मारपीट से सम्बन्धित मामले
- दिनांक 18.05.2023 को पुलिस थाना धर्मपुर में मारपीट से सम्बन्धित मामला दर्ज किया गया । शिकायतकर्ता कृष्ण चन्द सुपुत्र श्री नेत्र सिंह गाँव तड़ून डाकघर समौड़ तहसील धर्मपुर जिला मण्डी ने थाना में शिकायत करी कि दिनांक 18.05.2023 को राजू रावत धनी राम गाँव वासूदेवपुरा डाकघर पिंजौर तहसील कालका जिला पंचकुला हरियाणा ने शिकायतकर्ता के घर में घुसकर शिकायतकर्ता व उसके परिवार के साथ गाली-गलौच किया । आरोपी के खिलाफ अभियोग अधीन धारा 451,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पंजीकृत थाना कर दिया लिया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।
- दिनांक 18.05.2023 को पुलिस चौकी डैहर में मारपीट से सम्बन्धित मामला दर्ज किया गया । दिनांक 18.05.2023 को शिकायतकर्ता हरी चन्द सपुत्र सन्त राम गाव सिहल डाकघऱ डैहर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र. ने पुलिस चौकी डैहर में शिकायत दर्ज करवाई कि जय लाल ने शिकायतकर्ता के घर से साथ वाली विवादित दीवार को लेकर ने शिकायतकर्ता व उसकी पत्नी का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।आरोपी के विरुद्व अभियोग अधीन धारा 341,323,504,506, 34 भा.द.स. के अन्तर्गत पंजीकृत थाना किया गया है । अभियोग में अन्वेषण जारी है ।
सडक दुर्घटना से सम्बन्धित मामला
- दिनांक 18.05.2023 को पुलिस थाना गोहर में सड़क दुर्घटना से सम्बन्धित मामला पंजीकृत थाना किया गया दिनांक 18.05.2023 को पुलिस थाना गोहर में शिकायतकर्ता यशपाल यशपाल सपुत्र श्री बिहारी लाल निवासी गांव बाग डाकघर जाच्छ तहसील चच्योट जिला मण्डी (हि.प्र.) ने थाना में शिकायत करी कि जब यह अपनी जीप नम्बर HP 82-6881 से समय करीब 7.30 बजे शाम जाच्छ की तरफ जा रहा था तो एक कार A/F नम्बर T0323HP3568C जिसे लतेश पुत्र नरेन्द्र गांव धारण्डा डाकघऱ मैरामसीत तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी चला रहा था, तेज रफतारी से आया और सामने से शिकायतकर्ता की गाडी को टक्कर मार दी । आरोपी कार चालक लतेश कुमार के खिलाफ अभियोग अधीन धारा 279 भा.द.स. के अन्तर्गत पंजीकृत थाना कर लिया गया है । अभियोग में आगामी तफतीश जारी है ।