Crime Report on 20 Feb

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 18/20 दिनाँक 19.02.2020 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी      अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में स.उ.नि. बलजीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी संधोल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । इस      अभियोग के अन्तर्गत सुरेन्द्र सिंह सपुत्र श्री सीता राम निवासी गाँव बगलु,   डाकघर ककर, तहसील टौणी देवी जिला हमीरपुर के कव्जा से 10 बोतलें देशी   शराब बरामद की । स.उ.नि. बलजीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी संधोल इस      अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

मण्डी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 2020

 

मण्डी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में आयोजित होने वाले खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए ईनामी राशि निम्न प्रकार से निर्धारित की गई :-

क्रम सं. प्रतियोगिता का नाम स्तर ईनामी राशि निर्धारित तिथि
कबड्डी जिला स्तर प्रथम पुरस्कार=15000 रुपये

द्वितीय पुरस्कार=10,000 रुपये

24,25,

26.02.2020

कुश्ती  ओपन ओपन प्रथम पुरस्कार=51,000 रुपये एवं गुरज

द्वितीय पुरस्कार=35,000 रुपये

26,27,

28.02.2020

21बर्ष  से कम आयु प्रथम पुरस्कार=21000 रुपये एवं गुरज

द्वितीय पुरस्कार=15,000 रुपये

बास्केट बाल जिला स्तर प्रथम पुरस्कार=15000 रुपये

द्वितीय पुरस्कार=10,000 रुपये

19,20,

21.02.2020

रस्सा कस्सी (केवल महिलाओं के लिए) खण्ड स्तर प्रथम पुरस्कार=7,000 रुपये

द्वितीय पुरस्कार=5,000 रुपये

27.02.2020

 नोट:-

  1. कुशती प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन पड्डल मैदान में दिनाँक 26.02.2020 समय 10 बजे प्रात: से 12 बजे अपराह्न तक किया जाएगा ।
  2. कुशती प्रतियोगिता के 21 बर्ष से कम आयु वर्ग में भाग लेने वाले प्रतिभागियों से निवेदन है कि वे आयु एवं स्थाई पत्ता सत्यापन हेतु वैध दस्तावेज साथ लायें ।

 

 

 

Crime Report on 18 Feb

एन.डी.पी.एस.अधिनियम का मामला

  1. अभियोग संख्या 56/20 दिनाँक 18.02.2020 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस.अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में उ.नि. मनोज कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण ईकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबंदी के लिए मुकाम विंद्रावनी मण्डी में उपस्थित था तो एक बस नं. एच.पी.68-7585 जो मनाली से काँगडा जा रही थी में सवार राजेन्द्र गिरी सपुत्र श्री प्रेम गिरी निवासी भावुर, डाकघर बस्सी भावुर जिला रुपनगर पंजाब के कव्जा से 1 किलो 154 ग्राम चरस बरामद की । स.उ.नि. राजेन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

Crime Report on 17 Feb

रास्ता रोककर मारपीट गाली-गलौच के मामले

  1. अभियोग संख्या 23/20 दिनाँक 16.02.2020 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.दं.सं.के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता कृष्ण चन्द सपुत्र श्री कालू राम निवासी गाँव रसैण (खेडा), डाकघर बसंतपुर, तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ । शिकायतकर्ता के अनुसार दिनांक 16.02.2020 समय करीब 10.00 बजे प्रात: जब यह अपने खेतों की तरफ जा रहा था तो विद्या देवी पत्नी श्री मनोहर लाल निवासी गाँव रसैण डाकघर बसंतपुर, तहसील सरकाघाट ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट व गाली-गलौच की गई। स.उ.नि. विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

  1. अभियोग संख्या 24/20 दिनाँक 16.02.2020 अधीन धारा 341,323,504 भा.दं.सं.के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता राज कुमार सपुत्र श्री लसकरी राम निवासी गाँव दवारडु, डाकघर रोपडी, तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ । शिकायतकर्ता के अनुसार दिनांक 16.02.2020 समय करीब 2.40 बजे दिन पेय जल लाईन का कार्य दवारडु के पास चला हुआ था जिसमे कुछ मजदूर कार्य कर रहे थे तो कपूर सिहं सपुत्र श्री रमेश चन्द ,लाल सिहं सपुत्र श्री हरी राम व नरेश सिहं सपुत्र श्री जगवीर सिंह वहा पर आये व कार्य कर रहे मजदूरों के साथ मारपीट व गाली-गलौच की । स.उ.नि. विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

Crime Report on 15 feb

 

रास्ता रोककर मारपीट गाली-गलौच का मामला

अभियोग संख्या 22/20 दिनाँक 14.02.2020 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं.के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार सपुत्र श्री रतन चन्द निवासी गाँव थमेडा, डाकघर सुरजपुरबाडी, तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ । शिकायतकर्ता  के अनुसार दिनांक 10.02.2020 समय करीब 6.30 बजे शाम जब यह रसेहड में था तो नीलू सपुत्र श्री सफरी राम व दो अन्य लोगों द्वारा शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट व गाली-गलौच की गई। स.उ.नि. रविन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

आबकारी अधिनियम के मामले

  1. अभियोग संख्या 28/20 दिनाँक 14.02.2020 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना वी.एस. एल.कलौनी सुन्दरनगर में स.उ.नि. कुलदीप कुमार प्रभारी पुलिस चौकी निहरी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम निहांदी गली (निहरी) था तो टेक चन्द सपुत्र श्री शोभा राम निवासी गांव निहांदी डाकघर व तहसील निहरी जिला मण्डी की दुकान से 4500 मि.ली. देशी शराब बरामद की । स.उ.नि. कुलदीप कुमार प्रभारी पुलिस चौकी निहरी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
  2. अभियोग संख्या 29/20 दिनाँक 14.02.2020 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना वी.एस. एल.कलौनी सुन्दरनगर में स.उ.नि. महेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी वी.एस. एल.कलौनी सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम महादेव में था तो एक सूचना के आधार पर सरवण कुमार सपुत्र श्री राम दास निवासी गांव व डाकघर महादेव तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी के घर से 5000 मि.ली. अवैध शराब बरामद की । स.उ.नि. महेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी वी.एस. एल.कलौनी सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

 

 

 

 

Crime Report on 14 feb

 

रास्ता रोककर मारपीट गाली-गलौच का मामला

  1. अभियोग संख्या 21/20 दिनाँक 13.02.2020 अधीन धारा 341,323,506,34 भा.दं.सं.के अन्तर्गत पुलिस थाना वी.एस.एल. कलौनी सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता धर्म दत्त सपुत्र श्री बीन्नू राम निवासी गाँव नातन, डाकघर प्रेसी तहसील निहरी जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ । शिकाकयतकर्ता  के अनुसार दिनांक 11.02.2020 को रमेश कुमार सपुत्र श्री  बुद्धि सिंह व खुब राम सपुत्र श्री बुद्धि सिहं निवासी गाँव बरोखडी, तहसील निहरी जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट व गाली-गलौच की । मु.आ.सरोज कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी निहरी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
  2. अभियोग संख्या 21/20 दिनाँक 13.02.2020 अधीन धारा 447,341,323,34 भा.दं.सं.के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता जय चन्द सपुत्र श्री हरबज निवासी गाँव समसोह, तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ । शिकाकयतकर्ता के अनुसार दिनांक 13.02.2020 समय करीब 2.30 बजे शाम जब यह अपने मकान की दिवार का निर्माण कार्य कर रहा था तो गीता देवी पत्नी श्री अमर चन्द व उसकी पुत्री ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की । स.उ.नि. विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

 

 

Crime Report on 13 Feb

आबकारी अधिनियम का मामला:-

अभियोग संख्या 31/20 दिनाँक 13.02.2020 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत स.उ.नि. हरनाम सिहं प्रभारी पुलिस चौकी लडभडोल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह गस्त पर मुकाम पंजालग मे उपस्थित था तो एक गुप्त सुचना के आधार पर चमन लाल सपुत्र श्री रानु राम निवासी गाँव व डाकघर पंजालग तहसील लडभडोल की दुकान से 36 बोतले देशी शराब, 02 बोतले वीयर, 350 मि.ली अंग्रेजी शराब बरामद की । स.उ.नि. हरनाम सिहं प्रभारी पुलिस चौकी लडभडोल इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

Crime Report on 12 Feb

एन.डी.पी.एस.अधिनियम का मामला

भियोग संख्या 55/20 दिनाँक 11.02.2020 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस.अधिनियम के अन्तर्गत थाना सुन्दरनगर में स.उ.नि. नीलम कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनाँक 11.02.2020 जब यह नाकाबंदी के दौरान यातायात चैकिंग के लिए पुंघ में उपस्थित था तो एक बस नं. पी.बी. 12 वाई-0918 में सवार आकाश कौंडल सपुत्र श्री विरेन्द्र सिंह निवासी गाँव नंगल जरियाला डाकघर धनेरी तहसील अम्ब जिला ऊना के कब्जा से 181 ग्राम चरस बरामद की । मु.आ. ललित कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे  हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट गाली-गलौच का मामला

अभियोग संख्या 54/20 दिनाँक 11.02.2020 अधीन धारा 341,323,504 भा.दं.सं.के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता हरी दत्त सपुत्र श्री नेगी राम  निवासी गाँव डुगला, डाकघर सेरी कोठी तहसील निहरी जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ । शिकाकयतकर्ता  के अनुसार दिनांक 10.02.2020 समय करीब 8  बजे जब यह घर जा रहा था तो चुन्नी लाल एव उसके पुत्र द्वारा शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट व गाली-गलौच की । प्रभारी पुलिस चौकी सलापड इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

 

 

Crime Report on 10 Feb

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 27/20 दिनाँक 09.02.2020 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में स.उ.नि. हरीश चन्द अन्वेषणाधिकारी थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम गलू राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154 पर नाकाबन्दी के लिये उपस्थित था तो भोज राम सपुत्र श्री बाबू राम निवासी गांव मलाणा तहसील भून्तर जिला कुल्लू के कब्जा से 80 ग्राम चरस बरामद की । उ.नि. उधम सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 28/20 दिनाँक 09.02.2020 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में स.उ.नि. हरीश चन्द अन्वेषणाधिकारी थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । इसके अन्तर्गत  सुरेन्द्र कुमार सपुत्र श्री कुलदीप पूरी निवासी गांव लंबाहार, डाकघर बीड, तहसील वैजनाथ जिला काँगडा के कब्जा से 48 बोतलें देशी शराब व 12 बोतलें अंग्रेजी शराब बरामद की । स.उ.नि. हरीश चन्द अन्वेषणाधिकारी थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

  मण्डी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में आयोजित होने वाले खेलकूद प्रतियोगिताएं

मण्डी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में आयोजित होने वाले खेलकूद प्रतियोगिताओं की समय शारणी का चयन आज खेलकूद उप-समिति  द्वारा निम्नप्रकार से किया गया है:-

क्रम सं. प्रतियोगिता का नाम निर्धारित तिथि
1. कबड्डी 23,24,25.02.2020
2. कुश्ती 26,27,28.02.2020
3. रस्सा कस्सी (केवल महिलाओं के लिए) 27.02.2020
4. कराटे 24.02.2020 (2 से 4 बजे अपराह्न)