Crime Report on 11 Dec

 

आबकारी अधिनियम के मामले

1     अभियोग संख्या 344/19 दिनांक10.12.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में निरीक्षक कमल कान्त प्रभारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10.12.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम तरोट में मौजूद था तो कशु सुपुत्र स्व0 श्री सन्त राम निवासी तरोट डाकघर कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 5 लीटर अबैध शराब बरामद की। निरीक्षक कमल कान्त प्रभारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2   अभियोग संख्या 345/19 दिनांक 10.12.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 ललित कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10.12.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम रोपा में मौजूद था तो संजीव कुमार सुपुत्र श्री कान्शी राम निवासी लुहाखर डाकघर कपाही तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की दुकान की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 125 मी0लि0 अंग्रेजी शराब व 200 मी0लि0 देसी शराब बरामद की। स0उ0नि0  ललित कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

  एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 336/19 दिनांक 11.12.19 अधीन धारा 21, 29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में  मु0आ0 टेक चन्द न0 03 अन्वेनषणाधिकारी पुलिस थाना सदर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10.12.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम पुल-घराट में मौजूद था तो कार न0 (एच0पी0-0के-2112) की तलाशी करने पर विवेक शर्मा  सुपुत्र श्री कश्मीर सिंह निवासी गाँव कुठेङ डाकघर देवब्रारता तहसील सरकाघाट जिला मण्डी(हि0प्र0) उम्र 24 वर्ष तथा चमन लाल सुपुत्र श्री शेष राम निवासी गाँव शनाग डाकघर बाहुंग तहसील मनाली जिला कुल्लु उम्र 32 वर्ष  के कब्जा से 1.30 ग्राम हेरोईन ( चिट्टा) बरामद किया । उप नि0 राम गोपाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

CRIME REPORT ON 10 DEC.

 

आबकारी अधिनियम का मामला

1        अभियोग संख्या 166/19 दिनांक 09.12.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में स0उ0नि0 राम सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ है कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो शेरु सुपुत्र श्री पुरखू राम निवासी झीड़ी डाकघर नगवाईं तहसील औट जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 5 लीटर अबैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 राम सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 343/19 दिनांक 09.12.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला में स0उ0नि0 जगत राम प्रभारी पुलिस चौकी डैहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त में मौजूद था तो सेवा दास सुपुत्र श्री रोडा राम निवासी विनोला डाकघर जांमला तहसील सुन्दरनगर  की दुकान की  तलाशी करने पर उसके कब्जा से  945 मी0लि0 देसी शराब बरामद की । स0उ0नि0 जगत राम प्रभारी पुलिस चौकी डैहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

     पुलिस अधीक्षक,

          मण्डी,जिला मण्डी (हि.प्र.)

Crime Report on 9 Dec

आबकारी अधिनियम के मामले:-

1.      अभियोग संख्या 370/19 दिनाँक 08.12.2019 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत थाना बल्ह में स.उप.नि. प्रकाश चन्द अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम छात्र से रती की तरफ आ रहा था तो जटली देवी पत्नी श्री रामदेव गांव छात्र डाकघर रती तहसील बल्ह जिला मण्डी के कव्जा से 2 बोतलें अबैध शराब बरामद की ।  स.उप.नि. प्रकाश चन्द अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

2.      अभियोग संख्या 371/19 दिनाँक 08.12.2019 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत थाना बल्ह में स.उप.नि. मुंशी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम डहणू में था तो महेन्द्र सिंह सपुत्र स्व. श्री गंगा राम निवासी गांव बाग डाकघर बाल्ट तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) मण्डी के कव्जा से 4 बोतलें अबैध शराब बरामद की ।  स.उप.नि. मुंशी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

                                          

Crime Report on 7 Dec

 

आबकारी अधिनियम का मामला:-

अभियोग संख्या 159/19 दिनाँक 06.12.2019 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत थाना हटली में उप.नि. राकेश चन्द अन्वेषणाधिकारी थाना हटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह आरक्षी जगदीश चन्द नं. 597 के साथ गस्त पर मुकाम सुलपुर बही मौजूद था तो   आशीष कुमार सपुत्र स्व. श्री  भोला राम गाँव खरसल डाकघर भाम्बला,  तहसील वलद्वाडा, जिला मण्डी हि.प्र. के कव्जा से 7 बोतलें अंग्रेजी शराब बरामद की ।  उप.नि. राकेश चन्द अन्वेषणाधिकारी थाना हटली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

 

 

Crime Report 06 Dec

मासिक संयुक्त सलाहकार समिति एवं कल्याण व अपराध समीक्षा बैठक :-

आज जिला पुलिस मंडी की मासिक संयुक्त सलाहकार समिति एवं कल्याण व अपराध समीक्षा बैठक पुलिस लाईन मण्डी में श्री गुरदेव शर्मा, भा.पु.से. पुलिस अधीक्षक मण्डी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें मंडी पुलिस के राजपत्रित अधिकारी  श्री पुनीत रघु हि.पु.से, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डी, श्री  कर्ण गुलेरिया उ.पुलिस अधीक्षक (मु) मण्डी, श्री मदन कान्त शर्मा उप.मण्डल पुलिस अधिकारी पधर,  श्री चन्द्रपाल उप.मण्डल पुलिस अधिकारी सरकाघाट, श्री अनिल पटियाल उ.पुलिस अधीक्षक (एल.आर.) मण्डी,  श्री गुरवचन सिंह उप.मण्डल पुलिस अधिकारी सुन्दरनगर तथा सभी थाना प्रबन्धक अधिकारी,  सभी पुलिस चौकियों के प्रभारी सहित मण्डी पुलिस के लगभग 58  पुलिस कर्मचारियों ने भाग लिया ।

बैठक के आरम्भ में   पुलिस अधीक्षक मण्डी द्वारा पुलिस कर्मचारियों के कल्याण सम्बन्धित मुद्दों को सुना व उनका निवारण प्राथमिकता के आधार पर किया ।  बैठक के दौरान दिनाँक 22.11.2019 को मानव अधिकार विषय पर एक प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस मण्डी में किया गया था, के विजेताओं को भी अधोहस्ताक्षरी द्वारा मोमैंटो देकर सम्मानित किया गया जिनका विवरण इस प्रकार सें है :-

  1. प्रथम पुरस्कार = उ.नि.श्याम लाल,  पुलिस लाईन मण्डी
  2. द्वितीय पुरस्कार = (1)उ.नि. उद्धम सिंह, थाना जोगिन्द्रनगर

(2) महिला आरक्षी प्रतीभा ठाकुर, महिला थाना मण्डी

  1. तृतीय पुरस्कार = उ.नि. अनिल कुमार, थाना सदर

 

अपराध समीक्षा:-

 

  1. अपराध समीक्षा बैठक कें आंकडों से पाया गया कि जंघन्य अपराधों में कमी आई है ।
  2. सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है ।
  3. मोटर वाहन अधीनियम के अन्तर्गत अधिक चालान किये गये हैं।
  4. मादक पदार्थो को पकडनें के लिए अच्छे प्रयत्न किये जा रहे हैं।

 

पुलिस अधीक्षक मण्डी द्वारा इस जिला के सभी थाना प्रबन्धक अधिकारियों और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्राधिकार में कानून व्यवस्था को बनाना सुनिश्चित करें ।

बैठक के दौरान निम्नलिखित निर्देश भी दिये गयें :-

  • सभी थाना प्रभारियों एवं पुलिस चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया की वे बढ़ रहे नशे के प्रचलन को जड़ से खत्म करने के लिए एक व्यापक अभियान देव समाज के साथ मिलकर शुरु करें व थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पंजीकृत देवताओं के कारदारों,पुजारियों एवं गुर को नशा निवारण समितियों में शामिल करके उन्हें प्रेरित करें एवं रणनीति के साथ समाज से नशे के कारोबार को कम करने के लिए पुलिस के साथ मिलकर प्रयत्न करें ।
  • ऐसे लोगों को जो नशे के आदी हो चुके हैं को चिन्हित करें एवं  उनके परिजनों के साथ चर्चा करके नशे के आदी व्यक्ति को  जिला क्षेत्रीय अस्पताल मण्डी एवं मैडिकल कालेज नेरचौक में लगने वाली opd में चैक करवायें । इसके अलावा नशेडी व्यक्ति को नशा निवारण केन्द्रों में भेजने बारे आमजन को सुझाव दें ।
  • लम्बित अभियोंगों का निपटारा शीघ्र -अति -शीघ्र किया जाये ।
  • खनन अधिनियम का उल्लंग्न करने पर निमयानुसार अभियोग पंजीकृत किया जाए।

बैठक के दौरान अधोहस्ताक्षरी ने जिला के थाना प्रभारियों /पुलिस चौकी प्रभारियों को उद्घोषित अपराधियों को प्राथमिक के आधार पर पकडने के लिए विशेष प्रयास करने के लिए कहा । अधोहस्ताक्षरी ने उक्त अपराध समीक्षा बैठक के दौरान जिला में शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिये सतर्क व मुस्तैद रहने के बारे हिदायत की ।

 

CRIME REPORT ON 5 DEC.

 

 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 364/19 दिनांक 04.12.19 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना  बल्ह जिला मण्डी में  मु0आ0  राम सिंह  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम  कलखर  में मौजूद था तो  महेन्द्र सिंह सुपुत्र श्री बेली राम निवासी गांव सिंध्याणी तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0  की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से  250 ग्रांम  चरस बरामद की ।  स0उ0नि0 मुन्शी राम  प्रभारी पुलिस चौकी  रिवालसर  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

1          अभियोग संख्या 201/19 दिनांक 04.12.19 अधीन धारा 341,323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री नत्थू राम सुपुत्र श्री बेस्तू राम निवासी रसेड़ डाकघर मसेरन तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04.12.19 को जगदीश ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। मु0आ0 विजय कुमार न0 866 अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

2       अभियोग संख्या 158/19 दिनांक 04.12.19 अधीन धारा 341, 323, 504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना हटली में  शिकायतकर्ता श्री गगन पुत्र श्री रमेश कुमार निवासी पैडी ( क्यार) डाकघर बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  03.12.19 को विनय कुमार व सचिन  ने शिकयतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। स0उप नि0 जगेश कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

                                                                                                                       पुलिस अधीक्षक

मण्डी जिला मण्डी

 

 

 

 

CRIME REPORT ON 30 NOV.

 

 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम  का मामला

अभियोग संख्या 332/19 दिनांक 29.11.19 अधीन धारा 20, 29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में मु0आ0 हरीश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.11.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मौजूद था तो कार न0 (डी0एल0-1एन0ए0-1136) जो कि मण्डी की ओर से आ रही थी, की तलाशी करने पर वैभव सुपुत्र श्री नीरज कुमार निवासी एम0डी040 सैक्टर सी0 अलीगंज लखनऊ (उत्तर-प्रदेश) उम्र 26 साल, अग्रज शुक्ला सुपुत्र श्री विघाधर शुक्ला निवासी हाउस न0 532/570 के0ए0 वनारसी टोला अलीगंज लखनऊ (उत्तर- प्रदेश) उम्र 26 साल , अभिषेक सुपुत्र श्री स्व0 श्री सुरेश कुमार मिश्रा निवासी हाउस न0 532 सी0/178/2 विष्णुपुरी कलौनी लखनऊ(उत्तर-प्रदेश)उम्र 24 साल व  सैयद शाह सुपुत्र श्री आशिक अली निवासी  हाउस न0 532 के0/158के0 पांडे टोला लखनऊ (उत्तर- प्रदेश) उम्र 26 साल के कब्जा से 65 ग्रांम चरस बरामद । मु0आ0 संजीव कुमार न0 879 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 154/19 दिनांक 29.11.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0 एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डीम   स0उ0नि0 कुलदीप कुमार प्रभारी पुलिस चौकी निहरी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  29.11.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम झुंग्गी में मौजूद था तो लुद्दरमणी सुपुत्र श्री नरपत निवासी झुंग्गी तहसील निहरी जिला मण्डी हि0प्र0 की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 4500 मी0लि0 देसी शराब बरामद की।  स0उ0नि0 कुलदीप कुमार प्रभारी पुलिस चौकी निहरी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 208/19 दिनांक 29.11.19 अधीन धारा 341,323,506,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री लविन्द्र सिंह सुपुत्र श्रा कश्मीर सिंह निवासी गवाला तहसील लडभडोल जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.11.19 को नागिन्द्र निवासी कथौन डाकघर पंजालग तहसील लडभडोल जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0 जोगिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

CRIME REPORT ON 29 NOV.

 

बिशेष अभियान:

 नशीली दवाओं के दुरुपयोग व शराब की रोकथाम( Prevention of drug abuse and Alcoholism)  

आज दिनांक 29.11.19 को मण्डी पुलिस द्वारा चलाये गये विशेष अभियान “Prevention of drug abuse & Alcoholism” के अन्तर्गत राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नंगवाई में पेंटिग व  स्लोगन राईटिंग का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक मण्डी, श्री गुरदेव शर्मा, भा0पु0से0 द्वारा  मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिया । राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नंगवाई के स्कूली छात्रों द्वारा स्कूल से बाजार होते हुये नशे के खिलाफ जागरुकता रैली निकाली गई तथा पुलिस अधीक्षक मण्डी द्वारा बच्चों के नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरुक किया  तथा “ Drugs Free Himachal App”  के बारे में जानकारी दी गई ।  पुलिस अधीक्षक मण्डी द्वारा एन0एच0पी0सी0 के ओडिटोरियम में  पेंटिंग व स्लोग्न में अब्बल रहे बच्चों को मोमेंटों वितरित किये गये ।(फोटों संलग्न है )

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या  110/19 दिनांक 22.11.19 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री रामधन सुपुत्र श्री गंगा राम निवासी जमोह  डाकघर थुनाग तहसील थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  रमेश कुमार सुपुत्र श्री चनालू राम निवासी जमोह डाकघर थुनाग तहसील थुनाग जिला मण्डी हि0प्र0 ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।  मु0आ0 लोकेन्द्र कुमार न0 863 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

लोक-मार्ग में वाधा डालने का मामला

अभियोग संख्या  358/19  दिनांक 28.11.19  अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मु0आ0 विरेन्द्र कुमार न0 858 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी रिवाल्सर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.11.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम भौत में मौजूद था तो  पाया कि हेत राम पुत्र स्व0 श्री कांशी राम गांव भौत डाकघर सिध्याणी तहसील वल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 ने सड़क के बीच ही रेत व सरिया का ढेर लगाया था जिस कारण पैदल आने-जाने वालों व यातायात में वाधा उत्पन्न हो रही थी । मु0आ0 विरेन्द्र कुमार न0 858 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी  रिवाल्सर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । 

 

                                                                                                    

CRIME REPORT ON 28.11.19

                                   

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 182/19 दिनांक 27.11.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में स0उ0नि0 चमन लाल प्रभारी पुलिस चौकी पांगणा  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम राखणी में मौजूद था तो  सुहाणू राम सुपुत्र श्री कुन्दे राम निवासी बही डाकघर पांगणा तहसील पांगणा जिला मण्डी हि0प्र0 की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 7 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं।स0उ0नि0 चमन लाल प्रभारी पुलिस चौकी पांगणां मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 लोक मार्ग में बाधा डालने का मामला

अभियोग संख्या 357/19 दिनांक 27.11.19 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में  मु0आ0 जमालदीन न0 04 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  27.11.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  बग्गी चौंक में मौजूद था तो पाया कि रजनी देवी पत्नी श्री नानक चन्द गांव व डाकघर बग्गी तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 ने सड़क के साथ ही चाय की रेहड़ी लगा रखी थी जिस कारण पैदले आने-जाने वालों  व यातायात मे वाधा उत्पन्न हो रही थी। मु0आ0 जमालदीन न0 04 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1       अभियोग संख्या 330/19 दिनांक 27.11.19 अधीन धारा 341, 323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में रजनीश चौधरी सुपुत्र श्री हरि सिंह निवासी हलेल डाकघऱ कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.11.19 को  राजू ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । मा0मु0आ0 पाल सिंह  पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या  194/19 दिनांक 27.11.19 अधीन धारा 341, 323 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री पूनम ठाकुर पत्नी श्री राजेश कुमार निवासी डाडौर डाकघर रखोह तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.11.19 को किरण पत्नी श्री रिंक्कू डाकघर डडौर ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । मु0आ0 विपिन कुमार न0 872 अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 

 

Crime Report on 27 Nov

आबकारी अधिनिमय के मामले

  1. अभियोग संख्या 207/19 दिनांक 26.11.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में  उ0नि0 उधम सिंह (प्रो0) अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम शानण में मौजूद था तो शिशू पाल सुपुत्र श्री खानू राम निवासी सियूरी डाकघर जिला मण्डी हि0प्र0  की दुकान की तलाशी करने पर  उसके कब्जा से  4 बोतले देसी शराब, 2 बोतलें अंग्रेजी शराब 8 बोतलें  बीयर व 14 लीटर अबैध शराब बरामद की । उ0नि0 उधम सिंह (प्रो0) अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

  1. अभियोग संख्या 355/19 दिनांक 26.11.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0  आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में निरीक्षक  राजेश कुमार   प्रभारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत था हुआ कि दिनांक  11.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  भंगरोटू में मौजूद था तो रमेश लखन पाल पुत्र सुख राम गांव व डा0 भंगरोटू त0 बल्ह जिला मण्डी को दुकान में शराब के पैग बेचता हुआ पाया गया । निरीक्षक /प्रभारी थाना बल्ह राजेश कुमार इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं  ।