CRIME REPORT ON 23 NOV.

 

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 411/2020 दिनांक 23.11.2020 अधीन धारा 20,25 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मु0आ0 नेक राम न0 896 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.11.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम रोप़ड़ी में मौजूद था तो कार न0(एच0पी086-4585)की तलाशी के दौरान ड्राईवर यशपाल सुपुत्र श्री पृथ्वी चन्द निवासी हुक्कल डाकघर लौंगणी तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 व वरुण शर्मा सुपुत्र श्री राजेन्द्र सुपुत्र निवासी दार्पा तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 928 ग्रांम चरस बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

 

अभियोग संख्या 185/2020 दिनांक 22.11.2020 अधीन धारा 341,323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0 एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री योगिन्द्र कुमार सुपुत्र श्री छवी राम निवासी पौडाकोठी तहसील निहरी जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.11.2020 को राजू सुपुत्र श्री टेक चन्द ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

Crime Report on 21 Nov

रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच के मामले

  1. अभियोग संख्या 201/20 दिनाँक 20.11.2020 अधीन धारा 341,323 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता नरेश कुमारी पत्नी श्री विपिन कुमार निवासी गोडगुलाणु डाकघर नवाही तहसील जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 19.11.2020 को समय करीब 9 बजे शाम शिकायतकर्ता के देवर देवराज के साथ किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रास्ता रोककर मार-पीट की गई ।   अभियोग का अगामी अन्वेषण थाना सरकाघाट के अन्वेषणाधिकारी द्वारा किया जा रहा  है।

 

  1. अभियोग संख्या 202/20 दिनाँक 20.11.2020 अधीन धारा 341,323 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता किशन चन्द सपुत्र श्री लेख राज निवासी आम्बी बैन डाकघर पिंगला तहसील सरकाघाट जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 19.11.2020 को समय करीब 11 बजे रात सोनू सपुत्र श्री भागीरथ , लक्की सपुत्र श्री जग्गा, व रवि ने शिकायतकर्ता व उसके बेटे का रास्ता रोककर मारपीट की । अभियोग का अगामी अन्वेषण थाना सरकाघाट के अन्वेषणाधिकारी द्वारा किया जा रहा  है।

 

  1. अभियोग संख्या 203/20 दिनाँक 20.11.2020 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता कौश्लया देवी पत्नी श्री जगदीश चन्द निवासी गरोडू डाकघर रिस्सा तहसील सरकाघाट जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 19.11.2020 को समय करीब 11 बजे रात किशन चन्द सपुत्र श्री लेख राज निवासी आम्बी बैन डाकघर पिंगला तहसील सरकाघाट जिला मण्डी व उसके बेटे संजीव ने शिकायतकर्ता के बेटे लक्की का रास्ता रोककर मारपीट की ।  अभियोग का अगामी अन्वेषण थाना सरकाघाट के अन्वेषणाधिकारी द्वारा किया जा रहा  है

Crime Report on 19 Nov

महिला से दुर्व्यवहार का मामला

अभियोग संख्या 185/20 दिनाँक 18.11.2020 अधीन धारा 498 (ए), 323,34  भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर में शिकायतकर्ता मनोरमा देवी पत्नी श्री राजेन्द्र कुमार निवासी गांव चडेह, डाकघर कोर्ट मोर्स तहसील सदर जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता का पति एवं सास ससुर इसके साथ दुर्व्यवहार करते हैं ।   अभियोग का अगामी अन्वेषण थाना गोहर के अन्वेषणाधिकारी द्वारा किया जा रहा  है।

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 199/20 दिनाँक 18.11.2020 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत थाना सरकाघाट में निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई-II जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ जिसके अन्तर्गत प्रवीण कुमार सुपत्र स्व. श्री मोती लाल  निवासी गाँव व डाकघर सधोट तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की दुकान से 43 बोतलें देशी शराब बरामद की । अभियोग का आगामी अन्वेषण पुलिस थाना सरकाघाट के अन्वेषणाधिकारी द्वारा किया जा रहा है।

Crime Report on 18 Nov

रास्ता रोककर गाली-गलौच एवं जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 184/20 दिनाँक 17.11.2020 अधीन धारा 341,323,504,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर में शिकायकर्ता भागीरथ सपुत्र श्री चेत राम निवासी गाँव लोट डाकघर नांढी तहसील चच्योट जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 17.11.2020 समय करीब 5.30 बजे धनदेव सपुत्र श्री झावे राम व कौर सिहं सपुत्र श्री झावे राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच की । अभियोग का अगामी अन्वेषण थाना गोहर के अन्वेषणाधिकारी  द्वारा किया जा रहा है ।

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 183/20 दिनाँक 17.11.2020 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत थाना हटली में निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई-II जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ जिसके अन्तर्गत रणजीत सिहं सुपत्र स्व.अमर सिहं निवासी गाँव व डाकघर कोट तहसील बलद्वाडा जिला मण्डी की दुकान से 23 बोतलें अंग्रेजी शराब बरामद की । अभियोग का आगामी अन्वेषण पुलिस थाना हटली के अन्वेषणाधिकारी द्वारा किया जा रहा है।

 

Crime Report on 17 Nov

जुआ अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 200/20 दिनाँक 16.11.2020 अधीन धारा 3, 4 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग में स.उ.नि. मोहन जोशी अन्वेषणाधिकारी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ जिसके अन्तर्गत 5 व्यक्तियों को 56200/- रुपये का जुआ खलेते हुए पाया गया । अभियोग का अन्वेषण थाना करसोग के अन्वेषणाधिकारी द्वारा किया जा रहा  है।

सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 168/20 दिनाँक 17.11.2020 अधीन धारा 279,337 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर में कृष्ण पाल सपुत्र श्री सोहन सिहं निवासी गाँव बरनोटा डाकघर रोपडी तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अपने  टिप्पर  में शिवध्वालय जा रहा था तो पाया कि एक कार नं. एच.पी.29बी.6663 जो कि धर्मपुर की तरफ से आ रही थी पाडछू के पास चालक के तेज रफतारी एवं लापरवाही के कारण दुर्घटनाग्रस्त होकर नीचे गिर गई।  अभियोग का अगामी अन्वेषण थाना धर्मपुर के अन्वेषणाधिकारी द्वारा किया जा रहा  है।

     रास्ता रोककर गाली-गलौच एवं जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 201/20 दिनाँक 17.11.2020 अधीन धारा 341,504,506, 34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग में शिकायतकर्ता खेम राज सपुत्र श्री जिआ लाल निवासी गाँव व डाकघर बघसर तहसील करसोग जिला मण्डी (हि.प्र.) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 16.11.2020 समय करीब 11.15 बजे रात  जब यह करसोग आ रहा था तो रोहित व भूवनेश्वर ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर गाली-गलौच की एवं जान से मारने की धमकी दी। अभियोग का अगामी अन्वेषण थाना करसोग के अन्वेषणाधिकारी द्वारा किया जा रहा  है।

 

 

Crime Report on 12 Nov

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 296/20 दिनाँक 11.11.2020 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस.अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर में मु.आ. टेक चन्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनाँक 11.11.2020 को जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ विन्द्रावनी में गाडियों को चैक कर रहा था तो एक बस जो कि कुल्लू से मण्डी की तरफ आ रही थी में सवार सुनील कुमार सपुत्र श्री धर्मपाल निवासी गांव व डाकघर गढी राजलू तहसील गन्नौर जिला सोनीपत हरियाणा के कब्जा से 92 ग्राम चरस बरामद की । अभियोग का अगामी अन्वेषण थाना सदर के अन्वेषणाधिकारी द्वारा किया जा रहा  है।

     रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच के मामले

अभियोग संख्या 165/20 दिनाँक 11.11.2020 अधीन धारा 341,323 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायतकर्ता मुकेश कुमार सपुत्र स्व. श्री रोशन लाल निवासी गाँव धयोरी डाकघर व तहसील संधोल जिला मण्डी (हि.प्र.) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 10.11.2020 जब यह बडोर गाँव में था तो राहुल ठाकुर सपुत्र स्व. श्री गोपाल सिहं निवासी गाँव सोहर ने ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की । अभियोग का अगामी अन्वेषण प्रभारी पुलिस चौकी संधोल द्वारा किया जा रहा  है।

     उद्घोषित अपराधी को पकड़ना

मण्डी पुलिस द्वारा उद्घोषित अपराधियों को पकडने के लिए विशेष रुप से गठित की गई टीम द्वारा दिनाँक 11.11.2020 को अभियोग संख्या 354/2009 अधीन धारा 279 भा.दं.स. व धारा 181,185,192,196 मोटर वाहन अधिनियम पंजीकृत थाना बल्ह में वाँछित अभियुक्त बलजिन्द्र सपुत्र श्री प्रितपाल सिहं निवासी गाँव व डाकघर गुज्जर बल्ला तहसील जगरौं थाना धेलों जिला लुधियाणा पंजाब को बस अड्डा जगरौं से गिरफ्तार किया गया है उपरोक्त अपराधी को माननीय अदालत द्वारा दिनाँक 16.07.2018 को उद्घोषित करार किया गया था ।

Crime Report 11 Nov

रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच के मामले

  1. अभियोग संख्या 182/20 दिनाँक 11.11.2020 अधीन धारा 341,323,504 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना वी.एस.एल.कलौनी सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता हेत राम सपुत्र श्री धनी राम निवासी चढोग डाकघर रकोल तहसील निहरी जिला मण्डी (हि.प्र.) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 10.11.2020 समय करीब 5 बजे शाम प्यारे लाल सपुत्र श्री तिलक राज निवासी चढोग डाकघर रकोल तहसील निहरी जिला मण्डी (हि.प्र. ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच की । अभियोग का अगामी अन्वेषण पुलिस चौकी निहरी के अन्वेषणाधिकारी द्वारा किया जा रहा है।

 

  1. अभियोग संख्या 295/20 दिनाँक 10.11.2020 अधीन धारा 341,352,504,427,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर में शिकायतकर्ता सुनील सरोहा सपुत्र श्री राम दास निवासी गाँधी नगर कुल्लू (निरिक्षक भ्रष्टाचार रोधी ब्युरो थाना मण्डी जिला मण्डी) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 09.11.2020 समय करीब 9 बजे रात जब यह अपने सहयोगी निरिक्षक मनीष को अपनी गाडी द्वारा ढाँगसीधार सरकारी आवास में छोडकर वापिस मण्डी आ रहा था तो शनि मन्दिर के नज़दीक महेन्द्र व सुरेश द्वारा शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच की गई एवं जान से मारने की धमकी दी गई । अभियोग का अन्वेषण थाना सदर के अन्वेषणाधिकारी द्वारा किया जा रहा है।

     आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संखया 193/20 दिनाँक 10.11.2020 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम      के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में अन्वेषणाधिकारी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ    कि दिनाँक 10.11.2020 समय करीब 6.45 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों      के साथ     गस्त पर मुकाम काँगु का गलु में मौजूद था तो मंजीत कुमार उर्फ काकू सपुत्र श्री ज्ञान चन्द      निवासी बस्सी कोठी डाकघर चौलथरा तहसील सरकाघाट जिला मण्डी  (हि.प.) के   कब्जासे 3000     मि.ली. अंग्रेजी शराब बरामद की।अभियोग का अगामी अन्वेषण किया जा रहा  है।

CRIME REPORT ON 10 NOV.

 

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1        अभियोग संख्या 181/2020 दिनांक 09.11.2020 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री डोले राम निवासी बहवा डाकघर गोहर तहसील चच्योट जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि पवन कुमार सुपुत्र श्री शरण दास, नीरज सुपुत्र श्री पवन कुमार,गगन सुपुत्र श्री शरण दास उपरोक्त सभी निवासी बहवा डाकघर गोहर तहसील चच्योट जिलामण्डी (हि0प्र0) ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

2         अभियोग संख्या 182/2020 दिनांक 09.11.2020 अधीन धारा 341,323,34भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री यशपाल सुपुत्र स्व0 श्री चमन लाल निवासी सताखन डाकघर चच्योट जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक विक्की सुपुत्र श्री धर्मपाल,योगराज सुपुत्र श्री बीरी सिंह उपरोक्त सभी निवासी चच्य़ोट जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

3         अभियोग संख्या 183/2020 दिनांक 09.11.2020 अधीन धारा 341,323,427,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री दौलत राम सुपुत्र श्री सन्त राम निवासी बहावा डाकघर गोहर तहसील चच्य़ोट जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जोगिन्द्रपाल सुपुत्र श्री डोले राम व उसके परिवार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके घर की खिडकी को तोड दिया तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

4         अभियोग संख्या 411/2020 दिनांक 09.11.2020 अधीन धारा 451,323,504,427 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति रामदेई पत्नी स्व0 श्री भीम सिंह निवासी हाउस न0 118/07 निवासी वनायक डाकघर भोजपुर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  06.11.2020 को सुमन राज उर्फ नीतू व कमलेश ने शिकायतकर्ता के घर में प्रवेश करके शिकायतकर्ता की गउशाला को नुक्सान पहुचाया व शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

5         अभियोग संख्या 412/2020 दिनांक 09.11.2020 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता महाजन सिंह सुपुत्र श्री दिला राम निवासी चम्बा डाकघर जाम्बला तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09.11.2020 को  प्रीतम, चमन लाल व अन्य ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल  में लाई जा रही है ।

 

लोक सेवक के कार्य में वाधा डालने  का मामला

 

 अभियोग संख्या 163/2020 दिनांक 09.11.2020 अधीन धारा 353,332,504,506,427 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर में डा0 राजिन्द्र सीनियर मैडिकल आफीसर नागरिक चिकित्सालय धर्मपुर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09.11.2020 को जब डा0 गौरव कुमार नागरिक चिकित्सालय में आपातकालीन सेवाओं के लिये उपस्थित था तो  कुलदीप कुमार सुपुत्र श्री लेखराज निवासी सरसकाहन अपने परिवार के साथ उपचार के लिये आया।जब उपरोक्त डाक्टर द्वारा उसे उपचार के लिये स्टाफ नर्स के पास भेजा गया तो कुलदीप कुमार ने तैश में आकर डाक्टर व नर्स के साथ गाली गलौच करने लगा व जान से मारने की धमकी देने लगा। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

महिला के प्रति क्रूरता मामला

अभियोग संख्या 191/2020 दिनांक 09.11.2020 अधीन धारा 342,498(ए0),354(ए0),323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08.11.2020 को शिकायतकर्ता के सास-ससुर व पति ने शिकायतकर्ता से दहेज की मांग करको शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडित किया तथा उसके साथ मारपीट करके उसे जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 

गृह-अतिचार का मामला

 अभियोग संख्या 192/2020 दिनांक 09.11.2020 अधीन धारा 447,427,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री केशव सिंह सुपुत्र श्री कर्म सिंह निवासी चमयोखला डाकघर चोलधरा तहसील सरकाघाट जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08.11.2020 को  पवन सुपुत्र श्री जसवन्त सिंह व गान्धी सुपुत्र श्री लोखू राम ने शिकायतकर्ता की मलकीयती जमीन मे जे0सीबी0 से प्रवेश करके शिकायतकर्ता की जमीन को नुक्सान पहुंचाया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

                                                                                                                         

CRIME REPORT ON 09 NOV.

 

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

 1       अभियोग संख्या 398/2020 दिनांक 08.11.2020 अधीन धारा 341,323,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति विमला देवी पत्नी श्री रोशन लाल निवासी मुन्दडू डाकघर ट्रोह तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0)की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुई कि दिनांक 08.11.2020 को  अनूप कुमार व उसकी माता ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर,उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2         अभियोग संख्या 205/2020 दिनांक 09.11.2020 अधीन धारा 452,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री साहिल गुलेरिया सुपुत्र श्री योगराज गुलेरिया निवासी ढढवाल डाकघऱ पैडी तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09.11.2020 को जब शिकायतकर्ता औट में स्थित अपने कमरे में था तो पूर्ण चन्द सुपुत्र श्री ज्ञान चन्द निवासी टकोली तहसील औट जिला मण्डी व विक्रान्त सिंह सुपुत्र श्री राजकुमार निवासी झीड़ी डाकघर नगवाई तहसील औट जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता के कमरे मे प्रवेश करके शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

3          अभियोग संख्या 206/2020 दिनांक 09.11.2020 अधीन धारा 341,323,504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री पूर्ण चन्द सुपुत्र श्री ज्ञान चन्द निवासी टकोली तहसील औट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 09.11.2020 को  साहिल गुलेरिया सुपुत्र श्री योगराज गुलेरिया निवासी  ढढवाल डाकघर पैडी तहसील बल्ह ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

4    अभियोग संख्या 182/2020 दिनांक 08.11.2020 अधीन धारा 451,323, 504 भा0द0स0 पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति कमलेश कुमारी पत्नी श्री हेमराज निवासी डोह डाकघर चौक तहसील बल्द्वाडा जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुई कि दिनांक 08.11.2020 को अमी चन्द ने शिकायतकर्ता के घर के आंगन में घुसकर शिकायतकर्ता व उसके ससुर के साथ मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।  

 

 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पकड़ी गई शराब का निपटारा।

      आज पुलिस थाना पधर द्वारा आबकारी एवम कराधान विभाग के साथ मिलकर तीन फैसलाशुदा अभियोगों के अन्तर्गत (अभियोग संख्या144/2020, 150/2020 व 152/2020 )पकड़ी गई शराब को नियमानुसार नष्ट किया गया जिसका विवरण निम्नलिखित है:-

अंग्रेजी शराब

देसी शराब

बीयर

12  बोतलें

23 बोतलें

54 बोतलें

 

 

 

 

CRIME REPORT ON 07 NOV.

आपाराधिक अतिचार का मामला

अभियोग संख्या 180/2020 दिनांक 06.11.2020 अधीन धारा 447,427,34 भा0द0स0 पुलिस थाना  हटली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रवि सिंह सपुत्र श्री श्याम सिह गाँव एवं डाकखाना भाम्वला तहसील बलद्वारा जिला मंडी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि 18/19.10.2020 को  प्यारे लाल सपुत्र मस्त राम गाँव भाम्बला तहसील बल्द्वारा जिला मण्डी (हि0प्र0 ने शिकायतकर्ता की मलकियत भूमि में घुसकर शिकायतकर्ता के द्वारा लगाई गई दीवार को गिरा दिया जिस कारण शिकायतकर्ता को 25000/- रुपये का नुक्सान हुआ । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

मारपीट का मामला

अभियोग संख्या 190/2020 दिनांक 06.11.2020 अधीन धारा 325 भा0द0स0पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति सुभद्रा पत्नी श्री गोपाल सिंह निवासी बंथल तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03.11.2020 को शिकायतकर्ता के पति व परिवार के अन्य सदस्यों ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की । अभियोग पंजीककृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 प्रगति रिपोर्ट अभियोग संख्या 292/2020 दिनांक 05.11.2020 पुलिस थाना सदर अधीन धारा 379,34 भा0द0स0

 (1)फारुख सुपुत्र श्री खादम अली निवासी ढावण तहसील बल्ह जिला मण्डी उम्र 26 साल (2) धर्मवीर सिंह सुपुत्र श्री भाग चन्द निवासी जौली डाकघर मुहाल तहसील भुंतर जिला कुल्लू उम्र 30 साल (3) वीरेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री हेमराज निवासी ढावण तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 (4)अमीर खान सुपुत्र श्री मकबूल मोहम्मद निवासी डडोह डाकघर ढावण तहसील बल्ह जिला मण्डी उपरोक्त चारों अभियुक्तों को दिनांक 06.11.2020 को गिरफ्तार करके उनसे चोरीशुदा माल को बरामद कर लिया गया है जिसकी कीमत लगभग  1,02028/-रुपये है ।