दिनांक 03.05.2023 को रमेश कुमार निवासी बग डाकघर जंजैहली तहसील थुनाग जिला मण्डी हि.प्र. समय करीब शाम 7.30 बजे कार नम्बर HP 87-0583 से पण्डोह की ओर जा रहा था तो जडोल के पास एक कार नम्बर HP87-403 तेज रफतारी से आई और रमेश कुमार की कार को टक्कर मार दी ।कार नम्बर HP87-403 को शेष राम निवासी जडोल चला रहा था जिसके साथ एक अन्य व्यक्ति रोहित निवासी जडोल बैठा हुआ था ।उपरोक्त दोनो नें रमेश कुमार के साथ कारों की टक्कर को लेकर गाली-गलौच करना शुरु कर दिया । दोनों आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना जंजैहली में अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा दोनो व्यक्तियों का मैडीकल परीक्षण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जंजैहली में करवाया गया ।