आबकारी अधिनियम का मामला:-
अभियोग संख्या 31/20 दिनाँक 13.02.2020 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत स.उ.नि. हरनाम सिहं प्रभारी पुलिस चौकी लडभडोल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह गस्त पर मुकाम पंजालग मे उपस्थित था तो एक गुप्त सुचना के आधार पर चमन लाल सपुत्र श्री रानु राम निवासी गाँव व डाकघर पंजालग तहसील लडभडोल की दुकान से 36 बोतले देशी शराब, 02 बोतले वीयर, 350 मि.ली अंग्रेजी शराब बरामद की । स.उ.नि. हरनाम सिहं प्रभारी पुलिस चौकी लडभडोल इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।