Crime Report on 15 August

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 94/19 दिनांक 14.08.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में स0उ0नि0 राम प्रकाश अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम लोअर थाना में मौजूद था तो  मिलखी राम सुपुत्र श्री शेर सिंह निवासी लोअर थाना डाकघर जहमत तहसील बल्द्वाड़ा जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से  01 बोतल देसी शराब की बरामद की । स0उ0नि0 राम प्रकाश अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या 223/19 दिनांक 14.08.19 अधीन धारा 341, 323, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना  सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री दक्षेश राणा सुपुत्र  श्री नागेन्द्र कुमार निवासी  गाँव बैहल डाकघर पैड़ी तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दि0 14-8-19 को जब शिकायतकर्ता मण्ड़ी बस स्टैण्ड में समय 4.30 बजे दिन अपने दोस्तो जितेन्द्र कुमार@ अजु व भास्कर के साथ अपनी गांव की तरफ जाने वाली बस का इन्तजार कर रहा था  तो हरीश कुमार, नवु राणा व  योगेश राणा ने मेरा रास्ता रोककर मेरे साथ मारपीट की।  मु0आ0 टेक चन्द न03 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 224 चालान व उल्लंघनकर्ताओं  से  49,100/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 7 चालान व 700/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

Written Test for HP Police Constable

हिमाचल प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती-2019 के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन दिनाँक 11.08.2019 को इस जिला के दो विभिन्न परीक्षा स्थलों (1. Sirda Engineering College, नौलखा, सुन्दरनगर 2. Jawaharlal Nehru Government Engineering College, सुन्दरनगर ) पर किया जा रहा है । परीक्षा का समय 12:00 बजे दोपहर से 1:00 बजे दोपहर तक का है । हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय-शिमला द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण योग्य अभ्यार्थियों के प्रवेश पत्र (Admit Card) अभ्यार्थियों के ई-मेल पत्ते पर भेज दिये गये हैं, अत: योग्य अभ्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे लिखित परीक्षा में बैठने के लिए प्रवेश पत्र (Admit Card) का प्रिन्ट अपनी ई-मेल से निकाल लें । Admit Card लिखित परीक्षा में बैठने के लिए अनिवार्य दस्तावेज होगा एवं परीक्षा स्थल पर परीक्षा अधीक्षक को दिखाना होगा। यदि किसी कारणवश किसी अभ्यार्थी को लिखित परीक्षा का प्रवेश पत्र (Admit Card) ई-मेल से प्राप्त नहीं होता है तो ऐसे अभ्यार्थी पुलिस लाईन मण्डी से Admit Card का प्रिन्ट दिनाँक 03.08.2019 से 08.08.2019 (समय 10 बजे प्रात: से 4 बजे शाम) तक प्राप्त कर सकते हैं । लिखित परीक्षा के लिए अभ्यार्थी प्रात: 10:00 बजे परीक्षा स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करें एवं अभ्यार्थी अपने साथ एक फोटो युक्त पहचान पत्र (आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र अथवा ड्राईविंग लाईसैंस ) परीक्षा स्थल पर अवश्य लायें ।

Student Police Cadet Programme

स्टूडैंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम (Student Police Cadet Programme )
आज दिनाँक 27.7.2019 श्री गुरदेव शर्मा, पुलिस अधीक्षक मण्डी जिला मण्डी ने केंद्रीय विद्यालय मंडी , खलियार (जवाहर नगर) जिला मंडी (हि. प्र.) से स्टूडैंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम को प्रारम्भ कर दिया है। प्रथम चरण में निम्नलिखित पाँच स्कूलों में स्टूडैंट पुलिस कैडेट प्रोग्राम को शुरु किया गया है, जिसके अन्तर्गत दो वर्ष के लिए 8 वीं एंव 9 वीं कक्षा में पढ़ रहे 44 छात्रों को इसमें नामांकित किया जाएगा । योजना के अन्तर्गत एक महिने में एक Indoor period एवं 02 Outdoor period होंगे । इस कार्याक्रम का पाठयक्रम पुलिस अनुसंधान एवं विकास व्यूरो, दिल्ली द्वारा तैयार किया गया है।
क्रम संख्या स्कूल का नाम
1. केंद्रीय विद्यालय मंडी , खलियार (जवाहर नगर) जिला मंडी (हि. प्र.)
2. जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह जिला मंडी (हि. प्र.)
3. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कनैड जिला मंडी (हि.प्र.)
4. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट (छात्र) जिला मंडी (हि.प्र.)
5. राजकीय माध्यमिक पाठशाला आरंग, जिला मंडी (हि.प्र.)
इस योजना का उद्देश्य छात्रों को हिंसा, ड्रग्स के उपयोग से दूर रखना व ऐसे युवाओं को तैयार करना है जो कानून का सम्मान और पालन करते हैं और ऐसे नागरिक तैयार करना जो समाज के लिए निस्वार्थ सेवा करते हैं । योजना निम्नलिखित पर केन्द्रित होगी:-
• अपराधों को नियन्त्रित करना ।
• सडक सुरक्षा एवं यातायात जागरुकता लाना ।
• सामाजिक बुराईयों से लड़ना ।
• महिलाओं एवं बच्चो की सुरक्षा ।
• भष्टाचार से लड़ना ।
• आपदा प्रबन्धन ।
• अनुशासन ।

 

Crime Report on 16 July

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 200/19 दिनांक 15.07.19 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मु0आ0 प्रदीप कमार न0 75 अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बैहल में मौजूद था तो योगिन्द्र कुमार सुपुत्र स्वर्गीय श्री प्रकाश चन्द निवासी नलवारी डाकघर गलमा तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 7.68 ग्रांम हैरोईन बरामद कीं। मु0आ0 जमालदीन न 04 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

आबकारी अधिनियम के मामले

1     अभियोग संख्या 114/19 दिनांक 15.07.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में स0उ0नि0 कृष्ण कुमार प्रभारी पुलिस चौकी टिहरा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.07.19 जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम तासली नाला में मौजूद था तो शिव कुमार सुपुत्र श्री हरवंस लाल निवासी घरवासडा जिला मण्डी की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 4 बोतले देसी शराब की बरामद कीं। स0उ0नि0 कृष्ण कुमार प्रभारी पुलिस चौकी टिहरा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2      अभियोग संख्या 72/19 दिनांक 15.07.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में स0उ0नि0 चैन सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.07.19 को को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम गश्त पर मुकाम बरोट में मौजूद था तो रामेश चन्द सुपुत्र श्री माघू राम निवासी बरोट तहसील पधर जिला मण्डी की दुकान कीतलाशी करने पर उसके कब्जा से 4 बोतले देसी शराब की बरामद कीं। स0उ0नि0 चैन सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 124/19 दिनांक 16.07.19 अधीन धारा 341,323, 504, 506 34 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति व्यासां देवी पत्नी श्री डोडा राम निवासी हरड़ डाकघर गंगोत्री तहसील लडभडोल जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि मंमता मुमताज ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 होशियार सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी लडभडोल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 167 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 21,600/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 8 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 23,600-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

Crime Report on 15 July

आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 70/19 दिनांक 14.7.2019 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारीअधिनियम के अन्तर्गत थाना पधर में स.उ.नि.कुलमेश कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 14.7.2019 समय करीब 9 बजे राम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम हिमरीगंगा में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर जितेन्द्र कुमार सपुत्र श्री घनश्याम निवासी गांव सयूंण, डाकघर व तहसील पधर, जिला मण्डी के कब्जा से 7 बोतलें अंग्रेजी शराब बरामद की। स.उ.नि.कुलमेश कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना पधर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

मारपीट का मामला:-
अभियोग संख्या 71/19 दिनांक 15.7.2019 अधीन धारा 341,323,506,34 भा.दं. सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना पधऱ में शिकायतकर्ता दीपक धीमान निवासी गाँव व डाकघर अप्पर गलोड, तहसील ज्वालामुखी, जिला काँगडा की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 14.7.2019 समय करीब 11.30 बजे रात शिकायतकर्ता के ऊपर मूकाम वरोट में आसू व कुछ अन्य अनजान लोगों द्वारा हमला किया गया । मु.आ.सरवण कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना पधर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 177 व उल्लंघनकर्ताओं से 44,800/- रुपये जुर्माना बसूल किया है, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 13 चालान व 1300/- रुपये जुर्माना,एवं खनन अधिनियम के अन्तर्गत 1 चालान व 200/- जुर्माना बसूल किया है ।

 

 

Crime Report on 14 July

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 122/19 दिनांक 14.7.2019 अधीन धारा 21 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में मु.आ.मनवीर सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत सुनील कुमार उर्फ नीलू सपुत्र श्री मनी राम निवासी गांव कश रक्कड, डाकघर भराडू, तहसील जोगिन्द्रनगर, जिला मण्डी के कव्जा से 5 ग्राम हैरोईन बरामद की।

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 67/19 दिनांक 13.7.2019 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारीअधिनियम के अन्तर्गत थाना पधर में स.उ.नि.कुलदीप चन्द अन्वेषणाधिकारी थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत श्याम लाल सपुत्र श्री जीवन लाल निवासी गांव मैगल, डाकघर विजनी तहसील सदर जिला मण्डी के कब्जा से 1 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की। स.उ.नि.कुलदीप चन्द अन्वेषणाधिकारी थाना पधर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

मारपीट का मामला:-

 

अभियोग संख्या 69/19 दिनांक 14.7.2019 अधीन धारा 341,323,,504,506,34 भा.दं. सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना पधऱ में शिकायतकर्ता कौल सिंह सपुत्र श्री सौणु राम निवासी गाँव मेहड, डाकघर टाण्डू, तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 14.7.2019 समय करीब 6.30 बजे प्रात: जब शिकायतकर्ता का पुत्र खेतों में काम कर रहा था तो वहां पर सुरेन्द्र कुमार, वनीता देवी व गुड्डी देवी आये व शिकायतकर्ता व उसके पुत्र के साथ मारपीट, गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी दी । मु.आ.सरवण कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना पधर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  316 व  उल्लंघनकर्ताओं से 54,100/- रुपये जुर्माना बसूल किया है, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 18 चालान व 1800/- रुपये जुर्माना,एवं खनन अधिनियम के अन्तर्गत 5 चालान व 14,600/- जुर्माना बसूल   किया  है ।

 

Crime Report on 13 July

मारपीट एवं धमकी देने का मामला

  1. अभियोग संख्या 194/19 दिनांक 12.7.2019 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.दं. सं. के अन्तर्गत थाना बल्ह में शिकायतकर्ता लच्छमण दास सपुत्र श्री चुडामणी निवासी गांव गौड, डाकघर रयूर तहसील बल्ह, जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 12.7.2019 समय करीब 2 बजे दिन जब यह घर पर कार्य कर रहा था तो चमन लाल ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट व गाली-गलौच की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु.आ.विनोद सेन अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी रिवालसर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
  2. अभियोग संख्या 193/19 दिनांक 12.7.2019 अधीन धारा 447,434,504,506 भा.दं. सं. के अन्तर्गत थाना बल्ह में शिकायतकर्ता अतुल अरोडा सपुत्र श्री चन्द्र प्रकाश निवासी मकान नं. 263/1 जवाहर नगर मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 11.7.2019 को जब यह अपने पलॉट में ईंटों की दिवार लगवा रहा था तो सुखबिंदर सिंह व उसका पुत्र अमन पलॉट में आये व शिकायतकर्ता के साथ गाली-गलौच की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु.आ.मनोज कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी गागल इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  293 व  उल्लंघनकर्ताओं से 75,300/- रुपये जुर्माना बसूल किया है, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 4 चालान व 400/- रुपये जुर्माना,एवं खनन अधिनियम के अन्तर्गत 1 चालान व 1000/- जुर्माना बसूल   किया  है ।

 

Crime Report on 12 July

मारपीट एवं धमकी देने का मामला

अभियोग संख्या 67/19 दिनांक 12.7.2019 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.दं. सं. के     अन्तर्गत थाना वी.एस.एल.कलौनी सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता धनी राम निवासी गांव लिडली,   डाकघर जयदेवी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि      दिनाँक 10.7.2019 समय करीब 8.30 बजे रात कुलदीप कुमार निवासी सयांजी धार ने   शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट व गाली-गलौच की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु.आ.सरोज कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना वी.एस.एल.कलौनी सुन्दरनगर इस      मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

मासिक संयुक्त सलाहकार समिति एवं कल्याण व अपराध समीक्षा बैठक :-

आज जिला पुलिस मंडी की मासिक संयुक्त सलाहकार समिति एवं कल्याण व अपराध समीक्षा बैठक पुलिस लाईन मण्डी में श्री गुरदेव चन्द शर्मा  पुलिस अधीक्षक मण्डी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें मंडी पुलिस के राजपत्रित अधिकारी , श्री कर्ण सिंह गुलेरिया, हि.पु.से. उप. पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) मण्डी ,  श्री तरणजीत सिहं,  हि.पु.से. , उप.मण्डल पुलिस अधिकारी सुन्दरनगर, श्री चन्द्र पाल उप.मण्डल पुलिस अधिकारी सरकाघाट, व श्री अनिल पटियाल, उप.पुलिस अधीक्षक (प्रोबेशनर) तथा सभी थाना प्रबन्धक अधिकारी,   सभी पुलिस चौकियों के प्रभारी सहित मण्डी पुलिस के लगभग 50 पुलिस कर्मचारियों ने भाग लिया ।

बैठक के आरम्भ में   पुलिस अधीक्षक मण्डी ने पुलिस कर्मचारियों के कल्याण सम्बन्धित मुद्दों को सुना व उनका निवारण प्राथमिकता के आधार पर किया । पुलिस अधीक्षक मण्डी ने इस जिला के सभी थाना प्रबन्धक अधिकारियों और चौकी प्रभारियों को कड़े दिशा निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्राधिकार में कानून व्यवस्था को बनाना सुनिश्चित करें।   पुलिस अधीक्षक मण्डी  ने सभी पर्यावेक्षक अधिकारियों व थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों को महिलाओं के प्रति संवेदनसील/उचित व्यवहार करने के लिए जरुरी दिशा-निर्देश दिए, व अधीनस्थों तक यह संदेश पहुंचाने के लिए भी प्रेरित किया ताकि मण्डी पुलिस लोगों की उम्मीदों पर खरा उतर सके ।

बैठक के दौरान अधोहस्ताक्षरी ने जिला के थाना प्रभारियों /पुलिस चौकी प्रभारियों को उद्घोषित अपराधियों को प्राथमिक के आधार पर पकडने के लिए विशेष प्रयास करने के लिए कहा । अधोहस्ताक्षरी ने उक्त अपराध समीक्षा बैठक के दौरान जिला में शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिये सतर्क व मुस्तैद रहने के बारे हिदायत की ।

इसके अतिरिक्त अधोहस्ताक्षरी द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिये:-

  • साईबर अपराधी नये- नये तरीके अपना कर साईबर धोखाधड़ी कर रहे है,             इसलिए आम जनता को एहतियात बरतने एवं जागरुक करने बारे                 हिदायत की गई ।
  • जिला में नशा निवारण समिति की सदस्यता को ग्राम पंचायत स्तर तक व शहर       मे नगर परिषद तक पहूंचाये।
  • थाना चौकियों मे तैनात स्नात्तक आरक्षियों से अन्बेषण करवाने पर बल दिया       जाए ।
  • मोटर वाहन अधिनियम के उलंग्न हेतू मोबाईल द्वारा चालन करके, ई-चालान         एप्लीकेशन का अधिक प्रयोग किया जाए ।
  • खनन अधिनियम का उलंग्न करने पर दोषियों के बिऱुध अभियोग पंजीकृत किया       जाए ।
  • अभियोग में जब्त की गई सम्पति का निपटरा नियमानुसार समय पर किया       जाए ।

 

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  245 व  उल्लंघनकर्ताओं से 46900/- रुपये जुर्माना बसूल किया है, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 3 चालान व 300/- रुपये जुर्माना,एवं खनन अधिनियम के अन्तर्गत 3 चालान व 200/- जुर्माना बसूल   किया  है ।

Crime Report on 9 July

आबकारी अधिनियम का मामला

  1. अभियोग संख्या 112/19 दिनांक 8.7.2019 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स.उ.नि. हरनाम सिंह प्रभारी पुलिस चौकी लडभडोल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 8.7.2019 जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम गाँव गोरा में मौजूद था तो राजेन्द्र कुमार सपुत्र श्री रुप सिंह निवासी गांव गोरा , डाकघर व तहसील लडभडोल जिला मण्डी के कब्जा से 6 बोतलें अंग्रेजी शराब बरामद की । स.उ.नि. हरनाम सिंह प्रभारी पुलिस चौकी लडभडोल इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
  2. अभियोग संख्या 116/19 दिनांक 8.7.2019 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स.उ.नि. जोगिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 8.7.2019 जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम मच्छाली में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर रमेश कुमार सपुत्र श्री कालू राम निवासी गांव अलग, डाकघर भराडू, तहसील जोगिन्द्रनगर, जिला मण्डी के कब्जा से 1875 मि. ली. अंग्रेजी शराब बरामद की । स.उ.नि. जोगिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  428 चालान व  उल्लंघनकर्ताओं से 63,500/- रुपये जुर्माना बसूल किया है, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 14 चालान व 1400/- रुपये जुर्माना,एवं खनन अधिनियम के अन्तर्गत 10 चालान व 22,500/- जुर्माना बसूल   किया  है ।

 

    

Crime Report on 8 July

रास्ता रोककर मारपीट करने  का मामला

  1. अभियोग संख्या 187/19 दिनांक 8.7.2019 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री खेम चन्द सपुत्र श्री मंगसरु राम निवासी गांव व डाकघर वेहना तहसील बल्ह की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 8.7.2019 समय 8.45 बजे प्रात: जब यह नये बनाये जा रहे मकान की नींब पर कार्य कर रहा था तो रमेश कुमार सपुत्र श्री सेवक राम निवासी गांव व डाकघर वेहना तहसील बल्ह ग्राम पंचायत प्रधान की उपस्थिति में वहां पर आया व शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर  उसके साथ मारपीट  व गाली –गलौच की । स.उ.नि. राज कुमार प्रभारी पुलिस चौकी गागल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
  2. अभियोग संख्या 188/19 दिनांक 8.7.2019 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सेवक राम निवासी गांव व डाकघर वेहना तहसील बल्ह की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि खेम चन्द सपुत्र श्री मंगसरु राम निवासी गांव व डाकघर वेहना तहसील बल्ह के साथ उनका जमीनी विवाद चल रहा है व आज दिनांक 8.7.2019 समय 8.45 बजे प्रात: जब मेरे पुत्र रमेश कुमार ने खेम चन्द को कहा कि आप मेरे परिवार से लडाई-झगडा न किया करे तो उक्त खेम चन्द व उसेक पारिवारिक सदस्यों ने रमेश कुमार के साथ साथ मारपीट  व गाली –गलौच की । स.उ.नि. राज कुमार प्रभारी पुलिस चौकी गागल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

आबकारी अधिनियम का मामला

 

अभियोग संख्या 186/19 दिनांक 7.7.2019 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स.उ.नि. राज कुमार प्रभारी पुलिस चौकी गागल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 7.7.2019 जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम सकलानी जनरल स्टोर मौजूत था तो पुर्ण चन्द उर्फ महेन्द्र सपुत्र श्री रुलदू राम निवासी गांव कठयाल, डाकघर कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी के कब्जा से 4000 मि.ली. अवैध शराब बरामद की । स.उ.नि. राज कुमार प्रभारी पुलिस चौकी गागल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  188 चालान   व  उल्लंघनकर्ताओं से    30,900/- रुपये जुर्माना बसूल किया है, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 9 चालान व 900/- रुपये जुर्माना    , एवं खनन अधिनियम के अन्तर्गत 1 चालान व 15000/- जुर्माना बसूल   किया  है ।