पिछले कुछ दिनों से मंडी-पंडोंह सड़क पर फोरलेन के कार्य में दो जगह पर गिरे हुए मलबे के कारण सिंगल लेन बना हुआ है जिससे पिछले कई दिनों से इन दो traffic bottlenecks के कारण इस क्षेत्र में जाम की स्थिति रह रही है, हालांकि 12 मई की रात को भी ट्रैफिक रोक कर काम किया गया था लेकिन पूरा मलबा नहीं हटाया जा सका है , अतः कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि आज(20.5.23), रात 12:00 बजे से लेकर 2:30 a.m. के बीच में इन दोनों स्थानों को डबल लेन ट्रैफिक के लिए योग्य बनाया जाएगा ताकि रोजाना लगने वाले जामो से निजात मिल सके, इस काम में करीब ढाई घंटे का वक्त लगेगा, अत: आज आधी रात 12:00 बजे से लेकर 2:30 सुबह तक इस क्षेत्र में ट्रैफिक बंद रहेगा। मंडी से कुल्लू जाने वाले हल्के वाहन मंडी से बाया कटौला जा सकते हैं तथा कुल्लू से आने वाले हल्के वाहन पंडोह से चैल चौक होते हुए निकल सकते हैं। मंडी से 12:00 बजे के बाद निकलने वाली वाली वोल्वो बसों से गुजारिश है कि 12:00 बजे से पहले सात मील को क्रॉस कर लें।
CRIME REPORT
मारपीट से सम्बन्धित मामले
- दिनांक 18.05.2023 को पुलिस थाना धर्मपुर में मारपीट से सम्बन्धित मामला दर्ज किया गया । शिकायतकर्ता कृष्ण चन्द सुपुत्र श्री नेत्र सिंह गाँव तड़ून डाकघर समौड़ तहसील धर्मपुर जिला मण्डी ने थाना में शिकायत करी कि दिनांक 18.05.2023 को राजू रावत धनी राम गाँव वासूदेवपुरा डाकघर पिंजौर तहसील कालका जिला पंचकुला हरियाणा ने शिकायतकर्ता के घर में घुसकर शिकायतकर्ता व उसके परिवार के साथ गाली-गलौच किया । आरोपी के खिलाफ अभियोग अधीन धारा 451,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पंजीकृत थाना कर दिया लिया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।
- दिनांक 18.05.2023 को पुलिस चौकी डैहर में मारपीट से सम्बन्धित मामला दर्ज किया गया । दिनांक 18.05.2023 को शिकायतकर्ता हरी चन्द सपुत्र सन्त राम गाव सिहल डाकघऱ डैहर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र. ने पुलिस चौकी डैहर में शिकायत दर्ज करवाई कि जय लाल ने शिकायतकर्ता के घर से साथ वाली विवादित दीवार को लेकर ने शिकायतकर्ता व उसकी पत्नी का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।आरोपी के विरुद्व अभियोग अधीन धारा 341,323,504,506, 34 भा.द.स. के अन्तर्गत पंजीकृत थाना किया गया है । अभियोग में अन्वेषण जारी है ।
सडक दुर्घटना से सम्बन्धित मामला
- दिनांक 18.05.2023 को पुलिस थाना गोहर में सड़क दुर्घटना से सम्बन्धित मामला पंजीकृत थाना किया गया दिनांक 18.05.2023 को पुलिस थाना गोहर में शिकायतकर्ता यशपाल यशपाल सपुत्र श्री बिहारी लाल निवासी गांव बाग डाकघर जाच्छ तहसील चच्योट जिला मण्डी (हि.प्र.) ने थाना में शिकायत करी कि जब यह अपनी जीप नम्बर HP 82-6881 से समय करीब 7.30 बजे शाम जाच्छ की तरफ जा रहा था तो एक कार A/F नम्बर T0323HP3568C जिसे लतेश पुत्र नरेन्द्र गांव धारण्डा डाकघऱ मैरामसीत तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी चला रहा था, तेज रफतारी से आया और सामने से शिकायतकर्ता की गाडी को टक्कर मार दी । आरोपी कार चालक लतेश कुमार के खिलाफ अभियोग अधीन धारा 279 भा.द.स. के अन्तर्गत पंजीकृत थाना कर लिया गया है । अभियोग में आगामी तफतीश जारी है ।
CRIME REPORT
उद्वघोषित अपराधी की गिरफतारी का मामला
- दिनांक 17.05.2023 को पुलिस थाना सरकाघाट में उद्वघोषित अपराधी की गिरफतारी से सम्बन्धित मामला दर्ज किया गया है । दिनांक 17.05.2023 को पुलिस थाना सरकाघाट ने सूचना के आधार पर एक उद्वघोषित अपराधी संतोष कुमार पुत्र श्री प्रेम चन्द निवासी गांव जडोह डाकघर हनोह तहसील भोंरज जिला हमीरपुर हि.प्र. को इसके घर जडोह से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करी ।सन्तोष कुमार अभियोग संख्या 35/14 दि0 09-02-2014 अधीन धारा 498A, 504,506 भा.द.स. थाना सरकाघाट में वांछित था जिसे माननीय अदालत LDACJM-1 सरकाघाट द्वारा दिनांक 21.11.2022 को उद्वघोषित अपराधी करार दिया गया था । उद्वघोषित अपराधी के विरुद्व अभियोग अधीन धारा 174 (A) भा.द.स. में पंजीकृत थाना किया गया है । अभियोग में आगामी तफतीश जारी है ।
सडक दुर्घटना से सम्बन्धित मामले
1 दिनांक 18.05.2023 को पुलिस चौकी शहर में सडक दुर्घटना से सम्बन्धित मामला दर्ज किया गया है । दिनांक 17.05.2023 को शिकायतकर्ता रितेश ठाकुर सपुत्र गोपाल सिंह हाउस न.127/4 महाजन बाजार तहसील सदर जिला मण्डी हि.प्र. जब स्कूल बाजार में मौजूद था तो एक मोटरसाईकिल सवार हरीश कुमार पुत्र श्री भूप सिंह निवासी मसेरन डाकघर पाली तहसील पधर जिला मण्डी हि.प्र. मोटरसाईकिल न. HP76-3664 पर तेज रफतारी से आया और एक अन्य मोटरसाईकिल HP 33D-5454 को टक्कर मार दी । जिस कारण उपरोक्त दोनो मोटरसाईकिल सवारों को चोटें आई हैं । मोटरसाईकिल चालक HP 76-3664 के विरुद्व अधीन धारा 279,337 भा.द.स. में मामला पंजीकृत थाना कर लिया गया है तथा अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।
2. दिनांक 17.05.2023 को पुलिस थाना बल्ह में सडक दुर्घटना से सम्बन्धित मामला दर्ज किया गया । शिकायतकर्ता अनिल कुमार बरवाल पुत्र श्री वीर सिंह बरवाल गांव बैरी डाकघऱ कोठुआ तहसील सन्धोल जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 17.05.2023 जब यह अपने परिवार के साथ गाडी न. HP28-6140 में नेरचौक आया था तो थोडे समय के लिये सडक के किनारे रुका तो एक मोटरसाईकिल नम्बर HP33C-4471 नेरचौक की तरफ से तेज रफतारी से आया शिकायतकर्ता की भान्जी तनीशा व बहन बबिता को टक्कर मार दी । जिस कारण दोनो को चोटे आई हैं । आरोपी मोटरसाईकिल चालक के खिलाफ अभियोग अधीन धारा 279,337 भा.द.स. व अधीन धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत दर्ज किया गया है । अभियोग में आगामी तफतीश जारी है ।
मारपीट से सम्बन्धित मामले
- दिनांक 17.05.2023 को पुलिस थाना धर्मपुर में मारपीट से सम्बन्धित मामला दर्ज किया गया । शिकायतकर्ता जोगिन्द्र पाल पुत्र श्री खजाना राम गांव फिहड़ डाकघऱ सरी तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि.प्र. ने थाना पर शिकायत दर्ज करवाई कि जब दीना नाथ ,निलमा देवी व मीरा देवी ने जमीनी विवाद को लेकर शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । आरोपियों के विरुद्व अभियोग अधीन धारा 341,323,34 भा.द.स. में पंजीकृत थाना किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।
- दिनांक 17.05.2023 को पुलिस थाना धर्मपुर में मारपीट से सम्बन्धित मामला दर्ज किया गया । शिकायतकर्ता दीनानाथ सपुत्र श्री खजान सिंह निवासी गांव फिहड़ डाकघऱ सरी तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि.प्र. ने शिकायदत दर्ज करवाई कि जमीनी विवाद को लेकर जोगिन्द्र सिंह व पार्वती देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । आरोपियों के विरुद्व अभियोग अधीन धारा 323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पंजीकृत कर लिया गया है । अभियोग में आगामी तफतीश जारी है ।
CRIME REPORT
आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामले
- दिनांक16.05.2023 को पुलिस चौकी बस्सी की टीम गस्त पर थी तो नराधू राम सपुत्र श्री काणू राम निवासी अप्पर भराडू डाकघऱ भराडू तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि.प्र. के घर की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 4 लीटर अबैध शराब बरामद की । आरोपी के विरुद्व अभियोग अधीन धारा 39(1)(a) हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत कर लिया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।
- दिनांक 16.05.2023 को पुलिस थाना सदर की टीम गस्त पर थी तो एक सूचना के आधार पर रमेश कुमार सपुत्र श्री महंत राम निवासी अप्पर बिजनी तहसील सदर जिला मण्डी हि.प्र. की दुकान की तलाशी करने पर उसकी दुकान से 12 बोतल देसी शराब बरामद की ।आरोपी के विरुद्व अभियोग अधीन धारा 39(1)(a) हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत दर्ज कर लिया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।
CRIME REPORT
एन.डी.पी.एस. अधिनियम के मामले
- दिनांक 14.05.2023 को पुलिस थाना हटली व विशेष अन्वेषण इकाई सरकाघाट की टीम ने संयुक्त अभियान के दौरान यातायात चैकिंग में एक ट्रक नम्बर HP28-B-7787 जो कि भाम्बला से खुडला की ओऱ जा रहा था, की तलाशी लेने पर ट्रक के अन्दर से 4.36 ग्राम चिटटा /हिरोईन बरामद किया ।ट्रक चालक मनोज @ मनू सपुत्र कृष्ण चन्द गांव व डाकघऱ खुडला तहसील बल्द्वाडा जिला मण्डी हि.प्र. उम्र 37 साल के विरुद्व अभियोग अधीन धारा 21 एन.डी.पी.एस. में पंजीकृत थाना किया गया है । अभियोग में आगामी तफतीश जारी है ।
- दिनांक 14.05.2023 को पुलिस थाना पधर की टीम व निरीक्षक ईन्द्र सिंह प्रभारी एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के अन्य सदस्यों के साथ गस्त पर रवाना थे तो गांव समालग ( रिडा) में खसरा न0 1708 रक्वा नम्बर 00-05-01 विघा पर 36342 पोस्त के पौधो की अबैध खेती का होना पाया गया जो कि पर थी। मौजूदा खेती को मौका पर ही नष्ट किया गया तथा खसरा मालिक के विरुद्व अभियोग अधीन धारा 18 एन.डी.पी.एस. अधिनियम पंजीकृत थाना किया गया । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।
- दिनांक 14.05.2023 को पुलिस थाना पधर की टीम गस्त पर रवाना थी तो गांव समालग (उखलधार) में खसरा न0 1552 रक्वा न0 00-11-09 विघा पर 28778 पोस्त के पौधो की अबैध खेती का होना पाया गया ।मौजूदा अबैध पोस्त की खेती को मौका पर ही नष्ट किया गया तथा खसरा मालिक के विरुद्व अभियोग अधीन धारा 18 एन.डी.पी.एस. अधिनियम पंजीकृत थाना किया गया । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।
- दिनांक 14.05.2023 को पुलिस थाना पधर की टीम गस्त पर रवाना थे तो गांव समालग (उखलधार) में खसरा न0 1552 रक्वा न0 00-11-09 विग्हा पर 28778 पोस्त के पौधो की अबैध खेती का होना पाया गया ।मौजूदा अबैध पोस्त की खेती को मौका पर ही नष्ट किया गया तथा खसरा मालिक के विरुद्व अभियोग अधीन धारा 18 एन.डी.पी.एस. अधिनियम पंजीकृत थाना किया गया । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।
- दिनांक 14.05.2023 को पुलिस थाना पधर की टीम गस्त पर रवाना थी तो गांव पंधोर में खसरा न0 2740 रक्वा न0 00-11-00 विघा पर 148306 पोस्त के पौधो की अबैध खेती का होना पाया गया ।मौजूदा अबैध पोस्त की खेती को मौका पर ही नष्ट किया गया तथा खसरा मालिक के विरुद्व अभियोग अधीन धारा 18 एन.डी.पी.एस. अधिनियम पंजीकृत थाना किया गया । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।
आबकारी अधिनियम के मामले
- दिनांक 14.05.2023 को पुलिस थाना सदर की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर नाग सिंह सपुत्र श्री उर्ध्यान निवासी किप्पर डाकघऱ मझवार तहसील सदर जिला मण्डी हि.प्र.की दुकान की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 5 लीटर अबैध शराब बरामद की । आरोपी के विरुद्व अभियोग अधीन धारा हि.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 39 (1) (a) के अन्तर्गत पंजीकृत थाना किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।
- दिनांक 14.05.2023 को पुलिस थाना हटली की टीम गस्त पर रवाना थी तो एक सूचना के आधार पर रूप लाल सुपुत्र श्री सुदाम राम गांव भरनाल डाकघऱ ढलवान तहसील बल्द्वाडा जिला मण्डी हि.प्र. की दुकान की तलाशी करने पर उसकी दुकान से 1 बोतल देसी शराब मार्का ऊना नम्बर-1 बरामद की । आरोपी के विरुद्व जेर धारा 39(1) (a) हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।
Detailed Press Note
दिनांक 11-5-2023 को पुलिस थाना धनोटू में सूचना प्राप्त हुई कि तरोट के पास वाहन दुर्घटना हुई है तथा घायल को मैडीकल कालेज नेरचौक ले जाया गया है। शिकायतकर्ता चेतना देवी पत्नि श्री चरणजीत स्वामी गांव तरोट डा० कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी के ब्यान पर अभियोग संख्या 52/23 दिनांक 11.05.2023 अधीन धारा 279, 337 भा.द.स. पंजीकृत थाना किया गया है। दिनांक 11-5-23 को समय करीब 01:00 बजे दिन लक्षिता स्कूल बस से उतरी व Service Line को पार करते समय नेरचौक की तरफ से आ रही थार गाड़ी न0 HP 31E-1395 द्वारा जोर से टक्कर मारी जिससे उसे सिर तथा शरीर के अन्य भागों में चोटें आई। गाडी को चलाने वाला तुषार चौहान लक्षिता को कार में मेडिकल कॉलेज ले गया। अभियोग में घायल 8 वर्षीय लक्षिता को मैडीकल कालेज नेरचौक ले जाया गया था जहा से इसे PGI चण्डीगढ़ रेफर किया गया तथा PGI में लक्षिता को मृत घोषित कर दिया गया। मृतका का पोस्टमार्टम दिनांक 12-5-23 को मैडीकल कालेज में करवाकर नाश को इसके परिजनो के हवाले किया गया है। आरोपी तुषार चौहान पर भा.द.प्र.स. के तहत कार्यवाही की गई है । गाड़ी नं. HP31E-1395 को कब्जा पुलिस में लिया गया है । घटना स्थल तरोट तथा गाडी का निरीक्षण RFSL की विषेशज्ञ टीम से करवाकर साक्ष्यों को एकत्रित किया गया है। अभियोग में धारा 304A भा.द.स. आयद की गई है तथा अभियोग का आगामी अन्वेषण जारी है ।
CRIME REPORT
वन अधिनियम के अन्तर्गत मामला
- दिनांक 11.05.2023 को पुलिस थाना औट में वन अधिनियम के अन्तर्गत मामला पंजीकृत किया गया है ।
मुताबिक दुनी चंद सपुत्र श्री मुन्शी राम गांव काश डाकघर गेहरा तहसील सरकाघाट जिला मंण्डी हि.प्र. हाल वन खण्डाधिकारी पियून जब अन्य वन्य अधिकारियो के साथ समय करीब सुबह 7.30 पटोगी (पनारसा) में मौजूद था तो पनारसा की ओर एक महिन्द्रा गाडी N0 HP 65A4016 जीप की तलाशी के दौरान गाडी के अन्दर देवदार की कडीयां पाई गई । जिनकी गिनती व पैमाईश करने पर 6x5x3 की 101कडियां व 7x5x3 की 4 कडियां पाई गई जो उपरोक्त गाडी से कुल 105 कडीयां बरामद की गई । जीप चालक सुभाष चन्द सपुत्र केहर सिंह गांव कबडियाना डाकघऱ व तहसील औट ने M/S शर्मा टीम्बर सेल डिपु व ज्वइनरी शाप खांधली डाकघऱ कोट खमराधा के स्वीकृत डिपु से शालु राम गांव व डा.खा. जिया कुल्लु हि.प्र. को बेची हुई दर्शाई गई थी परन्तु लकडी पर SFI हैम्बर मार्का व चालान न0 003 दिनांक 11/05/2023 जारी किया गया है जो लकडी की कडीयों का मिलान चालान के अनुसार सही नही पाया गया व न ही खुदान मार्का पाया गया जो वन खण्डाधिकारी पियून की शिकायत पर उपरोक्त जीप चालक सुभाष चन्द के खिलाफ पुलिस थाना औट में अभियोग अधीन धारा 41,42 वन अधिनियम व भा.द.स. की धारा 379 में पंजीकृत किया गया है । अभियोग में आगामी तफतीश जारी है ।
आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला
- दिनांक 11.05.2023 को पुलिस चौकी लडभडोल की टीम गस्त पर थी तो एक गुप्त सूचना के आधार पर चमन लाल सपुत्र रणू राम गांव पंजालग तहसील लडभडोल जिला मण्डी हि.प्र.की पंजालग स्थित दुकान पर रेड करने पर उसकी दुकान से 6 बोतल देसी शराब मार्का ऊना न.1 बरामद की गई । आरोपी के खिलाफ अभियोग अधीन धारा 39(1)(a) हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत दर्ज किया गया है । अभियोग में आगामी तफतीश जारी है ।
मारपीट का मामला
- दिनांक 11.05.2023 को पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में शिकायतकर्ता श्रीमति आशादेवी पत्नी श्री प्रताप चन्द निवासी खुददर डाकघऱ बस्सी तहसील जोगिनद्रनगर जिला मण्डी हि.प्र. ने शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 11.05.2023 को जब शिकायतकर्ता अपने घर पर थी तो रुहानी देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट व गाली गलौच किया । आरोपी के खिलाफ अभियोग अधीन धारा 341,323, 504, 427 में पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
सडक दुर्घटना में मृत्यु का मामला
- दिनांक 11.05.2023 को पुलिस थाना धनोटू में सडक दुर्घचना से सम्बन्धित मामला दर्ज किया गया । एक प्रत्यदर्शी चेतना देवी पत्नी चरणजीत स्वामी गांव तरोट डाकघऱ कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र. के मुताबिक शिकायतकर्ता का घर एन.एच.-21 सडक के साथ ही है । समय करीब 1 बजे दिन जब यह घर पर ही थी तो लक्षिता सपुत्री संजय कुमार स्कूल बस से उतरी तो सडक को पार करते समय एक थार गाडी नम्बर HP 31E-1395 नेरचौक की तरफ से तेज रफतारी से आई और लक्षिता को टक्कर मार दी । जिस कारण लक्षिता को सिर पर अन्य शरीर पर चोटें आई हैं । गाडी चालक तुषार पुत्र नरेश चौहान गांव हलेल डाकघऱ कनैड़ तहसील सुन्दरनगर के खिलाफ अभियोग अधीन धारा 279,337 भा.द.स. में दर्ज कर लिया गया है । लक्षिता की आगामी ईलाज के लिये PGI चण्डीगढ ले जाते हुये मृत्यु हो गई तथा । मृतका का पोस्टमार्टम आज दिनांक 12.05.2023 को मैडीकल कालेज में करवाकर पुलिस द्वारा मृतका को इसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है तथा घटना स्थल व हादसाग्रस्त गाडी की निरीक्षण RFSL की विशेषज्ञ टीम द्वारा करवाया गया जा रहा है तथा अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।
CRIME REPORT
एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत मामला
- दिनांक 05.05.2023 को पुलिस थाना हटली की टीम ने ASI जागेश कुमार के नेतृत्व में हवाणी के पास नाकाबन्दी व यातायात चैकिंग के लिये मौजूद था तो गुप्त सूचना के आधार पर ओम प्रकाश पुत्र श्री कृष्ण चन्द गांव हवाणी डाकघऱ नरोला तहसील बल्द्वाडा के घर,दुकान करियाना तथा गौशाला की नियमानुसार तलाशी के दौरान ओम प्रकाश के दुकान करियाना मकान व गौशाला से 54 किलो 760 ग्राम भुक्की, 140 ग्राम चरस तथा 7.5 ग्रांम अफीम तथा 208600/- रुपये नगद बरामद किये गये। आरोपी के विरुद्व पुलिस थाना हटली में एन.डी.पी.एस. की धारा 15,18,20 के अधीन अभियोग पंजीकृत करके अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।
आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामले
- दिनांक 04.05.2023 को पुलिस चौकी गागल की टीम गस्त के लिये कुम्मी के पास थी तो गुप्त सूचना के आधार पर उत्तम चन्द सपुत्र श्री डुमणा राम निवासी गांव घट्टा डाकघऱ कुम्मी के घर की नियमानुसार तलाशी लेने पर उसके घर से 2 लीटर अबैध शराब बरामद की । आरोपी के विरुद्व पुलिस थाना बल्ह में हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
- दिनांक 05.05.2023 को पुलिस थाना करसोग में एक सूचना के आधार पर पुलिस थाना करसोग की टीम ने राम प्यारी पत्नि श्री नरेन्द्र कुमार निवासी बार्ड न. 2 चुराग के घर की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 1500 मि.ली. अबैध शराब बरामद की । आरोपी के विरुद्व हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला पंजीकृत करके आगामी तफतीश लाई जा रही है ।
सड़क दुर्घटना से सम्बन्धित मामला
- दिनांक 05.05.2023 को रवि कुमार निवासी शेरपुरा डाकघऱ विंगा अपनी गाडी न. HP62-1100 से सलापड की ओर जा रहा था तो समय करीब 10.30 बजे जब यह फोरलेन के पास पहुंचा तो सलापड की तरफ से एक मोटरसाईकिल सवार मोटरसाईकिल नम्बर HP24A 2765 पर तेज रफतारी से आया और गलत दिशा में आकर रवि कुमार उपरोक्त की गाडी को टक्कर मार दी। मोटरसाईकिल चालक राहुल सुपत्र मनोहर लाल गांव धरव्याणी डाकघर टिक्कर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि.प्र.के खिलाफ पुलिस थाना सुन्दरनगर में अभियोग अधीन धारा 279,337 IPC पंजीकृत थाना किया गया ।
Update #
मण्डी पंडोह एन.एच. अपडेट:-
मण्डी -पंडोह- कुल्लू एन.एच. शाम समय 6.15 पर सिंगल लेन ट्रैफिक के लिये खोल दिया गया है ।तथा दोनो तरफ की ट्रैफिक को बारी-बारी से गुजरने दिया जा रहा है ।…. मण्डी पुलिस
Update #
मण्डी पण्डोह एन.एच. अपडेट:- मलबा हटाने का कार्य लगातार जारी है तथा रोड खुलने का अनुमानित समय 6:30 या 7:00 बजे शाम तक ।