Student Police Cadet Programme

स्टूडैंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम (Student Police Cadet Programme )
आज दिनाँक 27.7.2019 श्री गुरदेव शर्मा, पुलिस अधीक्षक मण्डी जिला मण्डी ने केंद्रीय विद्यालय मंडी , खलियार (जवाहर नगर) जिला मंडी (हि. प्र.) से स्टूडैंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम को प्रारम्भ कर दिया है। प्रथम चरण में निम्नलिखित पाँच स्कूलों में स्टूडैंट पुलिस कैडेट प्रोग्राम को शुरु किया गया है, जिसके अन्तर्गत दो वर्ष के लिए 8 वीं एंव 9 वीं कक्षा में पढ़ रहे 44 छात्रों को इसमें नामांकित किया जाएगा । योजना के अन्तर्गत एक महिने में एक Indoor period एवं 02 Outdoor period होंगे । इस कार्याक्रम का पाठयक्रम पुलिस अनुसंधान एवं विकास व्यूरो, दिल्ली द्वारा तैयार किया गया है।
क्रम संख्या स्कूल का नाम
1. केंद्रीय विद्यालय मंडी , खलियार (जवाहर नगर) जिला मंडी (हि. प्र.)
2. जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह जिला मंडी (हि. प्र.)
3. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कनैड जिला मंडी (हि.प्र.)
4. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट (छात्र) जिला मंडी (हि.प्र.)
5. राजकीय माध्यमिक पाठशाला आरंग, जिला मंडी (हि.प्र.)
इस योजना का उद्देश्य छात्रों को हिंसा, ड्रग्स के उपयोग से दूर रखना व ऐसे युवाओं को तैयार करना है जो कानून का सम्मान और पालन करते हैं और ऐसे नागरिक तैयार करना जो समाज के लिए निस्वार्थ सेवा करते हैं । योजना निम्नलिखित पर केन्द्रित होगी:-
• अपराधों को नियन्त्रित करना ।
• सडक सुरक्षा एवं यातायात जागरुकता लाना ।
• सामाजिक बुराईयों से लड़ना ।
• महिलाओं एवं बच्चो की सुरक्षा ।
• भष्टाचार से लड़ना ।
• आपदा प्रबन्धन ।
• अनुशासन ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *