अपराधी की गिरफ्तारी के मामले

  1. दिनांक 19.05.2023 को पुलि थाना सरकाघाट की टीम ने एक उद्घोषित अपराधी को पकडने में सफलता हासिल करी । दिनांक 19.05.2023 पुलिस थाना सरकाघाट की टीम को को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि उदघोषित अपराधी लुदर  पुत्र  श्री रोठल निवासी गांव खरोह  डा0 सधोट  तहसील सरकाघाट  जिला मण्डी हि0 प्र0 अपने दामाद के घर जुकैण आया है । इसी सूचना के आधार पर पुलिस थाना सरकाघाट की टीम ने उपरोक्त उदघोषित अपराधी  को समय करीब 10.30 बजे सुबह स्थान जुकैण से गिरफ्तार किया जो कि अभियोग संख्या 96/16  दिनांक 07.04.2016 अधीन धारा 377 भा.द.स. में वांछित था तथा जिसे माननीय अदालत  LD ACJM कोर्ट न.1 सरकाघाट द्वारा  दिनांक 12.05.2023 को उद्घोषित अपराधी करार दिया गया था । आरोपी के विरुद् अभियोग अधीन धारा 174(A) भा.द.स. के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियोग में अन्वेषण जारी है ।    
  1. दिनांक 19.05.2023 को  PO सैल मण्डी की टीम ने एक उद्वघोषित अपराधी को गिरफतार करने में सफलता हासिल करी है । दिनांक 19.05.2023 को एक गुप्त सूचना के आधार पर पी.ओ. सैल की टीम ने कार्यवाही करते हुये  उद्वघोषित अपराधी विवेक शर्मा सपुत्र श्री कश्मीर सिंह निवासी कुठलेहर डाकघऱ ब्राडता तहसील  सरकाघाट जिला मण्डी को  समय करीब 11.50 बजे दिन ढालपुर कुल्लू से गिरफतार किया । जो  अभियोग संख्या 153/18 दिनांक 28.06.2018  अधीन धारा 174(A) भा.द.स.  पुलिस थाना सरकाघाट मे वांछित था तथा जिसे माननीय अदालत Ld ACJM-1 सरकाघाट द्वारा दिनांक 27-03-23 को उदघोषित अपराधी घोषित करार दिया गया था । आरोपी के विरुद्व अभियोग अधीन धारा 174( A)  भा.द.स. में मामला पंजीकृत किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।   

आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित मामला

  1. दिनांक 19.05.2023 को पुलिस थाना जोगिन्द्र नगर  में आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित मामला दर्ज किया गया ।  दिनांक 19.05.2023 को पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर की टीम ने एक सूचना के आधार पर  शशि कुमार सपुत्र श्री नेक राम निवासी जलपेहड तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि.प्र. की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 09 बोतल  देसी शराब बरामद की ।आरोपी के विरुद्व अभियोग अधीन धारा 39 (1)(a) आबकारी अधिनियम पंजीकृत थाना किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *