CRIME REPORT ON 23 DEC.

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 392/19 दिनांक 22.12.19 अधीन धारा  20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 लाल चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.12.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम नेरचौक में मौजूद था तो देसऱाज सुपुत्र श्री सीता राम निवासी छडोल तहसील सदर जिला बिलासपुर (हि0प्र0) के कब्जा से  59 ग्रांम चरस बरामद की। स0उ0नि0 लाल चन्द  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

                                                                                                             पुलिस अधीक्षक

                                                                                                            मण्डी जिला मण्डी

Crime Report on 21 Dec

 

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले:-

  1. अभियोग संख्या 173/19 दिनाँक12.2019 अधीन धारा 341,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत थाना औट में शिकायतकर्ता निर्मल कुमार सपुत्र श्री ईश्वर दास निवासी गाँव झीडी, डाकघर नगवाईं तहसील औट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 20.12.2019 जब डुमणु राम, रुप लाल व शिव राम शिकायतकर्ता के निर्माणाधीन घर में कार्य कर रहे थे तो परस राम , पुष्पा व घनश्याम ने उपरोक्त डुमणु राम, रुप लाल व शिव राम के कार्य में रुकावट डाली व जान से मारने की धमकी थी । महिला स.उ.नि.सरस्वती ठाकुर अन्वेषणाधिकारी थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रही है ।
  2. अभियोग संख्या 172/19 दिनाँक12.2019 अधीन धारा 341,323, 504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत थाना वी.एस.एल. कलौनी सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता चमन लाल सपुत्र श्री राम दयाल निवासी गाँव व डाकघर उरला, तहसील भून्तर जिला कुल्लू की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 20.12.2019 समय 5.00 बजे शाम हेम राज व कमलेश कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर जान से मारने की धमकी थी । मु.आ.संजीव कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना वी.एस.एल. कलौनी सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

CRIME REPORT ON 20 DEC.

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 189/19 दिनांक 19.12.19 अधीनि धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना धर्मपुर  जिला मण्डी में स0उ0नि0 नरेश कुमार  प्रभारी पुलिस चौकी टिहरा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  हेम राज सुपुत्र श्री तारा चन्द निवासी जरियार डाकघर कांगू का घेरा तहसील धर्मपुर जिला मण्डी के कब्जा से 1500मी0लि0 देसी शराब बरामद की । स0उ0नि0 नरेश कुमार प्रभारी पुलिस चौकी टिहरा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 लोकमार्ग में वाधा डालने  का मामला

अभियोग संख्या 351/19 दिनांक 283 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में  आ0 ललित कुमार 509 के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  19.12.19 को  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  बाईपास  में मौजूद था तो  पाया कि दीपक सुपुत्र श्री  सोहन लाल रम्पुश बार्ड न0 09 रुद्रपुर, उधम सिंह नगर उतराखण्ड ने सड़क के साथ ही रेहडी लगा रखी थी जिस कारण पैदल आने जाने वालों व यातायात में वाधा उत्पन्न हो रही थी । आ0 ललित कुमार न0 509 पुलिस थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 389/19 दिनांक 19.12.19 अधीन धारा 323,324,504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकाय़तकर्ता श्री मति बबली देवी पत्नी श्री गंगा सिंह निवासी बटेहड़ा डाकघर बृख्मँणी तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.12.19 को  गन्धर्व पाल  रुकमणी देवी व दवारकू देवी ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 बालक राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेष्ण कर रहे हैं ।

CRIME REPORT ON 19 DEC.

 

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्य़ा 218/19 दिनांक 18.12.19 अधीन धारा 20,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 पवन कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  जब यह अन्य़ पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर   मुकाम चानग नज़द होटल हिल में मौजूद था तो मोटरसाईकिल न0 (पी0बी091-जी0-4136) की तलाशी करने पर (1)मोहित कुमार सुपुत्र श्री जसवंत सिंह निवासा पालू डाकघर भोटा जिला हमीरपुर(हि0प्र0) (2) विशाल ठाकुर सुपुत्र श्री सुरेश ठाकुर निवासी आलमपुर तहसील जयसिंहपुर जिला कांगड़ा (हि0प्र0)  (3) संजय शर्मा सुपुत्र श्री टेक चन्द निवासी शानू डाकघर रांगड़ तहसील सुजानपुर जिला हमीरपुर  (हि0प्र0) के कब्जा से 500 ग्राम चरस बरामद की । मु0आ0 रजनीश कुमार न0 909 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 आबकारी अधिनियम के मामले

1          अभियोग संख्या 347/19 दिनांक 39 हि0प्र0  आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0नि0बृज भूषण प्रभारी पुलिस चौकी कोटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  18.12.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ अभियोग संख्या 340/19 के अन्वेषण के सिलसिला में मुकाम गांव माँहण से वापिस कोटली के लिये आ रहा था तो  सुखराम सुपुतत्र श्री चमारु राम गांव अरठी डाकघर खलाणू तहसील कोटली जिला मण्डी हि0प्र0 की  चिकन शाँप की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 5 लीटर अबैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 बृज-भूषण प्रभारी पुलिस चौकी कोटली  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2          अभियोग संख्या 348/19 दिनांक 18.12.19 अधीन धारा  39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना  सदर जिला मण्डी में स0उ0नि0 अनिल कटोच अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.12.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मौजूद तल्याहड़  में मौजूद था तो रवि कुमार सुपुत्र श्री सुरेन्द्र कुमार निवासी पधियू तहसील व थाना सदर जिला मण्डी  हि0प्र0 की दुकान की तलाश करने पर उसके कब्जा से  3 बोतलें देसी शराब बरामद की । स0उप0नि0 अनिल कटोच अन्वेषणाधिकारी थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3   अभियोग संख्या 388/19 दिनांक 18.12.19 अधीन धारा  39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 राजकुमार प्रभारी पुलिस चौकी गागल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.12.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम चण्डयाल में मौजूद था तो  गंगा राम सुपुत्र श्री ठुन्णा राम निवासी गडसौल डाकघर थाना तहसील बल्ह जिला मण्डी के कब्जा से 3000 मी0लि0 अवैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 राजकुमार प्रभारी पुलिस चौकी गागल मामले का अन्वेनषण कर रहे हैं ।

 

 

 

 

CRIME REPORT ON 18 DEC.

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के मामले

 1    अभियोग संख्या170/19 दिनांक 18.12.19 अधीन धारा 21,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में मु0आ0 दिनेश कुमार न0 914 के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  18.12.19 को जब यह अन्य पुलिस  कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम पुराना बाजार में मौजूद था तो  कुशल सुपुत्र श्री छवि राम निवासी सांड्रां डाकघर झुंगी तहसील तहसील निहरी जिला मण्डी हि0प्र0 उम्र 24 साल व  विजय कुमार सुपुत्र श्री जोगिन्द्र पाल निवासी बनसोटला डाकघर प्रेसी उप-तहसील पांगणां जिला मण्डी हि0प्र0  उम्र 25 साल के कब्जा से 8 ग्राम हैरोइन बरामद की।  स0उ0नि0 महिन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 2          अभियोग संख्या 216/19 दिनांक 17.12.19 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में  स0उ0नि0 संजीव सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.12.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  गलू में मौजूद था तो दीनानाथ सुपुत्र श्री परसू राम निवासी धारीबाग डाकघऱ भलिंडी तहसील करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 70 ग्राम चरस बरामद की । स0उ0नि0 संजीव सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

आबकारी अधिनियम के मामले

 1   अभियोग संख्या 169/19 दिनांक 17.12.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 प्रीतम चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी  सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.12.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारिय़ों के साथ गश्त पर मुकाम पलोहटा में मौजूद था तो नेक राम सुपुत्र श्री जल्हन निवासी पलोहटा डाकघर अप्पर बैहली तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 45 लीटर लाहण बरामद की। स0उ0नि0 प्रीतम चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगगर  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

2         अभियोग संख्या 344/19  दिनांक 17.2.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0नि0 नारायण प्रभारी पुलिस चौकी पंडोह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.12.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बृन्दावणी में मौजूद था तो टिकेन्द्र बुड़ा सुपुत्र श्री राम बहादुर निवासी विधापुर तहसील व जिला सुरखेत (नेपाल) के कब्जा से 10 बोतलें देसी शराब बरामद कीं ।स0उ0नि0 नारायण चन्द प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

3     अभियोग संख्या 345/19  दिनांक 17.2.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0नि0 नारायण  चन्द प्रभारी पुलिस चौकी पंडोह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.12.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  बृन्दावणी में मौजूद था तो लाल सिह S/O श्री सुन्दर सिह निवासी वृदांवणी डा0 दुदर त0 सदर मण्ड़ी जिला मण्ड़ी के कब्जा से 3 बोतलें देसी शराब बरामद कीं ।  स0उ0नि0 नारायण चन्द प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

CRIME REPORT ON 17.12.19

 

सड़क-दुर्घटना के मामले 1           अभियोग संख्या 348/19 दिनांक 16.12.19 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 सुन्दरनगर जिला मण्डी  में  शिकायतकर्ता श्री मोहित कुमार सुपुत्र श्री शेर सिंह निवासी चतरोखडी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.12.19 को  चतरोखड़ी के पास एक मोटरसाईकिल न0 (एच0पी031सी0-3898) तेज रफ्तारी से आया और  समीर व सुन्नी को टक्कर मार दी। जिस कारण  उन्हे चोटें आई हैं । सउ0नि0 ललित कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण  कर रहे हैं ।

 2       अभियोग संख्या 167/19 दिनांक 16.12.19 अधीन धारा 279,337भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री कृष्ण लाल निवासी बान्धी डाकघर रखोल तहसील निहरी जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  15.12.19 को  एक अल्टो कार न0( एच0पी0 31बी0-8184) तेज रफ्तारी के कारण सड़क से लगभग 200 मीटर नीचे चली गई जिस कारण उपरोक्त कार में सवार दो व्यक्तियों को चोटें आई हैं ।मु0आ0 केशर अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी निहरी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला  

अभियोग संख्या 188/19 दिनांकग 16.12.19 अधीन धारा 341, 323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अशोक कुमार सुपुत्र श्री ज्योति प्रकाश निवासी धारला तहसील सन्धोल जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.12.19 को हेम सिंह ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0 बलजीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी सन्धोल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

CRIME REPORT ON 16 DEC.

 प्रैस विज्ञप्ति दिनांक 16.12.19

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 187/19 दिनांक 14.12.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम  पुलिस थाना  धर्मपुर जिला मण्डी में स0उ0नि0 हेमराज अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ गश्त पर मौजूद था तो  सुनील कुमार सुपुत्र श्री मोहिन्द्र सिंह निवासी रियूर डाकघऱ धर्मपुर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 7 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं।स0उ0नि0 हेमराज अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

सड़क-दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 382/19 दिनांक 15.12.19 दिनांक 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मोहित कुमार सुपुत्र श्री प्रकाश चन्द निवासी हाउस न0 100/1/12 राम नगर मण्डी जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  15.12.19 को जब शिकायतकर्ता अपने मामा वीरी सिंह के साथ स्कूटी न0(एच0पी0 33ई0- 4353) पर सवार होकर आ रहा था तो डडौर के पास जीप न0(एच0पी0-69-1129) पिछली ओर से तेज रफ्तारी से आई और शिकायतकर्ता की स्कूटी को टक्कर मार दी जिस कारण शिकायतकर्ता व वीरी सिंह को चोटें आई है। मु0आ0 जमालदीन न0 04 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 

 

Crime Report on 14 Dec

विशेष बैठक:- 

आज कार्यालय  पुलिस अधीक्षक मण्डी के कांन्फ्रेस हाल में श्री गुरदेव शर्मा भा.पु.से, पुलिस अधीक्षक मण्डी की अध्यक्षता में सर्व देवता कारदार संघ  के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें श्री पुनीत रघु अतिरिक्त  पुलिस अधीक्षक मण्डी, श्री मानव वर्मा सहायक पुलिस अधीक्षक मण्डी के अलावा  निम्नलिखित पदाधिकारी देव समाज मण्डी उपस्थित रहे ।

  1. श्री शिवपाल शर्मा प्रधान सर्वदेवता कमेटी मण्डी
  2. श्री वेद राम उप-प्रधान
  3. श्री युद्ध कुमार महा सचिव
  4. श्री प्रकाश चन्द सचिव
  5. श्री रेवती राम मुख्य सलाहकार

 

उपरोक्त के अलावा बैठक में जिला मण्डी से लगभग 70 पदाधिकारियों ने सिरकत की दौरान बैठक विभिन्न मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई, जो निम्नलिखित हैं:-

मन्दिरो में हो रही चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए कुछ निम्नलिखित कारगर उपाय मन्दिर प्रबन्धन कमेटी द्वारा किए जाने के सुझाव अधोहस्ताक्षरी  द्वारा दिये गये:-

  1. मन्दिर परिसर में रात के समय लाईट की समुचित व्यवस्था हो ।
  2. परिसर में प्रयाप्त मात्रा में अच्छी किस्म के सी.सी.टी.वी. कैमरे लगे हों ।
  3. मन्दिर की बहुमूल्य सम्पति की सुरक्षा के लिए दिन व रात के लिए चौकीदार नियुक्त किया जाए ।
  4. मन्दिर परिसर में एक मजबूत अलमारी में बहुमूल्य बस्तुएं रखी जाएं ।
  5. मन्दिर का मुख्य दरवाजा मजबूत लोहे से बना होना चाहिए एवं दरवाजे पर दो ताले लगाए जाएं ।
  6. मन्दिर परिसर के चारों ओर कंटीले तारें लगाई जायें ।
  7. बहुमूल्य मूर्तियों एवं सोने/चाँदी के आभूषणों के फोटोग्राफ (हार्ड एंव शाफ्ट फार्मेट) संरक्षित करके रखे जाएं व एक कापी थाने/चौकी को भी दी जाए।
  8. मन्दिर प्रबन्धन कमेटी के पास पुलिस अधिकारियों एवं नज़दीकी थाना/ चौकियों के टैलिफोन नम्बरों की सूची होनी चाहिए ।
  9. चोरियों को रोकने के लिए मन्दिर परिसर में चोरी – रोधक यन्त्र ( Anti Theft device )  लगवाये जायें।

मन्दिर प्रबन्धन कमेटी के सदस्य मन्दिर के कारदार, पुजारी एवं गूर नशे के खिलाफ एक अभियान               चलायें एवं निम्नलिखित सुझाव आम जनता तक पहुँचाएं :-

  1. युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव से अवगत करवायें एवं नशे से दूर रहने की सलाह दें ।
  2. अभिभावकों से आग्रह करें कि समय- समय पर अपने बच्चों का मार्गदर्शन करें ।
  3. नशे के आदी युवाओं के अभिभावकों को बतायें कि क्षेत्रिय अस्पताल मण्डी एवं मैडिकल कालेज नेरचौक में नशे की लत छुडाने के लिए OPD की व्यवस्था की गई हैँ ।
  4. नशे के आदी य़ुवाओं को “ नशा निवारण केन्द्र” में भेजने के लिय़े  लोगों को सुझाव दें ।
  5. “नशा निवारण समिति” का सदस्य बनने के लिये अपने थाना/चौकी में सम्पर्क करें ।
  6. अभिभावक स्वयं नशा न कर उदाहरण पेश करें ।
  7. अभिभावक अपने बच्चों के दोस्तों और बच्चे की दिन की गतिविधियों में रुचि लें ।
  8. बच्चे के साथ समय बितायें ।
  9. बच्चा परेशान हे तो उसकी समस्या को समझें ।
  10. गाँव के अन्दर कोई दुकानदार नशीली दवाओं या नशीले पदार्थों को बेचने व खरीदने का कार्य में संलिप्त है तो अपने क्षेत्र के नजदीकी थाना/चौकी में सम्पर्क करें ।
  11. Drug Free Himachal App डाउनलोड करने के लिए लोगों को प्रेरित करें ।
  12. लोगों को बतायें कि भाँग, अफीम की खेती करना अबैध है तथा इनसे (भाँग/अफीम) निकलने वाले पदार्थो का भण्डारण करना, खरीदना, बेचना, आयात, निर्यात, परिवहन, एवं प्रयोग में लाना एन.डी.पी.एस अधिनियम 1985 के अन्तर्गत गैर कानूनी है एवं दोषी पाये जाने पर सज़ा 10 साल तक की कठोर कैद एवं जुर्माना 100000/- से 200000/ रुपये तक का प्रावधान रखा गया है ।
  13. आस्था के नाम पर कोई भी गैर-कानूनी कार्य न किया जाए।  सर्व देवता कमेटी के पदाधिकारियों से आग्रह किया गया कि वे भी देव समाज के गुर/कारदारों को निर्देशित करें कि वे कोई भी गैर-कानूनी आदेश पारित न करें। यदि किसी संस्था द्वारा कोई गैर-कानूनी आदेश पारित किया जाता है तो इसकी सूचना तुरन्त प्रशासन को देना सुनिश्चित करें एवं गैर कानूनी आदेशों पर अंकुश लगाएं ।
  14. देव समाज मन्दिर में आने वाले युवाओं को नशे से दुर रहने एवं इसके दुष्प्रभाव से बचने के लिए जागरुक/ प्रेरित करें ।

 

 

 

 

 

 

CRIME REPORT ON 13 DEC.

 

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 338/19 दिनांक 12.12.19 अधीन धारा 21,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में  मु0आ0 नन्द लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी  शहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 11.12.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम मण्डी बाजार में मौजूद था तो गुप्त सूचना के आधार पर  अनिल कुमार सपुत्र श्री हेम सिहं निवासी गांव सूका रियूर डाकघर रियूर तहसील बल्ह जिला मण्डी व उम्र 23 वर्ष (2) छवि राम सपुत्र श्री चुनी लाल निवासी गांव सकूड डाकघऱ रिवालसर तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0 प्0 व उम्र 23 वर्ष (3) साजन सपुत्र श्री जीवन लाल निवासी मकान न0 143/5 पैलेस कलौनी मण्डी तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 व उम्र 24 वर्ष (4)  व एक नावालिगा  से 5 ग्राम हैरोईन  (चिट्टा) बरामद किया  ।  मु0आ0 रविकान्त न0 2 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी शहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 आबकारी  अधिनियम का मामला

 अभियोग संख्या 130/19 दिनांक 12.12.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में स0उ0नि0 देशराज अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12.12.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  सुराहण में मौजूद था तो नारायण सिंह सुपुत्र श्री तुलसी राम निवासी सनेड़ (नारला) डाकघर पधऱ तहसली पधर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से  2लीटर अबैध शराब  बरामद की । स0उ0नि0 देशराज अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

सड़क दुर्घटना का मामला

 अभियोग संख्या 347/19 दिनांक 12.12.19 अधीन धारा  279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना सन्दरनगर जिला मण्डी में शिकाय़तकर्ता श्री संजय़ कुमार सुपुत्र श्री तलवाणा डाकघर सुडाना तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12.12.19 को  सुन्दरलाल सुपुत्र श्री गुलाबा राम निवासी नेहरा डाकघऱ हरनोड़ा जिला विलासपुर स्कूटी न0 (एच0पी0 24सी0- 1401) पर सवार होकर तेज रफ्तारी से आय़ा और कार न0 (एच0पी0 24ए0-8100) को टक्कर मार दी जिस कारण उपरोक्त स्कूटी सवार को चोटें आई हैं । स0उ0नि0 राजिन्द्र ठाकुर प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

नोट :-    

इस महीने के तीसरे रविवार को (दिनाँक 15.12.2019 ) पीड़ित/शिकायतकर्ता दिवस के  रुप में मनाया जाएगा जिसके अन्तर्गत इस जिला के निम्नलिखित राजपत्रित अधिकारी समय 11 बजे प्रात: से 4 बजे शाम निम्नलिखित पुलिस थानों में लोगों की शिकायतें/समस्याएं सुनेंगे व मौके पर उनका निपटरा नियमानुसार करेंगे ।

          पुलिस थाना बार ब्यौरा इस प्रकार से है :-

 

क्रम.सं.

अधिकारी का नाम

पुलिस थाना

1

श्री गुरदेव शर्मा, भा.पु.से. ,पुलिस अधीक्षक मण्डी

सुन्दरनगर

2

श्री पुनीत रघु, हि.पु.से. अति.पुलिस अधीक्षक मण्डी

बल्ह

3

 श्री मानव वर्मा, भा.पु.से. सहायक पुलिस अधीक्षक मण्डी

औट

4

श्री कर्ण सिंह गुलेरिया, हि.पु.से. उप. पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय)मण्डी

गोहर

5

श्री मदन काँत शर्मा , हि.पु.से. उप.मण्डल पुलिस अधिकारी पधर

हटली

6

श्री अरुण मोदी, हि.पु.से., उप.मण्डल पुलिस अधिकारी करसोग

जंजैहली

7

श्री चन्द्रपाल सिंह, हि.पु.से. , उप.मण्डल पुलिस अधिकारी सरकाघाट

धर्मपुर

8

श्री गुरबचन सिंह, हि0पु0से0, उप.मण्डल पुलिस अधिकारी सुन्दरनगर

वी0एस0एल0

9

 श्री अनिल पटियाल, हि0पु0से0, उप.पुलिस अधीक्षक (L/R)

सदर

 

 

 

   

 

Crime Report on 12 Dec

 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 346/19 दिनांक 11.12.19 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में  मु0आ0 ललित कुमार न0 900 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 11.12.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम पुंग में मौजूद था तो बस न0 (पी0बी065-ए0डी0-1201) की तलाशी करने पर कुलदीप कौशिक सुपुत्र श्री भगवान निवासी हाउस न0 278/3 बसन्त विहार लधोट रोड़ रोहतक (हरियाणा) उम्र 31 साल के कब्जा से 2 किलो 369 ग्राम चरस बरामद की । मु0आ0 संजीव कुमार न0 879 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 376/19 दिनांक 11.12.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में उ0नि0 मनोज कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना किय़ा गया कि दिनांक 11.12.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम हवाणी में मौजूद था गाडी न0( एच0पी0-01एम0-2684) की तलाशी करने पर चमन लाल सुपुत्र श्री योगराज  निवासी डोह डाकघर रिवालसर तहसील बल्ह जिला मण्डी के कब्जा से 122 बोतलें देसी शराब व 12 बोतलें अंग्रेजी शराब की बरामद कीं। स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर मामले का अन्वेषण कर रहै हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या 212/19 दिनांक 12.12.19  अधीन धारा 341,323,506 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री विजय कुमार सुपुत्र श्री यादव सिंह निवासी चेलग डाकघर बल्ह जोली तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 11.12.19 को मीना, पूजा, संदीप व खेम सिंह ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी।स0उ0नि0 जोगिन्द्रसिंह प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

लोकमार्ग में वाधा डालने का मामला

अभियोग संख्या 169/19 दिनांक 11.12.19 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में आरक्षी हरीश कुमार नि0 764 के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 11.12.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  औट बाजार में मौजूद था तो पाया कि प्रकाश चन्द सुपुत्र श्री मस्त राम निवासी औट ने सड़क के साथ रेहडी लगा रखी है जिस कारण पैदल आने-जाने वालों व याताय़ात में वाधा उत्पन्न हो रही है । आरक्षी हरीश कुमार न0 764 पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।