Crime Report on 06 May

रास्ता रोककर मारपीट व गाली-गलौच के मामले :-

  1. अभियोग संख्या 101/18 दिनांक 05.05.2018 अधीन धारा 341,323,504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह  में शिकायतकर्ता श्री बालक राम सपुत्र श्री हेत राम निवासी गाँव बलवाणी,  डाकघर गलमा तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक  05.2018 को  समय करीब 9:45  बजे  रात  मुकाम बलवाणी में हेम राज, देश राज और बिट्टु ने शिकायतकर्ता व उसके बेटे का रास्ता रोकर मारपीट व गाली-गलौच की । मु.आ. जमालदीन   अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस  मामले का अन्वेषण कर रहे है।
  2. अभियोग संख्या 102/18 दिनांक 06.05.2018 अधीन धारा 341,323,504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह  में शिकायतकर्ता श्री हेम राज सपुत्र श्री कृष्ण चन्द निवासी गाँव बलवाणी,  डाकघर गलमा तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक  05.2018 को  समय करीब 9:30  बजे  रात  मुकाम बलवाणी में बन्टी, बालक राम व उसकी पत्नी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोकर मारपीट व गाली-गलौच की । स.उ.नि. बालक राम   अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस  मामले का अन्वेषण कर रहे है।

शादी की नियत से भगा ले जाने का मामला :-

अभियोग संख्या 26/18 दिनांक 06.05.2018 अधीन धारा 363,366 भा0द0स0 पुलिस थाना महिला मण्डी  में  एक महिला की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक  04.05.2018 को उसके    चाचा जी की बड़ी बेटी अपने घर से समय करीब 10 बजे मण्डी सिक्योरिटी गार्ड की ट्रेनिंग हेतु आई थी परन्तु घर वापिस न आई है ।  शिकायतकर्ता द्वारा गुमशुदा की तलाश अपने तौर पर रिस्तेदारी  में कि गई लेकिन उसका कोई पता न चला । गुमशुदा लडकी  अपने साथ जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल प्रमाण पत्र साथ ले गई है । शिकायतकर्ता को शक है कि कोई नामालूम व्यक्ति शादी करने की नियत से उसे भगा कर ले गया है । स.उ.नि. दिनेश कुमार  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना महिला इस  मामले का अन्वेषण कर रहे है ।

        सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या न0 101/18 दिनांक 06.05.2018 अधीन धारा 279, 337 , भा0द0स0 पुलिस थाना             सुन्दरनगर  जिला मण्डी में  श्री राजेन्द्र कुमार सुपुत्र स्व. श्री  राम प्रकाश निवासी गाँव रानीबाईं,           डाकघर गुटकर, तहसील सदर, जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक           06.05.2018 समय             करीब 6:15 बजे प्रात: कार न0 एच0पी0 82- 0152 का चालक  तेज़ रफ़तारी से     मण्डी की तरफ से आया व     एक ट्रक नं. एच.पी.72-0439  को टक्कर मार दी,  जिससे एक व्यक्ति            घायल हो गया है । मु.आ. विरेन्द्र कुमार       अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस मामले का           अन्वेषण कर रहे हैं ।

          चालान

                      मण्डी पुलिस के पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 150 चालान किये तथा                           उल्लघंनकर्ताओं से 25,400/- रूपये जुर्माना वसूल किया, कोटपा अधिनियम के तहत 11 चालान                         व 1100/- रूपये जुर्माना व खनन अधिनियम के तहत 2 चालान व 11,600/- रुपये वसूल किया                     गया है ।

Crime Report on 05 May

सड़क हादसे का मामला

  1. अभियोग संख्या न0 93/18 दिनांक 04.05.18 अधीन धारा 279,304 (ए) भा0द0स0  पुलिस थाना सरकाघाट , जिला मण्डी (हि0 प्र0) में शिकायतकर्ता श्री राकेश कुमार सुपुत्र श्री ज्ञान चन्द  निवासी गाँव परसदा, डाकघर रोपडी, जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04.05.2018 जब वह मुकाम परसदा में उपस्थित था तो एक मोटर साईकिल सवार राजेन्द्र  पाल उर्फ काला सपुत्र नानक चन्द निवासी गाँव चैल, डाकघर रोपडी, जिला मण्डी जो मोटरसाईकिल  नं. एच0 पी0 22- ए-5103 चला रहा था ने मोटरसाईकिल से नियन्त्रण खो दिया व निचे गिर गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई ।  स.उ.नि. राज कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
  2. अभियोग संख्या न0 75/18 दिनांक 05.05.18 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0  पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0 प्र0) में शिकायतकर्ता श्री बन्शी लाल सुपुत्र स्वर्गीय श्री  राधा कृष्ण मकान नं0 147/11 पुराना बाजार सुन्दरनगर, जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04.05.2018 समय करीब 9.40 बजे रात जब वह अपनी गाडी से घर जा रहा था तो नरेश चौक के पास एक मोटरसाईकिल  नं. एच0 पी0 31-8037  सवार तेज गति से आया व उसी समय  बोल्वो बस नं0  यु0पी078 डी0एन0 -2842  कि तेज रफ्तारी  से आई और  उपरोरक्त मोटरसाईकिल  सवार को टक्कर मार दी जिस  कारण दो व्यक्तियों को चोटें आई हैं । मु0 आ0 विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का का अन्वेषण कर रहे है ।

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या न0 52/18 दिनांक 04.05.18 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम           पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में  स0उ0नि0 रमेश चन्द प्रभारी पुलिस चौकी  टिहरा के रुक्का      पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक  04.05.18 को समय करीब 6.30 बजे जब वह अन्य   पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम तासली नाला के पास मौजूद था तो  रुप लाल सुपुत्र       भादु चशवाल डाकघर घरबासडा तहसील टिहरा जिला मण्डी के कब्जा से  12 बोतल देशी    शराब बरामद की । स0उ0नि0 रमेश चन्द प्रभारी पुलिस चौकी  टिहरा मामले  का अन्वेषण कर          रहे हैं ।

 

मारपीट, गाली गलौच तथा जान से मारने की धमकी का मामला –

अभियोग संख्या 43/18 दिनांक 04-05-18 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0 द0 सं0   के तहत पुलिस थाना गोहर में शिकायतकर्ता  श्रीमती राज कुमारी पत्नी श्री मान सिंह  निवासी   रकानी, डाकघर सेगली,  तहसील च्चयोट, जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि        दिनांकर 04.05.2018 को समय करीब 07.30 बजे प्रात: देवी सिंह सपुत्र श्री दीपक सिंह    निवासी रकानी, डाकघर सेगली,  तहसील च्चयोट, जिला मण्डी ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट, गाली गलौच तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 विनोद कुमार नं. 915         अन्वेष्णाधिकारी थाना गोहर  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

चालान-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 223 चालान व 33,400/- रूपये जुर्माना वसुल किये तथा कोटपा अधिनियम के तहत  05 चालान व 500/- जुर्माना वसुल किये तथा खनन अधिनियम के तहत 05 चालान व 5200/- रूपये जुर्माना वसुल किये गये है ।

 

Crime Report on 04 May

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 99/18 दिनांक 03.05.018 अधीन धारा  39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम  पुलिस थाना बल्ह  जिला मण्डी में स0उ0नि0/प्रभारी पुलिस चौकी गागल राज कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 03.05.2018 समय करीब 6:50 बजे शाम को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित मुकाम भडयाल बाजार में मौजूद था तो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि हेम राज सुपुत्र श्री प्रेम सिंह निवासी गाँव खाँदला, डाकघर कुम्मी, तहसील बल्ह,  जिला मण्डी अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है की दुकान से दौराने चैकिंग  400 मि.ली. अवैध शराब बरामद की गई । स0उ0नि0/प्रभारी पुलिस चौकी गागल राज कुमार अन्वेष्णाधिकारी मामले का अन्वेष्ण कर रहे हैं ।

लोक जल स्त्रोत का जल खराब करने का मामला

अभियोग संख्या  35/18 दिनांक 03.05.2018 अधीन धारा 328, 277 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली में  शिकायतकर्ता श्री  दिक्षाँत सहायक अभियन्ता आई.पी.एच. उप –मण्डल बागाचनोगी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03.05.2018 को उसके  बेलदार द्वारा उसे फोन द्वारा सूचित कि कोई अज्ञात पदार्थ पानी के स्टोरेज टैंक में डाला है जिससे गन्ध आ रही है । स.उ.नि. मोहन जोशी अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

रास्ता रोकर मारपीट व,गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी का मामला :-

  1. अभियोग संख्या 100/18 दिनांक 04.05.2018 अधीन धारा 324 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह  में शिकायतकर्ता श्रीमती आशा देवी पत्नी श्री हेम चन्द निवासी दौंहदी, डाकघर नागचला तहसीस बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता के एक बेटा सचिन  व एक बेटी निशी है  दिनांक  05.2018 को  समय करीब 7:30 बजे  शाम इसका बेटा निशा के घर गया था । रात 11:25 बजे उसे सचिन ने फोन किया कि निशा के पति बलबीर कुमार ने उसे शीशे से मारा है  । मु.आ. नेक राम  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस  मामले का अन्वेषण कर रहे है ।

 

  1. अभियोग संख्या 51/18 दिनांक 03.05.2018 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर में  शिकायतकर्ता श्रीमती किरणा कुमारी पत्नी श्री विशाल कुमार गाँव व डाकघर बसंतपुर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक  05.2018 को  समय करीब 4:00 बजे  शाम जब वह चचरे भाई के साथ अपने मायके गाँव जधीयार  जा रही थी तो तो उसका पति बहाँ पर आया व उनका रास्ता रोककर उनसे मारपीट व गाली-गलौच करने लगा । स.उ.नि./प्रभारी पुलिस चौकी टिहरा  रमेश चन्द अन्वेषणाधिकारी इस  मामले का अन्वेषण कर रहे है।

सड़क दुर्घटना का मामला

          अभियोग संख्या न0 74/18 दिनांक 04.05.2018 अधीन धारा 279, 337 , 304 (ए) भा0द0स0 पुलिस           थाना वी.एस.एल.कलौनी  जिला मण्डी में  श्री यशपाल सुपुत्र श्री  ताराचंद गांव शनेरी, डाकघर शिंगला           तहसील रामपुर, जिला शिमला की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 04.05.2018 समय           करीब 8:15 बजे प्रात: जब यह बैजनाथ से रामपुर अपनी आल्टो कार न0 एच0पी0- 06-ए-7010 से    जा रहा था व कार को इसका बेटा अविनाश चला रहा था तो कुपडीधार (चौकी ) नामक स्थान पर इसके   बेटे ने कार से नियंत्रण खो दिया व कार गिर गई जिससे दो व्यक्ति घायल व एक औरत की मृत्यु हो गई है ।          मु.आ. प्रेम लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  स.उ.नि./प्रभारी      पुलिस चौकी    निहरी पुष्प देव शर्मा अन्वेषणाधिकारी इस  मामले का अन्वेषण कर रहे है ।

समागम:-

          दिनाँक 05/06.05.2018 को पड्डल मैदान में कुमार स्वामी जी का समागम होने के कारण जिम खाना क्लब, पड्डल मुहाल्ला व जगरनाथ मन्दिर के लोग इस मार्ग में प्रवेश हेतु अपनी गाडी में आवश्य                कागजात (address proof ) साथ रखें ।

चालान

           मण्डी पुलिस के पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 250 चालान किये           तथाउल्लघंनकर्ताओं से 27,500/- रूपये जुर्माना वसूल किया, कोटपा अधिनियम के तहत 12 चालान व           1200/- रूपये जुर्माना व खनन अधिनियम के तहत 2 चालान व 400/- रुपये वसूल किया गया है ।

Crime Report on 3 May

आबकारी अधिनियम का मामला

  1. अभियोग संख्या न0 79/18 दिनांक 05.018 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम  पुलिस थाना करसोग  जिला मण्डी में स0उ0नि0 / प्रभारी पुलिस चौकी पाँगणा बलबीर सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 03.05.2018 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित गश्त पर मुकाम पाँगणा बाजार में मौजूद था तो दिवान चन्द सुपुत्र श्री राम बहादुर निवासी पाँगणा तहसील करसोग जिला मण्डी जो बस स्टैंड पाँगणा की तरफ ले आ रहा था के कब्जे से  12 बोतलें देशी शराब बरामद की गई । स0उ0नि0 बलबीर सिंह प्रभारी पुलिस चौकी पाँगणा मामले का अन्वेष्ण कर रहे हैं ।

 

  1. अभियोग संख्या न0 34/18 दिनांक 05.018 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आवकारी अधिनियम  पुलिस थाना जंजैहली  जिला मण्डी में स0 उ0 नि0 मोहन जोशी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 02.05.2018 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित गश्त पर मुकाम मझखल में मौजूद थे तो गुप्त सूचना के आधार पर रुप सिंह सुपुत्र श्री देवी राम निवासी तौनत,डाकघर जरोल, तहसील थुनाग , जिला मण्डी जो कि अवैध शराब बेचने का कारोबार करता है की दुकान से  दौराने  चैकिंग 10 बोतलें देशी शराब बरामद की गई । स0 उ0 नि0 मोहन जोशी अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली   मामले का अन्वेष्ण कर रहे हैं ।

गृहअतिचार, मारपीट, गाली गलौच  का मामला :-

अभियोग संख्या 50/18 दिनांक 03.05.2018 अधीन धारा 451, 323, 504 भा0द0स0 पुलिस थाना           धर्मपुर  में  शिकायतकर्ता श्रीमती रेखा देवी पत्नी श्री विनोद कुमार निवासी बालू , डाकघर व तहसील           संधोल,जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक  02.05.2018 को  समय करीब 10 बजे रात शिकायतकर्ता का जेठ उसके घर के अन्दर आया व इसके साथ गाली-गलौच व मारपीट          की ।  मु.आ. अश्वनी कुमार नं.76 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी संधोल  मामले का अन्वेषण कर रहे       है ।

विधिविरुद्ध जमाव का मामला

अभियोग संख्या 132/18 दिनांक 03.05.2018 अधीन धारा 143 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर में मु.   आ. संजीव कुमार नं. 886 के व्यान पर पंजीकृत थाना हुआ है की दिनाँक 02.05.2018 को वह     आरक्षी रविकान्त नं0 499  के साथ कानून व्यवस्था डियूटी उपस्थित था तो दीपक शर्मा, चम्पा      ठाकुर, अलकन्दा हाण्डा , चन्द्रशेखर व अन्य लोगों द्वारा साँई स्वीट दुकान  के पास बल पूर्वक बिना      अनुमति के एकत्रित हुए व पुतला जलाकर सरकार, पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारे लगाने शुरु         कर दिये । उ.नि रमेश चन्द प्रभारी पुलिस चौकी शहर मामले का         अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

           मण्डी पुलिस के पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 211 चालान किये तथा   उल्लघंनकर्ताओं  से 30,600/- रूपये जुर्माना वसूल किया, कोटपा अधिनियम के तहत 7 चालान     व 700/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया है ।

 

CRIME REPORT ON 02 MAY

 

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 51/18 दिनांक 01.05.2018 अधीन धारा  18-61-85 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम  पुलिस थाना पधर जिला मण्डी प्रभारी थाना उ0 नि0 पृथी सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक  01.05.2018   समय करीब 9 बजे प्रातः जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित व कथोग गाँव के श्री कमर सिहं और हिरदा राम के साथ  मुकाम  कथोग के पास मौजूद थे तो  पाया की भाग सिहं सपुत्र श्री नानक , रती राम सपुत्र श्री बरास्तु राम व सौजू राम के खेतों में अफीम के 2000 अवैध पौधे पाये गये । उ0नि0/प्रभारी थाना पधर पृथी सिंह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 आबकारी अधिनियम का मामला

  1. अभियोग संख्या न0 73/18 दिनांक 02.05.018 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आवकारी अधिनियम पुलिस थाना वी.एस.एल. कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 दलजीत सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02.05.2018 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित गश्त पर मुकाम अप्पर वैहली मौजूद था तो महेन्द्र सिंह सुपुत्र श्री उतम चन्द निवासी अप्पर जिला मण्डी के मकान से 194 बोतलें देशी शराब व 46 बोतले अग्रेजी शराब बरामद की गई । स0उ0नि0 दलजीत सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना वी.एस.एल. कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेष्ण कर रहे हैं ।
  2.  
  3. अभियोग संख्या न0 98/18 दिनांक 02.05.018 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आवकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में उ0 नि0 नोक राम के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02.05.2018 को जब यह विशेष अन्वेषण ईकाई मण्डी व अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित गश्त पर तो गुप्त सूचना के आधार पर चेत राम सुपुत्र श्री हुकम चन्द निवासी मदोग डाकघर सुराह, तहसील बल्ह जिला मण्डी जो कि अवैध शराब बेचने का कारोबार करता है के मकान से दौराने चैकिंग 132 बोतलें देशी शराब व 36 बोतले अग्रेजी शराब बरामद की गई । उ0नि0 नोक राम अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह   मामले का अन्वेष्ण कर रहे हैं ।

सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या न0 52/18 दिनांक 02.05.2018 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में  श्री राज कुमार सुपुत्र श्री  दुर्गादास गांव चीढ,  डाकघर ग्यूण, तहसील धर्मपुर, जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 01.05.2018 को जब यह अपनी मोटरसाईकल न0 एच0पी0 68-1153 से जा रहा था तो झीडी में एक कार न0 एच0 पी0 49 -1114 जिसे नारायण सिहं सपुत्र श्री हरी सिहं निवासी घसीडी, डाकघर बचौट, तहसील बंजार चला रहा था, तेज रफ्तारी से आई और  शिकायतकर्ता के  मोटरसाईकल को टक्कर मारी । मु0आ0 प्रेम लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 रास्ता रोककर मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने का मामला :-

अभियोग संख्या 97/18 दिनांक 02.05.2018 अधीन धारा 341, 323, 504 ,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह  में  शिकायतकर्ता श्री राकेश कुमार सुपुत्र  श्री  चन्द्रमणी निवासी ट्रोह , त0 बल्ह,जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक  01.05.2018 को  समय करीब 9 बजे रात जब वह नेरचौक से अपने गाँव ट्रोह जा रहा  था तो  रती के पास अमित कुमार निवासी पैड़ी और मिन्टू निवासी नेर ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ गाली-गलौच व मारपीट की ।    मु.आ. रुप लाल नं.56 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह  मामले का अन्वेषण कर रहे है।

अपराधिक अतिचार व रिष्टी का मामला

अभियोग संख्या  100/18 दिनांक 02.05.2018 अधीन धारा 447, 427, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर में  शिकायतकर्ता श्री मति मीरा देवी पत्नी श्री सुभाष चन्द निवासी पुँघ, तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01.05.2018 को श्याम लाल व उसके परिवार के सदस्य उसके आँगन में आये व आँगन में लगी दिवार को तोड़ दिया ।  उ.नि. प्रकाश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

सार्वजनिक स्थान पर अवरोध का मामला

अभियोग संख्या 42/18 दिनांक 01.05.2018 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर  में स.उ.नि नारायण लाल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ है की डोला राम सपुत्र श्री कर्म सिंह गांव व डाकघर जाच, तहसील चच्योट, जिला मण्डी ने बजरी व रेत सड़क पर फैला रखा है जिससे आम जन को बाधा उत्पन्न हो रही है । स.उ.नि नारायण लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

 मण्डी पुलिस के पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 224 चालान किये तथाउल्लघंनकर्ताओं से 54,510/- रूपये जुर्माना वसूल किया, कोटपा अधिनियम के तहत 11 चालान व 1100/- रूपये जुर्माना व खनन अधिनियम के तहत 5 चालान व 17,600/- रुपये वसूल किया गया है ।

 

                                                                                                

Crime Report on 1st May

  रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

अभियोग संख्या न0 48/18 दिनांक 30/04/18 अधीन धारा 341,323,504, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना  धर्मपुर जिला मण्डी में  श्री मति सबनम खातुमा पत्नी श्री माजिद खान गांव भड़ियार डाकघर ब्रांग तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि0 प्र0 की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 29.04.18 को समय करीब 9.45 बजे शाम प्रभी बीबी व शारदा बीबी ने उसका रास्ता रोकरप उसके साथ मारपीट करी ।  स0उ0नि0 गुलशन कुमार अन्वेषाधिकारी पुलिस थाना  धर्मपुर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

अभियोग संख्या न0 49/18 दिनांक 30/04/18 अधीन धारा 341,323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना  धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री  सोहन सिंह सुपुत्र भगत राम  गांव रिछली डाकघर धवाली तहसील धर्मपुर जिला मण्डी (हि0 प्र0) की शिकायत  पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक  30.04.18 को समय करीब 6 बजे शाम भागीरथ सुपुत्र श्री जय सिंह गांव रिछली डाकघर धवाली तहसील धर्मपुर जिला मण्डी  ने उसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट करी । स0उ0नि0 गुलशन कुमार अन्वेषाधिकारी पुलिस थाना  धर्मपुर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

अभियोग संख्या न0 95/18 दिनांक  01.05.18 अधीन धारा 341,323,504,  भा0द0स0 पुलिस थाना  बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री हरि सिंह सुपुत्र लच्छु राम  गांव  व डाकघर सरकोहा तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0 प्र0) की शिकायत  पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक  30.04.18 को समय करीब 9 बजे रात दिनेश कुमार  सुपुत्र पोशु राम ने उसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट करी । स0उ0नि0  राजकुमार प्रभारी  पुलिस पुलिस चौकी  गागल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या न0 99/18 दिनांक 30/04/18 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना   सुन्दरनगर जिला मण्डी में मु0 आ0 विरेन्द्र कुमार न0 892 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना  सुन्दरनगर  के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 30.04.18 को  अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित   गश्त पर  मुकाम पुंग  में  मौजूद था तो गुप्त सूचना  प्राप्त हुई कि इन्द्र सिंह सुपुत्र श्री गरजा राम गांव धवाली डाकघर चुरड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0 प्र0) अबैध शराब बेचने का धन्धा करता है  जिससे  दौराने  चैकिंग 144 बोतल देशी शराब बरामद की । मु0 आ0 विरेन्द्र कुमार न0 892 अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहै हैं ।

अभियोग संख्या न0 91/18 दिनांक 01.05.18अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना  सरकाघाट  जिला मण्डी में स0उ0नि0 रविन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना  सरकाघाट  के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 30.04.18 को  अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित   गश्त पर  मुकाम चौक में  मौजूद था तो गुप्त सूचना  प्राप्त हुई कि अंमृता देवी पत्नी देशराज  गांव चौक डाकघर  देवब्राड़ता जिला मण्डी (हि0 प्र0) अबैध शराब बेचने का धन्धा करती  है  जिसकी दुकान पर  दौराने  चैकिंग 04 बोतल देशी शराब बरामद की । स0उ0नि0 रविन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना  सरकाघाट  मामले का अन्वेषण कर रहै हैं ।

अपहरण का मामला

अभियोग संख्या न0  32/18 दिनांक 30/04/18 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पुलिस थाना जन्जैहली  मे एक  शिकायतकर्ता  निवासी काण्डीधार जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि  दिनांक 29.04.18 को वह और उसकी पत्नी गांव कांव  एक समारोह को गये हुये थे। जब वह वापिस घर आये तो उनकी बेटी घर पर मौजूद न थी। उन्होने इसकी काफी तलाश की । उन्हे सन्देह है कि  चुन्नी लाल  सुपुत्र  केशव राम गांव नारोल डाकघर कांव तहसील करसोग जिला मण्डी ने उनकी बेटी का अपहरण कर लिया है । स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना जन्जैहली  मामले का अन्वेषण कर रहै हैं ।

अभियोग संख्या न0 90/18 दिनांक 01/05/18 अधीन धारा 363, 366 भा0द0स0  पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी  में एक शिकायतकर्ता  निवासी गांव रसेहड़ की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ  है कि  दिनांक 30.04.18 को उसकी बेटी का सोमदत  सुपुत्र बाली राम गांव खालतु ने  अपहरण कर लिया है । उ0नि0  नरेन्द्र कुमार  अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

महिला के प्रति क्रुरता का मामला

अभियोग संख्या न0 92/18 दिनांक 01/05/18 अधीन धारा  498(ए) , 323,34 भा0द0स0  पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी  में एक शिकायतकर्ता  श्री  मति आसमीन पत्नी श्री राजपाल गांव जंजैहल डाकघर रोपडी तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि शिकायतकर्ता  के पति ने  शादी के एक महीने बाद उसे शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडित करना शुरु कर दिया । दिनांक 30.04.18 को इसके पति ने इसे तीन बार तलाक कहा। स0 उ0नि0  राज कुमार  अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं .

अनाधिकृत गृह-प्रवेश का मामला

अभियोग संख्या न0 88/18 दिनांक  30.04.18 अधीन धारा 451, 504, 506  भा0द0स0 पुलिस थाना  सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मति मीना कुमारी पत्नी  स्वर्गीय श्री प्रकाश चन्द गांव व डाकघर बल्द्वाडा जिला मण्डी की शिकायत  पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 29.04.2018 को जब य़ह अपने बेटे के साथ घर पर थी तो सुरेन्द्र कुमार निवासी कसमैला इसके घर में प्रवेश किया व इसको जान से मारने की धमकी दी । उ0नि0 अश्वनी कुमार  प्रभारी  पुलिस चौकी  हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

 

रोड़ हादसे का मामला

अभियोग संख्या न0 89/18 दिनांक  30.04.18 अधीन धारा 279, 337  भा0द0स0 पुलिस थाना  सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता  गज्जन सिह सुपुत्र श्री स्गलिया राम गांव जुकैण डाकघर नवाही त0 सरकाघाट जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब वह चिडरिस्सा से एक समारोह से वापिस गाडी न0 एच0पी- 65-0280 से वापिस आ रहा था जिसमे 10/12 व्यक्ति सवार थे । तो गाडी के ड्राईवर प्रवीण कुमार सुपुत्र श्री जीवन लाल गांव रोपडु ने तेज गति के कारण गाडी के ऊपर से नियन्त्रण खो दिया और गाडी को गिरा दिया । मु0 आ0 कमल कान्त अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

चालान

 मण्डी पुलिस के पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 206 चालान किये तथाउल्लघंनकर्ताओं से 49,100/- रूपये जुर्माना वसूल किया, कोटपा अधिनियम के तहत 2 चालान व 300/- रूपये जुर्माना व खनन अधिनियम के तहत 3 चालान व 600/- रुपये वसूल किया गया है ।

 

CRIME REPORT ON 30 APRIL

                                

 यौन-उत्पीड़न, रास्ता रोककर मारपीट करने व धमकी देने का मामला

अभियोग संख्या न0 86/18 दिनांक 29/04/18 अधीन धारा 341, 354(ए), 323, 504, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी रडू जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 29/04/18 को जब यह थ्रैशर ( गेहुं निकालने की मशीन) से वापिस घर आ रही थी तो  विनोद कुमार सुपुत्र श्री लश्करी राम, अविनाश सुपुत्र विनोद कुमार, शान्ता देवी  ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट करी, विनोद कुमार व अविनाश ने इसके साथ छेडछाड़ करी व जान से मारने की धमकी दी । उ0नि0 नरेन्द्र कुमार  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या न0 87/18 दिनांक 29/04/18 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आवकारी अधिनियम  पुलिस थाना सरकाघाट  जिला मण्डी में स0उ0नि0 राजकुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 29.04.17 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित गश्त पर मुकाम पिंगला पर मौजूद था तो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि प्रताप चन्द सुपुत्र बाटलु राम गांव अम्बी डाकघर पिंगला तहसील सरकाघाट जिला मण्डी अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है जिसकी दुकान से  दौराने  चैकिंग 17 बोतल देशी शराब व 4 बोतल अग्रेजी शराब बरामद की गई । स0उ0नि0 राजकुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट  मामले का अन्वेष्ण कर रहे हैं ।

रोड़ हादसे का मामला

अभियोग संख्या न0 77/18 दिनांक 29/04/18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में  श्री संजय कुमार सुपुत्र श्री  हेम राज गांव भाजरा डाकघर द्रुब्बल तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 29/04/18 को जब यह अपनी स्कुटी न0 एच0पी0 29(बी)-3734 से घर जा रहा था तो भट्ठा नामक स्थान पर एक कार न0 एच0 पी0 01 एम-2019 तेज रफ्तारी से आई और  उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी । स0उ0नि0 कुलदीप कुमार प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

शादी की नियत से भगा ले जाने का मामला

अभियोग संख्या न0 26/18 दिनांक 30/04/18 अधीन धारा 363, 366  भा0द0स0  महिला पुलिस जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि इसकी नाबालिग बेटी दिनांक 21.04.18 को अपनी बड़ी बहन के घर गई थी और दिनांक25.04.18 को  इसकी बहन के पति ने इसे  मण्डी बस स्टैण्ड पर बस में बापिस घर के बिठाया था । बाद में  इसकी बहन को  एक व्यक्ति  युगल किशोर सुपुत्र ब्रस्तु राम  गांव बागा डाकघर बथेरी तहसील पधर जिला मण्डी (हि0 प्र0 ने फोन करके बताया कि मैने शिकायतकर्ता की बेटी से शादी कर ली है । निरीक्षक अति देवी थाना प्रभारी, महिला पुलिस थाना मण्डी  मामले का अन्वेषण कर रही हैं ।

 चोरी का मामला :-

अभियोग संख्या न0 72/18 दिनांक 30/04/18 अधीन धारा 457, 380 भा0द0स0  पुलिस थाना बी0एस0एल0 क्लौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मति अर्चना सेन पत्नी श्री अनिल सेन गांल काण्डा कुफरी डाकघर प्रैस्सी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 28.04.18 को जब यह बगला-नेरचौक सेवानिवृति प्रोग्राम में गये हुये थे  जब दिनांक 29.04.18 को बापिस घर आये तो पाया कि कोई अनजान अपराधी  अलमारियों का ताला तोड़कर  सोने के गहने व दस हजार रुपये की नकद राशी चुरा के ले गया है ।  स0उ0नि0 पुष्प राज प्रभारी पुलिस चौकी निहरी मामले का अन्बेषण कर रहे हैं ।

चालान

 मण्डी पुलिस के पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 160 चालान किये तथाउल्लघंनकर्ताओं से 33,400/- रूपये जुर्माना वसूल कियाकोटपा अधिनियम के तहत 1 चालान व 100/- रूपये जुर्माना व खनन अधिनियम के तहत 2 चालान व 400/- रुपये वसूल किया गया है ।

 

 

 

 

CRIME REPORT ON 29 APRIL

                                         प्रैस विज्ञप्ति दिनांक 29.04.18

यौन-उत्पीड़न व मारपीट का मामला

1        अभियोग संख्या न0 70/18 दिनांक 28/04/18 अधीन धारा 354(ए), 323, 504 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 क्लौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी बलग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिंनाक 28/04/2018 को समय करीब 11बजे दिन कृष्ण लाल सुपुत्र श्री परमानन्द गांव व डाकघर बलग तहसील निहरी जिला मण्डी (हि0 प्र0) ने इसके साथ छेडछाड करी व इसके साथ मारपीट भी की। मु0 आ0 सरोज कुमार न0 865 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी निहरी मामले को अन्वेषण कर रहे हैं।

धोखाधडी व आपराधिक न्यासभंग का मामला

2          अभियोग संख्या न0 71/18 दिनांक 28/04/18 अधीन धारा 420, 406, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 क्लौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री यादविन्द्र सुपुत्र योगराज गांव बारी डाकघर व तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी( हि0 प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 28.04.18 को कर्म सिंह उर्फ बबलू सुपुत्र श्री नेत्र सिंह गांव व डाकघर महादेव तहसील सुन्गरनगर जिला मण्डी (हि0 प्र0) ने जमीन के कब्जे के झूठे दस्तावेज तैयार कर इसके साथ धोखा किया है । मु0 आ0 मुरारी लाल न0 863 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 क्लौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं आग से नुक्सान पहुंचाने व धमकी का मामला  3        अभियोग संख्या न0 94/18 दिनांक 29/04/18 अधीन धारा 436,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मोहिन्द्र पाल सुपुत्र श्री प्रेम सिंह गांव व डाकघर रिवालसर जिला मण्डी( हि0 प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि वह पेशे से एक दुकानदार है और इसके पिता ने मस्त राम सुपुत्र श्री अमर देव गांव सरलाखाबु जिला मण्डी (हि0 प्र0) से जमीन व दुकाने खरीदी हैं । समय करीब 1.30 बजे रात उसे राकू नामक व्यक्ति ने फोन किया कि उसकी दुकान में आग लगी है जिसमें उसने लगभग 60 लाख की कीमत का कपड़ा व 2 लाख की नकदी रखी हुई है । बालक राम उसे दुकान खाली करने के लिये लगातार धमकीयां दे रहा है । उसे सन्देह है कि बालक राम, कमलेश कुमार व ललित कुमार ने आगजनी को अंजाम दिया है । स0उ0न0 मुन्शी राम प्रभारी थाना रिवालसर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

1          मण्डी पुलिस के पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 130 चालान किये तथा उल्लघंनकर्ताओं से 28,100/- रूपये जुर्माना वसूल किया, कोटपा अधिनियम के तहत 2 चालान व 200/- रूपये वसूल किया गया है ।

 

 

CRIME REPORT ON 28 APRIL

एन0डी0पी0एस0 व आबकारी अधिनियम का मामला

1         अभियोग संख्या न0 50/18 दिनांक 27/04/18 अधीन धारा 20-61-85 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम व अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी स0उ0नि0 लाल चन्द प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 27/04/18   समय करीब 12.30 बजे रात जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम कमान्द बाजार के पास गशत पर मौजूद थे तो उसी समय एक व्यक्ति जिसके पास चोरी की बस्तु होने का सन्देह हुआ जिस पर उससे पुछताछ की गई तो उसने अपना नाम शान्ति लाल सुपुत्र शोभा राम गांव कुथार डाकघर कमान्द तहसील सदर जिला मण्डी बतलाया दौराने तलाशी इसके कब्जा से 90 ग्राम चरस व 5 लिटर अवैध शराब बरामद हुई है । स0उ0नि0 लाल चन्द प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चोरी का मामला

1        अभियोग संख्या न0 68/18 दिनांक 27/04/18 अधीन धारा 457, 380 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 क्लौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता बेली राम फोन मैकेनिक माईक्रोवेब स्टेशन निहरी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 26/04/18 रात को माईक्रोवेब स्टेशन निहरी से कोई नामलूम व्यक्ति बैव गाईड 30/31 मीटर व 12 बोल्ट एक्साईड एक्सप्रैस हैवी डियुडी बैटरी चुराकर ले गया है । मु0 आ0 सरोज कुमार न0 865 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी निहरी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामले

1        अभियोग संख्या न0 69/18 दिनांक 27/04/18 अधीन धारा 451, 323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 क्लौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मति लीलावती पत्नी श्री केशव आनन्द गांव डलाल डाकघर बैहली तहसील निहरी जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 27/04/18 को समय करीब 10 बजे दिन जब वह अपने घर के आंगन में पानी भरने जा रही थी तो उसी समय मालती देवी इसके आंगन में आई और इसके साथ लात व मुक्कों से मारपीट करी व जान से मारने की धमकी दी । मु0 आ0 सरोज कुमार न0 865 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी निहरी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

2         अभियोग संख्या न0 85/18 दिनांक 28/04/18 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता विश्वेश शर्मा सुपुत्र श्री वेद प्रकाश गांव न्यू डाकघर नाल्टी तहसील घुमारवीं जिला विलासपुर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 27/04/18 समय करीब 5.30 बजे शाम जब वह अपने पिता के साथ समैला से अपने घर जा रहा था तो उसी समय सोनू निवासी गांव कुठेडा ने उसे रोका व उसके साथ मारपीट करी व जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 ठाकुर दास अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

3          मण्डी पुलिस के पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 195 चालान किये तथा उल्लघंनकर्ताओं से 22,600/- रूपये जुर्माना वसूल किया, कोटपा अधिनियम के तहत 3 चालान व 300/- रूपये जुर्माना व खनन अधिनियम के तहत 4 चालान व 14,800/- रुपये वसूल किया गया है ।

Crime Report on 27 April

कूटरचित करन्सी नोटों को असली के रुप मे उपयोग में लाने का मामला

अभियोग संख्या 40/18 दिनांक 26/04/18 अधीन धारा  489 (बी) भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर में  शिकायतकर्ता श्री संजय कुमार बर्तमान में  शाखा प्रबन्धक  हि0 प्र0 ग्रामीण बैक  बगसैड जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ । दिनांक 26/04/18 को लाल सिंह सुपुत्र श्री  धनी राम गांव डुरनु डाकघर शिकावरी तहसील थुनाग जिला मण्डी (हि0 प्र0)  उसके  बैक में आया  और 50,000/- रुपये की  सावधी जमा खुलवाने का आवेदन किया। जब शाखा प्रबन्धक ने 2000 के करन्सी नोटो को चैक किया तो  सभी नोट डुप्लीकेट पाये गये । उप0 नि0  मनोज कुमार  प्रभारी  थाना   गोहर  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

गृह-अतिचार, रिष्टी व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या  51/18 दिनांक 26/04/2018 अधीन धारा 452, 427, 504, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना औट में  शिकायतकर्ता श्री मति सुनिता देवी पत्नी श्री प्रेम सिंह ठाकुर गांल व डा0घर बालीचौकी जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23/04/2018 कि जब वह अपने घर की छत पर मौजूद थी तो उस समय धनी राम , खिला देवी  अपने परिवार सहित आया और  उसके छत की तोड-फोड की  और उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी  जिस कारण से उसे चोटे आई है ।  मु0आ0 भवदेव न0 912 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी  बालीचौकी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

गृह-अतिचार व स्त्री की लज्जा भंग करने का मामला

अभियोग संख्या  78/18 दिनांक 26/04/2018 अधीन धारा 452,  354 (ए) भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग  में  एक महिला की शिकायत पर  पंजीकृत थाना हुआ है  कि दिनांक  24/04/18  को जब वह अपने घर में मौजूद थीं तो  दलीप कुमार  सुपुत्र  श्री  राम सिंह  गांव  थनाली  डा0 घर महिंडी तहसील करसोग जिला मण्डी  ने उसके घर में घुस कर उसके साथ छेडछाड करी  । स0उ0नि0 कृष्ण  लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस  थाना  करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

ले भागने या भगा ले जाने का मामला अभियोग संख्या 39/18 दिनांक 26/04/18 अधीन धारा 363भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर में  एक व्यक्ति की  शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21/04/18 को उसकी  बेटी घर से कही चली गई व  आज तक वापिस न आई है  और उसे सन्देह है कि किसी व्यक्ति ने उसकी बेटी का अपहरण कर लिया है ।  मु0आ0 श्याम लाल  न0 921 अन्वेषणाधिकारी पुलिस  थाना   गोहर  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 रास्ता रोककर मारपीट करने  के मामले मामला

1 अभियोग संख्या 93/18 दिनांक 26/04/18 अधीन धारा 341, 323, 427 ,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह  में  शिकायतकर्ता श्री रविन्द्र कुमार  सुपुत्र  श्री  हेम सिंह गांव चक्कर  डा0 घर  गुटकर त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक  26/27-04-18 को  समय करीब 1.30 रात जब वह अपनी गाडी न0 ए0पी0 33डी0-4318 में  सो रहा  था तो  कालू, रवि  और  विनय कुमार  वहां पर आये और  उसके साथ मारपीट करी व उसकी गाडी को भी नुकसान पहुंचाया   स0उ0नि0 बालक राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह  मामले का अन्वेषण कर रहे है।

2 अभियोग संख्या 84/18 दिनांक 27/04/18 अधीन धारा 341, 323, 504 ,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह  में  शिकायतकर्ता श्री मति व्यासा देवी पत्नी श्री घनश्याम गांव हरन्याला डा0 बल्द्वाडा जिला मण्डी हि0 प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.04.2018 को जब वह अपने पति के साथ मन्दिर जा रही थी तो सावित्री देवी, उषा देवी, वविता व पवन कुमार ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट करी। स0उ0नि0  ठाकुर दास अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी हटली   मामले का अन्वेषण कर रहे है।

3 अभियोग संख्या 41/18 दिनांक 26/04/18 अधीन धारा  323 , 325 ,34 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर में  शिकायतकर्ता श्री खिमा राम सुपुत्र श्री नारायण लाल  गांव बैहर डा0 घर बस्सी त0 चच्योट  जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 22/04/18 को  समय करीब 4 बजे चुहरु राम  सुपुत्र  श्री  भाग सिंह  व तुलसी राम  सुपुत्र  गौरी राम  गांव बस्सी  जिला मण्डी ने  उसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट करी जिस कारण से उसे चोटे  आई हैं ।  मु0आ0 प्रकाश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे है।

चालान

मण्डी पुलिस के पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 129 चालान किये तथा उल्लघंनकर्ताओं से 23,500/- रूपये जुर्माना वसूल किया, कोटपा अधिनियम के तहत 10 चालान व 1000/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया है ।