आबकारी अधिनियम के मामले:-
1. अभियोग संख्या 370/19 दिनाँक 08.12.2019 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत थाना बल्ह में स.उप.नि. प्रकाश चन्द अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम छात्र से रती की तरफ आ रहा था तो जटली देवी पत्नी श्री रामदेव गांव छात्र डाकघर रती तहसील बल्ह जिला मण्डी के कव्जा से 2 बोतलें अबैध शराब बरामद की । स.उप.नि. प्रकाश चन्द अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
2. अभियोग संख्या 371/19 दिनाँक 08.12.2019 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत थाना बल्ह में स.उप.नि. मुंशी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम डहणू में था तो महेन्द्र सिंह सपुत्र स्व. श्री गंगा राम निवासी गांव बाग डाकघर बाल्ट तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) मण्डी के कव्जा से 4 बोतलें अबैध शराब बरामद की । स.उप.नि. मुंशी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।