Crime Report on 27 April

कूटरचित करन्सी नोटों को असली के रुप मे उपयोग में लाने का मामला

अभियोग संख्या 40/18 दिनांक 26/04/18 अधीन धारा  489 (बी) भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर में  शिकायतकर्ता श्री संजय कुमार बर्तमान में  शाखा प्रबन्धक  हि0 प्र0 ग्रामीण बैक  बगसैड जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ । दिनांक 26/04/18 को लाल सिंह सुपुत्र श्री  धनी राम गांव डुरनु डाकघर शिकावरी तहसील थुनाग जिला मण्डी (हि0 प्र0)  उसके  बैक में आया  और 50,000/- रुपये की  सावधी जमा खुलवाने का आवेदन किया। जब शाखा प्रबन्धक ने 2000 के करन्सी नोटो को चैक किया तो  सभी नोट डुप्लीकेट पाये गये । उप0 नि0  मनोज कुमार  प्रभारी  थाना   गोहर  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

गृह-अतिचार, रिष्टी व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या  51/18 दिनांक 26/04/2018 अधीन धारा 452, 427, 504, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना औट में  शिकायतकर्ता श्री मति सुनिता देवी पत्नी श्री प्रेम सिंह ठाकुर गांल व डा0घर बालीचौकी जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23/04/2018 कि जब वह अपने घर की छत पर मौजूद थी तो उस समय धनी राम , खिला देवी  अपने परिवार सहित आया और  उसके छत की तोड-फोड की  और उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी  जिस कारण से उसे चोटे आई है ।  मु0आ0 भवदेव न0 912 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी  बालीचौकी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

गृह-अतिचार व स्त्री की लज्जा भंग करने का मामला

अभियोग संख्या  78/18 दिनांक 26/04/2018 अधीन धारा 452,  354 (ए) भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग  में  एक महिला की शिकायत पर  पंजीकृत थाना हुआ है  कि दिनांक  24/04/18  को जब वह अपने घर में मौजूद थीं तो  दलीप कुमार  सुपुत्र  श्री  राम सिंह  गांव  थनाली  डा0 घर महिंडी तहसील करसोग जिला मण्डी  ने उसके घर में घुस कर उसके साथ छेडछाड करी  । स0उ0नि0 कृष्ण  लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस  थाना  करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

ले भागने या भगा ले जाने का मामला अभियोग संख्या 39/18 दिनांक 26/04/18 अधीन धारा 363भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर में  एक व्यक्ति की  शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21/04/18 को उसकी  बेटी घर से कही चली गई व  आज तक वापिस न आई है  और उसे सन्देह है कि किसी व्यक्ति ने उसकी बेटी का अपहरण कर लिया है ।  मु0आ0 श्याम लाल  न0 921 अन्वेषणाधिकारी पुलिस  थाना   गोहर  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 रास्ता रोककर मारपीट करने  के मामले मामला

1 अभियोग संख्या 93/18 दिनांक 26/04/18 अधीन धारा 341, 323, 427 ,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह  में  शिकायतकर्ता श्री रविन्द्र कुमार  सुपुत्र  श्री  हेम सिंह गांव चक्कर  डा0 घर  गुटकर त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक  26/27-04-18 को  समय करीब 1.30 रात जब वह अपनी गाडी न0 ए0पी0 33डी0-4318 में  सो रहा  था तो  कालू, रवि  और  विनय कुमार  वहां पर आये और  उसके साथ मारपीट करी व उसकी गाडी को भी नुकसान पहुंचाया   स0उ0नि0 बालक राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह  मामले का अन्वेषण कर रहे है।

2 अभियोग संख्या 84/18 दिनांक 27/04/18 अधीन धारा 341, 323, 504 ,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह  में  शिकायतकर्ता श्री मति व्यासा देवी पत्नी श्री घनश्याम गांव हरन्याला डा0 बल्द्वाडा जिला मण्डी हि0 प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.04.2018 को जब वह अपने पति के साथ मन्दिर जा रही थी तो सावित्री देवी, उषा देवी, वविता व पवन कुमार ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट करी। स0उ0नि0  ठाकुर दास अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी हटली   मामले का अन्वेषण कर रहे है।

3 अभियोग संख्या 41/18 दिनांक 26/04/18 अधीन धारा  323 , 325 ,34 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर में  शिकायतकर्ता श्री खिमा राम सुपुत्र श्री नारायण लाल  गांव बैहर डा0 घर बस्सी त0 चच्योट  जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 22/04/18 को  समय करीब 4 बजे चुहरु राम  सुपुत्र  श्री  भाग सिंह  व तुलसी राम  सुपुत्र  गौरी राम  गांव बस्सी  जिला मण्डी ने  उसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट करी जिस कारण से उसे चोटे  आई हैं ।  मु0आ0 प्रकाश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे है।

चालान

मण्डी पुलिस के पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 129 चालान किये तथा उल्लघंनकर्ताओं से 23,500/- रूपये जुर्माना वसूल किया, कोटपा अधिनियम के तहत 10 चालान व 1000/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *