Crime Report on 26 April

लोकसेवक के कार्य में बाधा डालने का मामला

  • अभियोग संख्या 77/18 दिनांक 26/04/18 अधीन घारा 353, 332, 506 भा0 द0स0 के तहत पुलिस थाना करसोग  जिला मण्डी  में एक शिकायतकर्ता श्री अमरनाथ सुपुत्र श्री जोवन दास गाव शाला डा0घर टिबन तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है  कि दिनांक 25/04/18 को  जब वह  बिजली बिल जमा न करने पर बिजली काटने का अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहा था तो उसी समय  खिम राम  सुपुत्र खिन्दु राम गांव बनोग डा0 घर टेबन तहसील करसोग जिला मण्डी (हि0 प्र0) ने उसे जान से मारने की धमकी दी व  उसे लात व मुक्कों से पीटा जिस कारण उसे चोटे आई हैं ।स0उप0नि0 कृष्ण लाल अन्वेषणाधिकारी थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 आबकारी अधिनियम का मामले

  1. अभियोग संख्या 76/18 दिनांक 25/04/18 अधीन घारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना करसोग  जिला मण्डी  में स0 उ0नि0 बलबीर प्रभारी पुलिस चौकी पांगणा  के रुक्का प पंजीकृत थाना हुआ है  कि दिनांक 25/04/18 को समय करीब 6.30 बजे शाम जब वह अन्य पुलि, कर्मचारियों के साथ जान पाल स्थान पर  उपस्थित था तो गुप्त सुचना के आधार पर सुन्दर सिंह  सुपुत्र नारायण सिंह गांव ठण्डा पानी डा0 घर व तहसील पांगणा हि0 प्र0 के होटल की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से  12 बोतल देशी शराब बरामद की गई। स0 उ0नि0 बलबीर प्रभारी पुलिस चौकी पांगणा  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
  • अभियोग संख्या 98/18 दिनांक 25/04/18 अधीन घारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर  जिला मण्डी  में  मु0 आ0 संजीव कुमार  न0 879  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ है  कि दिनांक 25/04/18 को समय करीब 6.30 बजे शाम जब ये  पुलिस पार्टी के साथ  मुकाम जडोल पर मौजूद थे  तो दौराने चैकिग कार  मुलागर राम सुपुत्र श्री गुलाब राम गांल त्रिहमी डा0 घर  जडोल त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी से 84 बोतल ( 63000 मिलीलिटर ) अंग्रजी शराब बरामद हुई है। मु0आ0 संजीव कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना सुन्दरनगर  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

 

रास्ता रोककर, गाली गलौच, मारपीट, जान से मारने की धमकी के मामले

1          अभियोग संख्या 37/18 दिनांक 26/04/18 अधीन घारा   341, 323, 506, 34  भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर  जिला मण्डी  में  शिकायतकर्ता देवानन्द सुपुत्र श्री फतह राम गांव शाला तहसील चच्योट जिला मण्डी हि0 प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक  25/04/18 को  जब वह अपनी कार न0  (एच0पी0 29 ए0-2833) से जा रहा था तो  स्थान झगयांण के समीप परम देव,  इन्द्र सिंह व नरेश कुमार ने उसका रास्ता रोका तथा उसके साथ मारपीट करी जिस कारण उसे चोटें आई हैं । मु0आ0 प्रकाश चन्द अन्वेषणाधिकारी थाना  गोहर  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2          अभियोग संख्या 38/18 दिनांक 26/04/18 अधीन घारा   341, 323, 506, 34  भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर  जिला मण्डी  में  शिकायतकर्ता  श्री दुपल्ल  सिंह  सुपुत्र  श्री बेली राम गांव राकनी डा0घर  सेगली त0 चच्योट जिला मण्डी (हि0 प्र0) की  शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक  25/04/18 को  गोदावरी  पत्नी श्री लाल मन  गांव भुजकर डा0 घर केलोधार  त0 चच्योट जिला मण्डी ने उसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट करी  जिस कारण से उसो चोटे आई हैं ।मु0आ0 श्याम लाल  न0 891 अन्वेषणाधिकारी थाना   गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 

 

चालान

1             मण्डी पुलिस के पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 279 चालान किये तथा उल्लघंनकर्ताओं से 62,100/- रूपये जुर्माना वसूल किया, कोटपा अधिनियम के तहत 11 चालान व 1100/- रूपये जुर्माना व खनन अधनियम के तहत 08 चालान किया व उल्लघंनकर्ता से 13,500/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *