Crime Report on 25 Nov

 

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 352/19 दिनांक 23.11.19 अधीन धारा 39  हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  24.11.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम दुर्गापुर बाजार में मौजूद था तो अच्छरू राम सुपुत्र श्री बंसी राम निवासी सेरला खाबू डाकघर थीनागलू तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर  उसके कब्जा से  3 बोतलें देसी शराब की बरामद की । स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या 124/19 दिनांक 24.11.19 अधीन धारा 341, 323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री दलीप सिंह सुपुत्र श्री मुल्ख राज निवासी मेहड़  डाकघर टाण्डू जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  24.11.19 को जब यह  पाखरी में मौजूद था तो  लच्छी राम व अन्य ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। उ0नि0 जय चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

विशेष बैठक:- 

आज पुलिस लाईन मण्डी के कामाक्षा हाल में श्री गुरदेव शर्मा भा.पु.से, पुलिस अधीक्षक मण्डी की अध्यक्षता में देवता कारदार संघ के साथ बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें श्री पुनीत रघु अतिरिक्त  पुलिस अधीक्षक मण्डी, श्री मानव वर्मा सहायक पुलिस अधीक्षक मण्डी के अलावा  श्री शिवपाल शर्मा प्रधान, सर्व देवता कमेटी जिला मण्डी एवं देव समाज से सम्बन्धित लगभग 36 सदस्य/पदाधिकारी उपस्थित थे ।

बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई, इसके साथ निम्नलिखित निर्देश भी दिये गये:-

  1. सरकाघाट की दुखद घटना पर चर्चा करते हुए अधोहस्ताक्षरी द्वारा सर्व देवताकमेटी  के सदस्यों को अवगत करवाया गया कि आस्था के नाम पर कोई भी गैर-कानूनी कार्य न किया जाए।  सर्व देवता कमेटी के पदाधिकारियों से आग्रह किया गया कि वे भी देव समाज के गुर/कारदारों को निर्देशित करें कि वे कोई भी गैर-कानूनी आदेश पारित न करें। यदि किसी संस्था द्वारा कोई गैर-कानूनी आदेश पारित किया जाता है तो इसकी सूचना तुरन्त प्रशासन को देना सुनिश्चित करें एवं गैर कानूनी आदेशों पर अंकुश लगाएं ।

 

  1. मन्दिरों में हो रही चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए समय-2 पर पुलिस द्वारा जारी की गई standard operating procedure (SOP) का पालन करें, जैसे कि मन्दिरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए CCTV कैमरे लगवायें, रात के समय मन्दिर में नगदी एवं सोना/चाँदी न रखा जाए, मन्दिर कमेटियाँ अपने स्तर पर सुरक्षा के लिए चौकीदार नियुक्त करें ।
  2. देव समाज मन्दिर में आने वाले युवाओं को नशे से दुर रहने एवं इसके दुष्प्रभाव से बचने के लिए जागरुक/ प्रेरित करें । जो युवा नशे के आदि हो चुके हों उन्हे नशा निवारण केन्द्रों में भेजने बारे आमजन को सुझाव दें ।

 

CRIME REPORT ON 24 NOV.

 

 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 351/19 दिनांक 23.11.19 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मु0आ0 विकास न0 540 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.11.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम डडौर फोरलेन में मौजूद था तो कार न0(एच0पी0-01ए0-2485) की तलाशी लेने पर चालक अजय कुमार सुपुत्र श्री बलबीर कुमार निवासी गांव भटोह डाकघऱ मसेरन तहसील  सरकाघाट जिला मण्डी (हि0प्र0) व उम्र 21 साल के कब्जा से  2 ग्रांम हैरोइन बरामद की । मु0आ0 रुप लाल न0 56 अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 350/19 दिनांक 23.11.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.11.19 को  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  डहणू में मौजूद था तो टेक चन्द सुपुत्र श्री मदन निवासी  डहणू  जिला मण्डी हि0प्र0 की  के कब्जा से 3000 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

लोक मार्ग में वाधा पहुंचाने का मामला

अभियोग संख्या 349/19 दिनांक 23.11.19 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में महिला आ0 रेखा कुमारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 23.11.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  गलमा में मौजूद थी को पाया कि चोब सिंह सुपुत्र श्री अमर सिंह निवासी अण्डोली डाकघर हसायन तहसील सिंकदराऊ जिला हाथरस (उत्तर-प्रदेश) ने सड़क के साथ ही मूंगफली की रेहडी लगा रखी है जिस कारण पैदल आने जाने वालों व यातायात में वाधा उत्पन्न हो रही थी । महिला आरक्षी रेखा कुमारी  न0 815 मामले का अन्वेषण कर रही हैं ।

 

 

 

CRIME REPORT ON 23 NOV.

 

सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 324/19 दिनांक 22.11.19 अधीन धारा 279,337,304(ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में  मु0आ0 पवन कुमार न0 79 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ दिनांक 22.11.19 को सूचना के आधार पर यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मौका पर रवाना हुआ तो पाया कि एक ट्रक न0(एच0पी031डी0-0177) ने मोटरसाईकिल न0 (एच0पी033डी0-7133) को टक्कर मार दी थी जिस कारण उपरोक्त मोटरसाईकिल राईडर हेमराज व उसकी पत्नी दीपिका को चोटें आईं हैं तथा उपरोक्त मोटरसाईकिल राईडर हेमराज की दौराने ईलाज  मैडीकल कालेज नेरचौक में मृत्यु हो गई। मु0आ0 पवन कुमार न0 79अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

 रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1          अभियोग संख्या 110/19 दिनांक 22.11.19 दिनांक 341, 323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रामधन सुपुत्र श्री गंगा राम निवासी झमोह डाकघर थुनाग तहसील थुनाग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब शिकायतकर्ता बाजार के लिये गया था तो  रमेश कुमार सुपुत्र श्री चनालू राम निवासी झमोह डाकघर थुनाग तहसील थुनाग जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।मु0आ0 लोकेन्द्र कुमार न0 863 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

2             अभियोग संख्या 193/19 दिनांक 22.11.19 अधीन धारा 341,323, 504, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री विजय कुमार सुपुत्र श्री शेर सिंह निवासी त्रिलोचन कोठी डाकघर रोपड़ी तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि अशोक कुमार, दलीप कुमार व सुरेन्द्र ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की ।आ0 अशोक कुमार न0 611पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

                                                                                              

CRIME REPORT ON 22 NOV.

 

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 158/19 दिनांक 21.11.19 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में उ0नि0 यशपाल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.11.19  को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम थलौट में मौजूद था तो बस न0 (एच0पी0 31ए0-8655) की तलाशी करने पर  अंकुश बर्मा सुपुत्र श्री प्रेम लाल निवासी सांगल डाकघर विनौला तहसील सदर जिला बिलासपुर (हि0प्र0) व अजय कुमार सुपुत्र श्री राम कृष्ण निवासी झमोला तहसील झण्डूता  जिला बिलासपुर  (हि0प्र0) के कब्जा  से 36 ग्रांम चरस बरामद की । स0उ0नि0 राम सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या 108/19 दिनांक 21.11.19 अधीन धारा 341, 323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना  गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री भावना देवी पत्नी श्री खीरामणी निवासी कुफरधार डाकघर भडाणू तहसील चच्योट जिला मण्जी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता के पति ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 विरेन्द्र कुमार न0 892 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण  कर रहे हैं ।

आबकारी अधिनियम का मामला

 

अभियोग संख्या 123/19 दिनांक 21.11.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में उ0नि0 जय चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  मेहड़ में मौजूद था तो  प्रेम सिंह सुपुत्र श्री हिम्मत राम निवासी मेहड़ डाकघर टाण्डू तहसील सदर जिला मण्डी की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से  4875 मी0लि0 देसी शराब बरामद की । उ0नि0 जय चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 

 

 

 

Crime Report on 21 Nov

 

आबकारी अधिनियम का मामला:-

अभियोग संख्या 149/19 दिनाँक 20.11.2019 अधीन धारा 39(1) हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत थाना वी.एस.कलौनी सुन्दरनगर में प्रभारी थाना/उ.नि. प्रकाश चन्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम शकराह में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर राम पाल सपुत्र श्री बनारसी दास निवासी गाँव व डाकघर चाँबी, तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी के घर से 01 बोतल अंग्रेजी शराब व 17 बोतलें देशी शराब बरामद की । प्रभारी थाना/उ.नि. प्रकाश चन्द इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

विशेष अभियान:- 

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और शराब की रोकथाम (Prevention of drug abuse and alcoholism):-

युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव से बचाने के लिए एवं जागरुक करने के लिए जिला पुलिस मण्डी द्वारा 30 दिन का एक विशेष अभियान (15.11.2019 से 15.12.2019) Prevention of drug abuse and alcoholism चलाया जा रहा, जिसके अन्तर्गत आमजन को  जागरुक करने के लिए पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी स्कूल, कालेज, ITI संस्थान, पंचायत घरों, बाजार में भ्रमण कर नशे के दुष्प्रभाव पर संदेश दे रहे हैँ । इसके अतिरिक्त Drug Free Himachal App   डाउनलोड करने के लिए भी मण्डी पुलिस द्वारा आम जन को प्रेरित किया जा रहा है,  ताकि लोग ऐसे नशा तस्करों की जानकारी Android Application के माध्यम से पुलिस के उच्च अधिकारियों तक पहुँचाये जो नशे का अबैध कारोबार करते  हैं ।

 

 

Crime Report on 20 Nov

 

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 109/19 दिनाँक 19.11.2019 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत थाना थाना गोहर में स.उ.नि. ओम प्रकाश अन्वेषणाधिकारी थाना गोहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 19.11.2019 समय करीब 6.15 बजे शाम जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम सुमाना (सैंज) में उपस्थित था तो हेत राम सपुत्र श्री लालमन निवासी पंगलयूर डाकघर सैंज तहसील चच्योट  जिला मण्डी के कब्जा से 12 बोतलें देशी  शराब बरामद की । स.उ.नि. ओम प्रकाश अन्वेषणाधिकारी थाना गोहर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामले

  1. अभियोग संख्या 190/19 दिनांक 19.11.2019 अधीन धारा 341,323 भा0द0स0 के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता प्रीत्तम चन्द सपुत्र श्री तकदीर सिंह निवासी गांव बराडता , डाकघर बराडता तहसील सरकाघाट, जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह दुकान जा रहा था नील्लू ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की ।  स0उ0नि0 विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
  2. अभियोग संख्या 191/19 दिनांक 19.11.2019 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0 के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता नारायण सिंह सपुत्र श्री ईन्द्र सिंह निवासी डुहकी,डाकघर रजवाडी, तहसील बल्ह, जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह रखोह बाजार जा रहा था तो पीन्की व बिल्ला नाम के दो लोगों द्वारा शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी ।  स0उ0नि0 रविन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
  3. अभियोग संख्या 192/19 दिनांक 19.11.2019 अधीन धारा 341,323,504, भा0द0स0 के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता शावित्री देवी पत्नी श्री प्रहलाद निवासी गांव बन्द रोपा, डाकघर थौना, तहसील सरकाघाट , जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अपनी गऊशाला में काम कर रही थी तो ईन्द्रा पत्नी श्री रोशन लाल द्वारा शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी ।  स0उ0नि0 रविन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

Crime Report on 16 Nov

जुआ अधिनियम का मामला:-

अभियोग संख्या 108/19 दिनाँक 15.11.2019 अधीन धारा 3,4 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत थाना करसोग में मु.आ. हंस राज नं. 76 अन्वेषणाधिकारी थाना करसोग के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 15.11.2019  जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर करसोग बाजार में मौजूद था तो  सुदेश कुमार के मकान की तलाशी पर 7 लोग (क्रमश: विरेन्द्र कुमार, टिक्कम  राम, हरीश कुमार, खेम सिहं, ज्ञान चन्द, मोहन लाल व दीक्षाँत)  जुआ खेलते पाये गये जिनसे 14400 रुपये कब्जे में लिये गये । मु.आ. हंस राज नं. 76 अन्वेषणाधिकारी थाना करसोग इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

आबकारी अधिनियम का मामला:-

अभियोग संख्या 203/19 दिनाँक 15.11.2019 अधीन धारा 39(1) हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत थाना जोगिन्द्रनगर में स.उ.नि. कुलदीप सिहं प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त के लिए मुकाम एहजू में मौजूद था तो अरुण पाल उर्फ सोनू सपुत्र रणवीर सिहं निवासी गाँव व डाकघर एहजू तहसील जोगिन्द्रनगर की दूकान की तलाशी पर उपरोक्त अरुण पाल के कब्जा से 9.37.50 मि.ली. देशी शराब ब्रामद की । स.उ.नि. कुलदीप सिहं प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

विशेष अभियान:- 

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और शराब की रोकथाम (Prevention of drug abuse and alcoholism):-

युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव से बचाने के लिए एवं जागरुक करने के लिए जिला पुलिस मण्डी द्वारा 30 दिन का एक विशेष अभियान (15.11.2019 से 15.12.2019) Prevention of drug abuse and alcoholism चलाया जा रहा, जिसके अन्तर्गत आमजन को  जागरुक करने के लिए पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी स्कूल, कालेज, ITI संस्थान, पंचायत घरों, बाजार में भ्रमण कर नशे के दुष्प्रभाव पर संदेश दे रहे हैँ । इसके अतिरिक्त Drug Free Himachal App   डाउनलोड करने के लिए भी मण्डी पुलिस द्वारा आम जन को प्रेरित किया जा रहा है,  ताकि लोग ऐसे नशा तस्करों की जानकारी Android Application के माध्यम से पुलिस के उच्च अधिकारियों तक पहुँचाये जो नशे का अबैध कारोबार करते  हैं ।

Crime Report on 15 Nov

ले भागने या भगा ले जान का मामला

अभियोग संख्या 179/19 दिनांक 14.11.19 अधीन धारा 363 भा0द0स0  पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14.11.19 को शिकायतकर्ता की  नाबालिग बेटी स्कूल के लिये गई थी परन्तु वापिस घर न आई है जिसकी शिकायतकर्ता ने अपनी सारी ऱिश्तेदारी में तलाश की ,  शिकायतकर्ता को सन्देह है कि तिलक राज सुपुत्र श्री हरि सिंह निवासी ठण्डापानी तहसील करसोग जिला मण्डी शिकायतकर्ता की बेटी को भगा कर ले गया है ।स0उ0नि0 बलबीर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

CRIME REPORT ON 13 NOV.

प्रैस विज्ञप्ति दिनांक 13.11.19

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 142/19 दिनांक 12.11.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में  उ0नि0 प्रकाश चन्द प्रभारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ  कि दिनांक 12.11.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम खतरवाडी में मौजूद था तो  रोशनी देवी पत्नी श्री हरि चन्द निवासी  निवासी खतरवाड़ी डाकघर अप्पर बैहना तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 4000 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की । उ0नि0 प्रकाश चन्द  प्रभारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 143/19 दिनांक 12.11.19 अधीन धारा 341,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री शान्ता कुमारी पत्नी श्री हेम राज निवासी वाणू डाकघर निहरी जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक12.11.19 को वोध राज सुपुत्र श्री नेत्र सिंह निवासी वाणूं डाकघर व तहसील निहरी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। मु0आ0 सरोज कुमार न0 865 अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी निहरी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 231 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  42,100/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 4 चालान व 400/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

 

 

CRIME REPORT ON 11 NOV.

 

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के मामले

  • अभियोग संख्या 199/19 दिनांक 10.11.19 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में मु0आ0 विजेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10.11.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम गलू में उपस्थित था तो  मोटर साईकिल न0 (एच0पी0-53 टी0एम0पी0 2019-742) की तलाशी करने पर हरीश कटोच सुपुत्र श्री सुरेन्द्र चन्द कटोच निवासी छिजोन तहसील बैजनाथ जिला कांगड़ा (हि0प्र0) के कब्जा से 90 ग्राम चरस बरामद की। उ0नि0( प्रो0) उधम सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

  • अभियोग संख्या 210/19 दिनांक 10.11.19 अधीन धारा 20, 29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री पवन कुमार न0 52 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10.11.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम पुंग में मौजूद था बस न0 (पी0बी065-ए0टी0-4062) की तलाशी करने पर सचिन कुमार सुपुत्र श्री सुनील कुमार निवासी हाउस न0 13 फ्स्ट फलोर गांव धनाश (चण्डीगढ़) उम्र 21 साल, गौरव कुमार सुपुत्र श्री गोविन्द शर्मा निवासी हाउस न0 85 निवासी धनाश सैक्टर 14 (चण्डीगढ़) उम्र 19 साल, राकेश कुमार सुपुत्र श्री विजय डोगरा निवासी हाउस न0 1662 अमन कलौनी धनाश सैक्टर 14 (चण्डीगढ़) के कब्जा से 150 ग्रांम चरस बरामद की । मु0आ0 ललित कुमार न0 900 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना  सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 140/19 दिनांक 11.11.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 कुलदीप कुमार प्रभारी पुलिस चौकी निहरी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10.11.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  निहाण्डी में मौजूद था तो लुदरमणी सुपुत्र श्री राम सिंह निवासी मंजहास डाकघर झुंग्गी तहसील निहरी जिला मण्डी हि0प्र0 की दुकान की तलाशी करने पर  उसके कब्जा से  3000 मी0लि0 देसी शराब व 2 बोतल बीयर बरामद की । स0उ0नि0  कुलदीप कुमार प्रभारी पुलिस चौकी निहरी मामल  का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  206 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  40,800/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत  16 चालान व  1600/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।