आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 182/19 दिनांक 27.11.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में स0उ0नि0 चमन लाल प्रभारी पुलिस चौकी पांगणा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम राखणी में मौजूद था तो सुहाणू राम सुपुत्र श्री कुन्दे राम निवासी बही डाकघर पांगणा तहसील पांगणा जिला मण्डी हि0प्र0 की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 7 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं।स0उ0नि0 चमन लाल प्रभारी पुलिस चौकी पांगणां मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
लोक मार्ग में बाधा डालने का मामला
अभियोग संख्या 357/19 दिनांक 27.11.19 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मु0आ0 जमालदीन न0 04 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.11.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बग्गी चौंक में मौजूद था तो पाया कि रजनी देवी पत्नी श्री नानक चन्द गांव व डाकघर बग्गी तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 ने सड़क के साथ ही चाय की रेहड़ी लगा रखी थी जिस कारण पैदले आने-जाने वालों व यातायात मे वाधा उत्पन्न हो रही थी। मु0आ0 जमालदीन न0 04 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले
1 अभियोग संख्या 330/19 दिनांक 27.11.19 अधीन धारा 341, 323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में रजनीश चौधरी सुपुत्र श्री हरि सिंह निवासी हलेल डाकघऱ कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.11.19 को राजू ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । मा0मु0आ0 पाल सिंह पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2 अभियोग संख्या 194/19 दिनांक 27.11.19 अधीन धारा 341, 323 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री पूनम ठाकुर पत्नी श्री राजेश कुमार निवासी डाडौर डाकघर रखोह तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.11.19 को किरण पत्नी श्री रिंक्कू डाकघर डडौर ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । मु0आ0 विपिन कुमार न0 872 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।