CRIME REPORT

उद्वघोषित अपराधी की गिरफतारी का मामला

  1. दिनांक 17.05.2023 को पुलिस थाना सरकाघाट में  उद्वघोषित अपराधी की गिरफतारी से सम्बन्धित मामला दर्ज किया गया है । दिनांक 17.05.2023 को पुलिस थाना सरकाघाट ने सूचना के आधार पर एक उद्वघोषित अपराधी संतोष कुमार पुत्र श्री प्रेम चन्द निवासी गांव जडोह डाकघर हनोह तहसील भोंरज जिला हमीरपुर हि.प्र. को इसके घर जडोह से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करी ।सन्तोष कुमार अभियोग संख्या 35/14 दि0 09-02-2014 अधीन धारा 498A, 504,506 भा.द.स. थाना सरकाघाट में वांछित था जिसे माननीय अदालत LDACJM-1 सरकाघाट द्वारा दिनांक 21.11.2022 को उद्वघोषित अपराधी करार दिया गया था । उद्वघोषित अपराधी के विरुद्व अभियोग अधीन धारा 174 (A) भा.द.स. में पंजीकृत थाना किया गया है । अभियोग में आगामी तफतीश जारी है ।

सडक दुर्घटना से सम्बन्धित मामले

1          दिनांक 18.05.2023 को पुलिस चौकी शहर में सडक दुर्घटना से सम्बन्धित मामला दर्ज किया गया है । दिनांक 17.05.2023 को शिकायतकर्ता रितेश ठाकुर सपुत्र गोपाल सिंह हाउस न.127/4 महाजन बाजार तहसील सदर जिला मण्डी हि.प्र. जब स्कूल बाजार में मौजूद था तो एक मोटरसाईकिल सवार हरीश कुमार पुत्र श्री भूप सिंह निवासी मसेरन डाकघर पाली तहसील पधर जिला मण्डी हि.प्र. मोटरसाईकिल न. HP76-3664 पर तेज रफतारी से आया और एक अन्य मोटरसाईकिल HP 33D-5454 को टक्कर मार दी । जिस कारण उपरोक्त दोनो मोटरसाईकिल सवारों को चोटें आई हैं । मोटरसाईकिल चालक HP 76-3664   के विरुद्व अधीन धारा 279,337 भा.द.स. में मामला पंजीकृत थाना कर लिया गया है तथा अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।

2.         दिनांक 17.05.2023 को पुलिस थाना बल्ह में सडक दुर्घटना से सम्बन्धित मामला दर्ज किया गया । शिकायतकर्ता अनिल कुमार बरवाल पुत्र श्री वीर सिंह बरवाल गांव बैरी डाकघऱ कोठुआ तहसील सन्धोल जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 17.05.2023 जब यह अपने परिवार के साथ गाडी न. HP28-6140 में नेरचौक आया था तो थोडे समय के लिये सडक के किनारे रुका तो एक मोटरसाईकिल नम्बर HP33C-4471 नेरचौक की तरफ से तेज रफतारी से आया शिकायतकर्ता की भान्जी तनीशा व बहन  बबिता को टक्कर मार दी । जिस कारण दोनो को चोटे आई हैं ।  आरोपी मोटरसाईकिल चालक के खिलाफ अभियोग अधीन धारा 279,337 भा.द.स. व  अधीन धारा 187  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत दर्ज किया गया है । अभियोग में आगामी तफतीश जारी है ।

मारपीट से सम्बन्धित मामले

  1.  दिनांक 17.05.2023 को पुलिस थाना धर्मपुर में मारपीट से सम्बन्धित मामला दर्ज किया गया । शिकायतकर्ता जोगिन्द्र पाल पुत्र श्री खजाना राम गांव फिहड़ डाकघऱ सरी तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि.प्र. ने थाना पर शिकायत दर्ज करवाई कि जब दीना नाथ ,निलमा देवी  व मीरा देवी ने जमीनी विवाद को लेकर शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । आरोपियों के विरुद्व अभियोग अधीन धारा 341,323,34 भा.द.स. में पंजीकृत थाना किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।
  • दिनांक 17.05.2023 को पुलिस थाना धर्मपुर में मारपीट से सम्बन्धित मामला दर्ज किया गया । शिकायतकर्ता दीनानाथ सपुत्र श्री खजान सिंह  निवासी गांव फिहड़ डाकघऱ सरी तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि.प्र. ने शिकायदत दर्ज करवाई कि जमीनी विवाद को लेकर  जोगिन्द्र सिंह व  पार्वती देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । आरोपियों के विरुद्व अभियोग अधीन धारा 323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पंजीकृत कर लिया गया है । अभियोग में आगामी तफतीश जारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *