जुआ अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 200/20 दिनाँक 16.11.2020 अधीन धारा 3, 4 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग में स.उ.नि. मोहन जोशी अन्वेषणाधिकारी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ जिसके अन्तर्गत 5 व्यक्तियों को 56200/- रुपये का जुआ खलेते हुए पाया गया । अभियोग का अन्वेषण थाना करसोग के अन्वेषणाधिकारी द्वारा किया जा रहा है।
सड़क दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या 168/20 दिनाँक 17.11.2020 अधीन धारा 279,337 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर में कृष्ण पाल सपुत्र श्री सोहन सिहं निवासी गाँव बरनोटा डाकघर रोपडी तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अपने टिप्पर में शिवध्वालय जा रहा था तो पाया कि एक कार नं. एच.पी.29बी.6663 जो कि धर्मपुर की तरफ से आ रही थी पाडछू के पास चालक के तेज रफतारी एवं लापरवाही के कारण दुर्घटनाग्रस्त होकर नीचे गिर गई। अभियोग का अगामी अन्वेषण थाना धर्मपुर के अन्वेषणाधिकारी द्वारा किया जा रहा है।
रास्ता रोककर गाली-गलौच एवं जान से मारने की धमकी का मामला
अभियोग संख्या 201/20 दिनाँक 17.11.2020 अधीन धारा 341,504,506, 34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग में शिकायतकर्ता खेम राज सपुत्र श्री जिआ लाल निवासी गाँव व डाकघर बघसर तहसील करसोग जिला मण्डी (हि.प्र.) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 16.11.2020 समय करीब 11.15 बजे रात जब यह करसोग आ रहा था तो रोहित व भूवनेश्वर ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर गाली-गलौच की एवं जान से मारने की धमकी दी। अभियोग का अगामी अन्वेषण थाना करसोग के अन्वेषणाधिकारी द्वारा किया जा रहा है।