Update #

मण्डी पण्डोह एन.एच. अपडेट:

 मलबा हटाने का कार्य लगातार जारी है तथा खुलने का अनुमानित समय 5.30 या 6 बजे शाम तक ।

Update #

मंडी पंडोह एनएच अपडेट:-
मलबा हटाने का कार्य जारी है खुलने का अनुमानित समय 5.30  बजे शाम तक।

Update #

मंडी पंडोह एनएच अपडेट:-
मलबा हटाने का कार्य जारी है खुलने का अनुमानित समय 5 बजे शाम तक। रुके हुए भारी वाहनों की संख्या मंडी की तरफ करीब 300 तथा पंडोह की तरफ करीब एक सौ है । ज्यादातर लगभग सभी हल्के वाहन कटौला तथा चैलचौक से चले गए हैं कुछेक अपनी मर्जी से रुके हैं।

सूचना:-

मंडी पंडोह एनएच बंद*
मंडी पंडोह मार्ग पर चारमील नामक स्थान पर पहाड़ सरकने से एनएच बंद हो गया है, हालांकि काम जारी है लेकिन बीच-बीच में स्लाइड आ रहे हैं, जिस कारण शाम 4:00 बजे तक ही NH खुल पाएगा,
मंडी से कुल्लू जाने वाली छोटी गाड़ियां बाया कटौला तथा कुल्लू की तरफ से नीचे जाने वाली छोटी गाड़ियां पंडोह से वाया चैल-चौक chail-chowk निकलें ।
भारी वाहनों को इन दोनों ही सड़कों पर न जाने की सलाह दी जाती है।

सूचना:-

मंडी पंडोह एनएच बंद*
मंडी पंडोह मार्ग पर चारमील नामक स्थान पर पहाड़ सरकने से एनएच बंद हो गया है, हालांकि काम जारी है लेकिन बीच-बीच में स्लाइड आ रहे हैं, जिस कारण शाम 4:00 बजे तक ही NH खुल पाएगा,
मंडी से कुल्लू जाने वाली छोटी गाड़ियां बाया कटौला तथा कुल्लू की तरफ से नीचे जाने वाली छोटी गाड़ियां पंडोह से वाया चैल-चौक chail-chowk निकलें ।
भारी वाहनों को इन दोनों ही सड़कों पर न जाने की सलाह दी जाती है।
सड़क की नवीनतम स्थिति व खुलने का संभावित समय प्रत्येक घंटे मंडी पुलिस की वेबसाइट mandipolice.in पर शेयर किया जाएगा।
-मंडी पुलिस

CRIME REPORT

दिनांक 03.05.2023 को रमेश कुमार निवासी बग डाकघर जंजैहली तहसील थुनाग जिला मण्डी हि.प्र. समय करीब शाम 7.30 बजे कार नम्बर HP 87-0583 से पण्डोह की ओर जा रहा था तो जडोल के पास एक कार नम्बर HP87-403 तेज रफतारी से आई और रमेश कुमार की कार को टक्कर मार दी ।कार नम्बर HP87-403 को शेष राम निवासी जडोल चला रहा था जिसके साथ एक अन्य व्यक्ति रोहित निवासी जडोल बैठा हुआ था ।उपरोक्त दोनो नें रमेश कुमार के साथ कारों की टक्कर को लेकर गाली-गलौच करना शुरु कर दिया । दोनों आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना जंजैहली में अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा दोनो व्यक्तियों का मैडीकल परीक्षण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जंजैहली में करवाया गया ।         

प्रैस विज्ञप्ति

एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत मामला

  1. दिनांक 02.05.2023 को पुलिस थाना हटली की टीम गस्त पर रवाना थी तो दरकोहल पुल के पास एक एक व्यक्ति पैदल चलता हुआ पाया गया जो पुलिस टीम के देखकर भागने लगा तो जिसे पुलिस टीम द्वारा काबू किया गया तथा तलाशी  के दौरान उसके कब्जा से 0.50 ग्राम हैरोइन/चिट्टा बरामद किया । व्यक्ति ने अपना नाम व पता राजेन्द्र कुमार पुत्र श्री सतपाल शर्मा गांव व डाकघऱ जाहू तहसील भोरंज जिला हमीरपुर हि.प्र. व उम्र 36 बर्ष बतलाया ।जिसे मौका पर गिऱफतार करके अभियोग अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत थाना किया गया ।आरोपी को गिरफ्तार करके नोटिस अधीन धारा 41(1) सी.आर.पी.सी. में पाबन्द करके रिहा किया गया ।   

आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामले

  1. दिनांक 02.05.2023 को एक सूचना के आधार पर पुलिस थाना सदर की टीम ने खेम सिंह सपुत्र ठाकुर दास निवासी साईगलू तहसील कोटली जिला मण्डी हि.प्र. की  साईगलू स्थित दुकान पर रेड करके उसकी दुकान से 15 बोतल अंग्रेजी शराब मार्का MC DOWELLS बरामद की आरोपी के विरुद्व अभियोग अधीन धारा 39(1)(a) हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण अम्ल मे लाया जा रहा है ।
  •  दिनांक 02.05.2023 को एक सूचना के आधार पर पुलिस थाना बल्ह की टीम ने ओमं प्रकाश सपुत्र श्री बृज लाल निवासी बरधवान डाकघऱ डाकघऱ कनैड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र. के घर की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 2 लीटर अबैध शराब बरामद की ।आरोपी के विरुद्व हि.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 39(1)(a) के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
  •  दिनांक 02.05.2023 को  पुलिस चौकी गागल की टीम गस्त पर रवाना थी तो सूचना मिली कि नेत्र सिंह सपुत्र श्री सुक्कु राम निवासी कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र.अपने चिकन की दुकान पर अबैध शराब की विक्री करता है, इसी सूचना के आधार पर पुलिस चौकी गागल की टीम ने  नेत्र निवासी  कुम्मी की दुकान पर रेड करी तो उसकी दुकान से 2 लीटर अबैध शराब बरामद की । आरोपी के विरुद्व हि.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 39(1)(a) के अन्तर्गत मामला पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

मारपीट से सम्बन्धित मामला

  1. दिनांक 02.05.2023 को पुलिस थाना सरकाघाट में मारपीट से सम्बन्धित मामला दर्ज किया गया । शिकायतकर्ता बिट्टू सपुत्र श्री बंशी लाल गांव कण्डयोहल डाकघऱ रोपडी तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि.प्र. ने थाना में शिकायत करी कि  दिनांक 02.05.2023 को रतन चन्द सपुत्र श्री जय सिंह, निशा देवी व विशाल उपरोक्त सभी निवासी कण्डयोहल ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । आरोपी के विरुद् अभियोग अधीन धारा 341, 323, 504,506,34 भारतीय दण्ड संहिता में  पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।  

सड़क दुर्घटना से सम्बन्धित मामला

  1. दिनांक 02.05.2023 एक प्रत्यदर्शी राम चन्द  सुपुत्र  श्री मस्त राम गांव कांगरी डाकघर जड़ोल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र. के मुताबिक जब यह अपनी जडोल स्थित दुकान में समय करीब 11.30 दिन मौजूद था तो एक कार सलापड की तरफ से तेज रफ्तारी से आई और फोरलेन सड़क के बिच बने डिवाईडर में लगे कैमरा के पोल से  टक्करा गई जो कैमरे का पोल व कैमरा सहित निचे सड़क में गिर गया तथा कार पोल से टकराने के बाद बांई तरफ लगी लोहा रिलिंग के साथ टकराई । कार में ड्राईवर सहित दो व्यक्ति सवार थे ।कार चालक राजकुमार सपुत्र श्री राजेन्द्र शर्मा  निवासी बल्ह  तहसील पधऱ जिला मण्डी हि.प्र. के विरुद्व अभियोग अधीन धारा 279,337 पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।   

प्रैस विज्ञप्ति

कार दुर्घटना में दो की मौत

  1.  पिछली रात बजौरा कटौला सडक पर रोपा राहला के पास एक कार दुर्घटना ग्रस्त हो  गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। दुर्घटना का पता सुबह ही लग पाया जब लोगों ने देखा कि मुख्य सड़क से लिंक रोड़ पर जाती हुई एक आल्टोकार 100/150 फीट नीचे जाकर गिरी है तथा दो व्यक्ति कार से निकल कर मृत पडे हैं । सूचना मिलने पर पुलिस मौका पर पहुंची तथा यह पाया गया कि रमेश कुमार  व पदम दोनो निवासी निवासी तारेल डाकघऱ राहला जिला मण्डी के रहने वाले हैं तथा लिंक रोड पर अपने घर की तरफ जा रहे थे । रात के समय यह दुर्घटना किस समय हुई है यह मालूम न हो सका है क्योंकि दुर्घटना का पता सुबह ही लगा । मृतकों में रमेश कुमार उम्र 40 साल भारतीय सेना में नौकरी करता है तथा दूसरे मृतक का नाम पदम राम  उम्र 32 साल है । दुर्घटना का क्षेत्र औट थाना के अधिकार क्षेत्र में हैं ।  अत औट थाना में मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है । शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शवों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया है ।  

चोरी से सम्बन्धित मामला, बरामदगी व गिरफ्तारी

  1. दिनांक 30.04.2023 को पुलिस थाना पधर मे सूचना मिली कि एक जीप नम्बर HP40A-2690 के साथ तीन अज्ञात व्यक्तियों को गांव के आम लोगों द्वारा टीकन के पास पकड रखा है । पुलिस ने मौका पर जाकर पाया कि उपरोक्त जीप ने एक मोटरसाईकिल जिसका नम्बर HP34A-8033 है, को अक्षय कुमार सपुत्र रमेश चन्द निवासी अप्पर  मजेठी डाकघऱ पठियार तहसील नगरोटा बंगवां जिला कांगडा व उम्र 26 साल (2) बाबी सपुत्र श्री महिन्द्र कुमार निवासी अप्पर मजेठी तहसील नगरोटा बंगवां जिला कांगडा व उम्र 23 साल (3) पंकज कुमार सपुत्र जय सिंह निवासी मुहालखर डाकघऱ चढी तहसील नगरोटा बगवां जिला कांगडा उम्र 32 साल यह मोटरसाईकिल चोरी  करके ले जा रहे थे ।आरोपियों के विरुद्व पुलिस थाना पधर में पंजीकृत किया गया है तथा   उपरोक्त तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है

आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित मामला (बरामदगी 18 बोतल देसी शराब )

  1. दिनांक 30.04.2023 को  पुलिस थाना हटली ढलवान  में गस्त के लिये मौजूद थी तो गुप्त सूचना के आधार पर वामन कुमार उर्फ रिंकू पुत्र श्री रूप लाल गाँव व डाकघऱ ढलवाण तहसील बल्द्वाडा जिला मण्डी हि.प्र. के दुकान पर रेड करके उसकी दुकान से 18 बोतल देसी शराब मार्का सन्तरा बरामद की ।आरोपी वामन कुमार के खिलाफ  पुलिस थाना हटली में हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग  पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

मारपीट से सम्बन्धित मामले

  1.  दिनांक 30.04.2023 को गुलजारी लाल सपुत्र श्री कर्म सिंह निवासी नेहरा डाकघऱ चाम्भी  तहसील सुन्दरनगर ने पुलिस थाना बी.एस.एल. कलौनी में शिकायत दर्ज करवाई कि  इसने बेसर सिंह व पिताम्बर लाल से  पांच या छ: महीने पहले जमीन खरीदी थी  जो कि बर्तमान मे रुप सिंह निवासी नेहरा के कब्जे में हैं । दिनांक 30.04.2023 को गुलजारी लाल व उसकी पत्नी ने  रुप सिंह को जमीन जोतने से रोका तो  रुप सिह व उसके परिवार ने  शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । आरोपी रुप सिंह के खिलाफ अभियोग अधीन धारा 447, 323, 504, 34 भा0द0स0  में मामला पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण अम्ल मे लाया जा रहा है ।
  • दिनांक 30.04.2023 को रुप सिंह निवासी नेहरा डाकघऱ चाम्बी ने पुलिस थाना बी.एस.एल. कलौनी में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 30.04.2023 को जब यह अपने खेतों में काम कर रहा था तो  गुलजारी लाल  व उसकी पत्नी ने शिकायतकर्ता का के खेत में घुसकर उसके साथ मारपीट की ।आरोपी गुलजारी लाल के खिलाफ अधीन धारा 447,323,34 भा.द.स. में  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

प्रैस विज्ञप्ति

हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामले

शराब के थोक लाईसैंसी के खिलाफ FIR दर्ज

  1. सुन्दरनगर क्षेत्र के एक शराब के ठेकेदार की शिकायत पर सुन्दरनगर मे ही स्थित देशी शराब के थोक गोदाम लाईसैंसी के बिरुद्ध मामला दर्ज किया गया है, शिकायतकर्ता परचून शराब लाईसैसी श्री अजय वर्मा ने पुलिस के पास शिकायत की कि शराब का थोक लाईसैसीं अश्वनी कुमार जिसका गोदाम इसी क्षेत्र मे स्थित है,वह अपने गोदाम से परचून में देशी शराब सन्तरा बेच रहा है वह कम किमत पर बेच रहा है। उसने यह शक जाहिर किया कि कम किमत पर अबैध तरीके बेची जा रही शराब नकली भी हो सकती है। इस शिकायत पर पुलिस ने तत्वरित कार्यवाही करते हुए थोक लाईसैसी के खिलाफ “हिमाचल प्रदेश आवकारी अधिनियम”की धारा 39 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया व एक्साईज विभाग के अफसरो को साथ लेकर उसके गोदाम से फारैंसिक जाचं हेतु शराब के सैम्पल जपत किए है,ताकि उसके गोदाम मे रखी शराब की क्वालिटी का यथार्थ निश्चित किया जा सकें. प्रारम्भिक जांच में मामला आवकारी नियमो की अवहेलना करते हुए एक ठेकेदार द्वारा दुसरे ठेकेदार के क्षेत्र में शराब बेचने का पाया जा रहा है।
  • दिनांक 27.04.2023 को पुलिस थाना धनोटू  की  पुलिस टीम  जब गस्त पर भौर में मौजूद थी तो गुप्त सूचना के आधार पर धनी राम निवासी भौर डाकघऱ कनैड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र. की  चिकन शाप भौर में रेड करी को उसकी दुकान से 1.5 लीटर अबैध शराब बरामद की । आरोपी के विरुद्व पुलिस थाना धनोटू में हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला पंजीकृत करके  आगामी अन्वेषण अम्ल में लाया जा रहा है ।
  • दिनांक 27.04.2023 को पुलिस थाना  बी.एस.एल. कलौनी की  पुलिस टीम  जब गस्त पर जीरो चौंक  में मौजूद थी तो गुप्त सूचना के आधार पर  रवि कुमार  निवासी पठानकोट  के ढाबा में रेड की तथा तलाशी के दौरान 6000 मि.ली.अवैध शराब बरामद की । आरोपी के विरुद्व पुलिस थाना बी.एस.एल. कलौनी में हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला पंजीकृत करके  आगामी अन्वेषण अम्ल में लाया जा रहा है ।

सड़क दुर्घटना से सम्बन्धित मामला

  1. दिनांक  27.04.2023 को पुलिस थाना बल्ह  सूचना प्राप्त  हुई है कि वगला के पास मोटरसाईकिल व कार में टक्कर हुई है जिस पर  मौका पर श्री जगदीश कुमार ने  पुलिस को बतलाया कि जब यह अपनी कार न0 MH46BV 7315 में सवार होकर  मण्डी की तरफ जा रहा था तो  समय 8.15 बजे सुबह एक मोटरसाईकिल न0 UK07FB 8876  जिसे  जाँनी चला रहा था  ने गलत दिशा मे आकर इसकी कार को टक्कर मार दी जिससे मोटरसाईकिल सवार गम्भीर रुप से घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों द्वारा ईलाज के लिये मैडीकल कॉलेज नेरचौक ले जाया गया ,जहां से उसे आगामी ईलाज हेतू  PGI चण्डीगढ रैफर किया गया है ।  आरोपी मोटरसाईकिल जांनी के खिलाफ पुलिस थाना बल्ह में अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा दोनों वाहनों को कब्जा में लिया गया है तथा अभियोग में अन्वेषण जारी है ।  

CRIME REPORT

आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित मामले

  1. दिनांक 26.04.2023  को पुलिस थाना धनोटू  में हि.प्र. आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित मामला दर्ज किया गया । पुन्नी देवी पत्नी किशन गांव तरयाम्बली डाकघऱ बृखमणी तहसील बल्ह जिला मण्डी अपने मकान में अबैध शराब को निकालने  व बेचने का धन्धा करती है, इसी गुप्त सूचना के आधार पर ASI  जसबन्त  सिंह ने  पुलिस टीम  से साथ निवासी पुन्नी देवी के घर पर रेड करने पर उसके घर  से 4 लीटर अबैध शराब बरामद की । आऱोपी के विरुद्व हि.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 39(1)(a) के अधीन मामला पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण अम्ल में लाया जा रहा है ।
  1.  दिनांक 26.04.2023 को  पुलिस थाना औट में आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित मामला दर्ज किया गया । एक गुप्त सूचना के आधार पर कि विनोद कुमार  सपुत्र श्री सीता राम निवासी सुसाहन डाकघऱ पनारसा तहसील औट  अपने ढाबा में शराब को अबैध तरीके से बेचने का धन्धा करता है । इसी सूचना पर ASI शेर सिंह विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी ने अपनी टीम के साथ विनोद कुमार निवासी सुसाहन के टकोली स्थित ढाबा पर रेड करी को उसके ढाबा से  10 बोतल अंग्रेजी शराब मार्का रायल स्टैग, 45 बोतल देसी शराब मार्का सन्तरा व 6500 मि.ली. बीयर बरामद की । अबैध तरीके से शराब को रखना व बेचना  हि.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 39(1)(a) की जद में आना पाया गया जो आरोपी  उपरोक्त के खिलाफ मामला दर्ज करके  आगामी अन्वेषण अम्ल में लाया जा रहा है ।
  1.  दिनांक 26.04.2023 को  पुलिस थाना औट में हि.प्र. आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित मामला दर्ज किया गया ।एक गुप्त सूचना के आधार पर कि ओम प्रकाश निवासी  कमल सिंह  निवासी पनारसा तहसील औट जिला मण्डी  अपने ढाबा में अबैध रुप से शराब को बेचने व खरीदने का धन्धा करता है , इसी गुप्त सूचना पर  ASI  राम किशन पुलिस थाना औट ने पुलिस टीम के साथ  ओम प्रकाश को पनारसा स्थित ढाबा पर रेड करी तो ओम प्रकाश की ढाबा से  05 बोतल अंग्रजी  शराब  मार्का रायल स्टैग , 02 बोतल देसी बरामद करी। आरोपी उपरोक्त के खिलाफ आबकारी अधीन धारा 39 (1) (a) हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज करके आगामी अन्वेषण अम्ल में लाया जा रहा है ।