मण्डी पण्डोह एन.एच. अपडेट:
मलबा हटाने का कार्य लगातार जारी है तथा खुलने का अनुमानित समय 5.30 या 6 बजे शाम तक ।
मण्डी पण्डोह एन.एच. अपडेट:
मलबा हटाने का कार्य लगातार जारी है तथा खुलने का अनुमानित समय 5.30 या 6 बजे शाम तक ।
मंडी पंडोह एनएच अपडेट:-
मलबा हटाने का कार्य जारी है खुलने का अनुमानित समय 5.30 बजे शाम तक।
मंडी पंडोह एनएच अपडेट:-
मलबा हटाने का कार्य जारी है खुलने का अनुमानित समय 5 बजे शाम तक। रुके हुए भारी वाहनों की संख्या मंडी की तरफ करीब 300 तथा पंडोह की तरफ करीब एक सौ है । ज्यादातर लगभग सभी हल्के वाहन कटौला तथा चैलचौक से चले गए हैं कुछेक अपनी मर्जी से रुके हैं।
मंडी पंडोह एनएच बंद*
मंडी पंडोह मार्ग पर चारमील नामक स्थान पर पहाड़ सरकने से एनएच बंद हो गया है, हालांकि काम जारी है लेकिन बीच-बीच में स्लाइड आ रहे हैं, जिस कारण शाम 4:00 बजे तक ही NH खुल पाएगा,
मंडी से कुल्लू जाने वाली छोटी गाड़ियां बाया कटौला तथा कुल्लू की तरफ से नीचे जाने वाली छोटी गाड़ियां पंडोह से वाया चैल-चौक chail-chowk निकलें ।
भारी वाहनों को इन दोनों ही सड़कों पर न जाने की सलाह दी जाती है।
मंडी पंडोह एनएच बंद*
मंडी पंडोह मार्ग पर चारमील नामक स्थान पर पहाड़ सरकने से एनएच बंद हो गया है, हालांकि काम जारी है लेकिन बीच-बीच में स्लाइड आ रहे हैं, जिस कारण शाम 4:00 बजे तक ही NH खुल पाएगा,
मंडी से कुल्लू जाने वाली छोटी गाड़ियां बाया कटौला तथा कुल्लू की तरफ से नीचे जाने वाली छोटी गाड़ियां पंडोह से वाया चैल-चौक chail-chowk निकलें ।
भारी वाहनों को इन दोनों ही सड़कों पर न जाने की सलाह दी जाती है।
सड़क की नवीनतम स्थिति व खुलने का संभावित समय प्रत्येक घंटे मंडी पुलिस की वेबसाइट mandipolice.in पर शेयर किया जाएगा।
-मंडी पुलिस
दिनांक 03.05.2023 को रमेश कुमार निवासी बग डाकघर जंजैहली तहसील थुनाग जिला मण्डी हि.प्र. समय करीब शाम 7.30 बजे कार नम्बर HP 87-0583 से पण्डोह की ओर जा रहा था तो जडोल के पास एक कार नम्बर HP87-403 तेज रफतारी से आई और रमेश कुमार की कार को टक्कर मार दी ।कार नम्बर HP87-403 को शेष राम निवासी जडोल चला रहा था जिसके साथ एक अन्य व्यक्ति रोहित निवासी जडोल बैठा हुआ था ।उपरोक्त दोनो नें रमेश कुमार के साथ कारों की टक्कर को लेकर गाली-गलौच करना शुरु कर दिया । दोनों आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना जंजैहली में अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा दोनो व्यक्तियों का मैडीकल परीक्षण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जंजैहली में करवाया गया ।
एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत मामला
आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामले
मारपीट से सम्बन्धित मामला
सड़क दुर्घटना से सम्बन्धित मामला
कार दुर्घटना में दो की मौत
चोरी से सम्बन्धित मामला, बरामदगी व गिरफ्तारी
आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित मामला (बरामदगी 18 बोतल देसी शराब )
मारपीट से सम्बन्धित मामले
हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामले
“शराब के थोक लाईसैंसी के खिलाफ FIR दर्ज”
सड़क दुर्घटना से सम्बन्धित मामला
आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित मामले