एन0डी0पी0एस0 व आबकारी अधिनियम का मामला
1 अभियोग संख्या न0 50/18 दिनांक 27/04/18 अधीन धारा 20-61-85 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम व अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी स0उ0नि0 लाल चन्द प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 27/04/18 समय करीब 12.30 बजे रात जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम कमान्द बाजार के पास गशत पर मौजूद थे तो उसी समय एक व्यक्ति जिसके पास चोरी की बस्तु होने का सन्देह हुआ जिस पर उससे पुछताछ की गई तो उसने अपना नाम शान्ति लाल सुपुत्र शोभा राम गांव कुथार डाकघर कमान्द तहसील सदर जिला मण्डी बतलाया दौराने तलाशी इसके कब्जा से 90 ग्राम चरस व 5 लिटर अवैध शराब बरामद हुई है । स0उ0नि0 लाल चन्द प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चोरी का मामला
1 अभियोग संख्या न0 68/18 दिनांक 27/04/18 अधीन धारा 457, 380 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 क्लौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता बेली राम फोन मैकेनिक माईक्रोवेब स्टेशन निहरी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 26/04/18 रात को माईक्रोवेब स्टेशन निहरी से कोई नामलूम व्यक्ति बैव गाईड 30/31 मीटर व 12 बोल्ट एक्साईड एक्सप्रैस हैवी डियुडी बैटरी चुराकर ले गया है । मु0 आ0 सरोज कुमार न0 865 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी निहरी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामले
1 अभियोग संख्या न0 69/18 दिनांक 27/04/18 अधीन धारा 451, 323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 क्लौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मति लीलावती पत्नी श्री केशव आनन्द गांव डलाल डाकघर बैहली तहसील निहरी जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 27/04/18 को समय करीब 10 बजे दिन जब वह अपने घर के आंगन में पानी भरने जा रही थी तो उसी समय मालती देवी इसके आंगन में आई और इसके साथ लात व मुक्कों से मारपीट करी व जान से मारने की धमकी दी । मु0 आ0 सरोज कुमार न0 865 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी निहरी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।
2 अभियोग संख्या न0 85/18 दिनांक 28/04/18 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता विश्वेश शर्मा सुपुत्र श्री वेद प्रकाश गांव न्यू डाकघर नाल्टी तहसील घुमारवीं जिला विलासपुर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 27/04/18 समय करीब 5.30 बजे शाम जब वह अपने पिता के साथ समैला से अपने घर जा रहा था तो उसी समय सोनू निवासी गांव कुठेडा ने उसे रोका व उसके साथ मारपीट करी व जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 ठाकुर दास अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालान
3 मण्डी पुलिस के पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 195 चालान किये तथा उल्लघंनकर्ताओं से 22,600/- रूपये जुर्माना वसूल किया, कोटपा अधिनियम के तहत 3 चालान व 300/- रूपये जुर्माना व खनन अधिनियम के तहत 4 चालान व 14,800/- रुपये वसूल किया गया है ।