CRIME REPORT ON 18 DEC.

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के मामले

 1    अभियोग संख्या170/19 दिनांक 18.12.19 अधीन धारा 21,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में मु0आ0 दिनेश कुमार न0 914 के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  18.12.19 को जब यह अन्य पुलिस  कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम पुराना बाजार में मौजूद था तो  कुशल सुपुत्र श्री छवि राम निवासी सांड्रां डाकघर झुंगी तहसील तहसील निहरी जिला मण्डी हि0प्र0 उम्र 24 साल व  विजय कुमार सुपुत्र श्री जोगिन्द्र पाल निवासी बनसोटला डाकघर प्रेसी उप-तहसील पांगणां जिला मण्डी हि0प्र0  उम्र 25 साल के कब्जा से 8 ग्राम हैरोइन बरामद की।  स0उ0नि0 महिन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 2          अभियोग संख्या 216/19 दिनांक 17.12.19 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में  स0उ0नि0 संजीव सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.12.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  गलू में मौजूद था तो दीनानाथ सुपुत्र श्री परसू राम निवासी धारीबाग डाकघऱ भलिंडी तहसील करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 70 ग्राम चरस बरामद की । स0उ0नि0 संजीव सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

आबकारी अधिनियम के मामले

 1   अभियोग संख्या 169/19 दिनांक 17.12.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 प्रीतम चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी  सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.12.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारिय़ों के साथ गश्त पर मुकाम पलोहटा में मौजूद था तो नेक राम सुपुत्र श्री जल्हन निवासी पलोहटा डाकघर अप्पर बैहली तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 45 लीटर लाहण बरामद की। स0उ0नि0 प्रीतम चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगगर  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

2         अभियोग संख्या 344/19  दिनांक 17.2.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0नि0 नारायण प्रभारी पुलिस चौकी पंडोह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.12.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बृन्दावणी में मौजूद था तो टिकेन्द्र बुड़ा सुपुत्र श्री राम बहादुर निवासी विधापुर तहसील व जिला सुरखेत (नेपाल) के कब्जा से 10 बोतलें देसी शराब बरामद कीं ।स0उ0नि0 नारायण चन्द प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

3     अभियोग संख्या 345/19  दिनांक 17.2.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0नि0 नारायण  चन्द प्रभारी पुलिस चौकी पंडोह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.12.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  बृन्दावणी में मौजूद था तो लाल सिह S/O श्री सुन्दर सिह निवासी वृदांवणी डा0 दुदर त0 सदर मण्ड़ी जिला मण्ड़ी के कब्जा से 3 बोतलें देसी शराब बरामद कीं ।  स0उ0नि0 नारायण चन्द प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *