एन.डी.पी.एस.अधिनियम का मामला
भियोग संख्या 55/20 दिनाँक 11.02.2020 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस.अधिनियम के अन्तर्गत थाना सुन्दरनगर में स.उ.नि. नीलम कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 11.02.2020 जब यह नाकाबंदी के दौरान यातायात चैकिंग के लिए पुंघ में उपस्थित था तो एक बस नं. पी.बी. 12 वाई-0918 में सवार आकाश कौंडल सपुत्र श्री विरेन्द्र सिंह निवासी गाँव नंगल जरियाला डाकघर धनेरी तहसील अम्ब जिला ऊना के कब्जा से 181 ग्राम चरस बरामद की । मु.आ. ललित कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
रास्ता रोककर मारपीट गाली-गलौच का मामला
अभियोग संख्या 54/20 दिनाँक 11.02.2020 अधीन धारा 341,323,504 भा.दं.सं.के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता हरी दत्त सपुत्र श्री नेगी राम निवासी गाँव डुगला, डाकघर सेरी कोठी तहसील निहरी जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ । शिकाकयतकर्ता के अनुसार दिनांक 10.02.2020 समय करीब 8 बजे जब यह घर जा रहा था तो चुन्नी लाल एव उसके पुत्र द्वारा शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट व गाली-गलौच की । प्रभारी पुलिस चौकी सलापड इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।