एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 25/21 दिनांक 15.02.2021 अधीन धारा 20,21,29 एन.डी.पी.एस. व 192,196 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में मु.आ. तुलसी राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी घट्टा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत देश राज सपुत्र श्री जगदीश चन्द गांव बलोहल डाकघर सेन्थल तहसील जोगिन्दर नगर जिला मण्डी हि.प्र. व हरीष सपुत्र श्री राम प्रकाश निवासी चौगान डाकघर बीड़ तहसील बैजनाथ जिला कांगड़ा हि.प्र. के कब्जा से 7 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) व 1 किलो 410 ग्राम चरस बरामद की गई । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 17/21 दिनांक 14.02.2021 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर में पुलिस प्रभारी पुलिस चौकी कमाँद स.उ.नि. महेन्दर सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत चम्पा देवी पत्नी श्री पवन कुमार निवासी गांव खन्नी डाकघर कमांद उप-तहसील कटौला जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 4000 मि.ग्रा. अवैध शराब बरामद की । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला
अभियोग संख्या 17/21 दिनाँक 14.02.2021 अधीन धारा 341,323,34 भा.दं.सं. के पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायतकर्ता अंजना कुमारी पत्नी श्री राकेश कुमार निवासी गाँव कलस्वाई, डाकघर धर्मपुर जिला मण्डी हि.प्र. कि शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 08.02.2021 को जब शिकायतकर्ता का पति घर आ रहा था तो दलीप कुमार सपुत्र श्री रुप लाल व अशोक कुमार सपुत्र श्री रोशन लाल ने उसके पति का रास्ता रोककर मारपीट की । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
Author Archives: admin
Crime Report on 12 Feb
एन0डी0पी0एस0अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 15/2021 दिनांक 11.02.2021 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में मु0आ0 शरवण कुमार न0 61 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत किया गया कि दिनांक 11.02.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बरछवाड़ में मौजूद था तो अश्वनी कुमार सुपुत्र श्री विचित्र निवासी तहसील बल्द्वाड़ा जिला मण्डी(हि0प्र0) के कब्जा से 11.40 ग्रांम हैरोइन बरामद की ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले
1 अभियोग संख्या 11/2021 दिनांक 11.02.2021 अधीन धारा 447,34 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री केवल राम सुपुत्र श्री रामकिशन निवासी छतरीतहसील थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता नेरामेश कुमार व वोधराज सुपुत्र दीवान चन्द निवासी छतरी को जमीन बेची थी लेकिन उपरोक्त ने शिकायत की जमीन का बेची गई जमीन से अधिक अधिग्रहण कर लिया ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2 अभियोग संख्या 26/2021 दिनांक11.02.2021अधीन धारा 341,323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता शेर सिंह सुपुत्र श्रीबन्सी लाल निवासी गथाऔ डाकघऱ धरखडी तहसील बल्द्वाडा जिला मण्डी (हि0प्र0)की शिकायत पर पजीकृत थाना किया गया कि दिनांक11.02.2021 को निर्मला देवी ने शिकायतकर्ता व उसकी पत्नी के साथ मारपीट की ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।
3 अभियोग संख्या 27/2021दिनांक 11.02.2021अधीन धारा 341,323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना हटली जिला मण्डी मे शिकायतकर्ता बन्शी लाल सुपुत्र स्व0 श्री मोती राम निवासी गंथाओ डाकघऱ धरखडी तहसील बल्द्वाड़ा जिला मण्डी हि0प्र0की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 11.02.2021 को शेर सिंह ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
जीवजन्तु के सम्बन्ध में उपेक्षापूर्ण आचरण
अभियोग संख्या15/2021 दिनांक 11.02.2021 अधीन धारा 289भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुरजिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राजकुमार सुपुत्र श्री केवल किशन निवासी अप्पर बैरी डाकघऱ कोठुआं तहसील सन्धोल जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10.02.2021 को जब शिकायतकर्ता अपने घर के पास कार्य कर रहा था तो सुरेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री शेर सिंह निवासी अप्पर बैरी के पालतू कुत्ते ने शिकायतकर्ता को काट लिया। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
Crime Report on 11 Feb
एन.डी.पी.एस. अधिनियम के मामले
- अभियोग संख्या 20/21 दिनाँक 10.02.2021 अधीन धारा 20, 29 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में प्रभारी पुलिस थाना उप.पुलिस अधीक्षक (प्रोबेशनर) श्री प्रणव चौहान के रुक्का पर पंजीकृत हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ यातायात चैकिंग के लिए कंधार घटासनी झटिंगरी सड़क पर मौजूद थे तो हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस में सवार अमित कुमार सपुत्र श्री कृष्ण कुमार निवासी गाँव घाँग वायरो डाकघर बगली, तहसील धर्मशाला जिला काँगडा व अभय सपुत्र श्री साहिब सिहं निवासी गाँव घाँग वायरो डाकघर बगली, तहसील धर्मशाला जिला काँगडा के कब्जा से 199 ग्राम चरस बरामद की । अभियोग का अगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
- अभियोग संख्या 22/21 दिनाँक 10.02.2021 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में प्रभारी पुलिस थाना उप.पुलिस अधीक्षक (प्रोबेशनर) श्री प्रणव चौहान के रुक्का पर पंजीकृत हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ यातायात चैकिंग के लिए मुकाम थाडीधार (नजदीक घटासनी) मौजूद थे तो दर्शन लाल सपुत्र श्री जय करण निवासी गाँव व डाकघर जिया, तहसील पालमपुर, जिला काँगडा के कब्जा से 285 ग्राम चरस बरामद की । अभियोग का अगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 21/21 दिनाँक 10.02.2021 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना वी.एस.एल.कलौनी सुन्दरनगर में प्रभारी/स.उ.नि. महेन्द्र सिहं पुलिस चौकी निहरी के रुक्का पर पंजीकृत हुआ कि जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम बरेहली मौजूद था तो गुप्त सूचना के आधार पर खूब राम सपुत्र श्री बेज लाल निवासी गांव बन्दाली, डाकघर रकोल, तहसील निहरी, जिला मण्डी के कब्जा से 5250 मिली लीटर देशी शराब बरामद की । अभियोग का अगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
Crime Report on 10 feb
एन.डी.पी.एस. अधिनियम के मामले
- अभियोग संख्या 20/21 दिनाँक 09.02.2021 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना वी.एस.एस.एल.कलौनी सुन्दरनगर में मु.आ. बीरबल सिहं अन्वेषणाधिकारी थाना वी.एस.एस.एल.कलौनी सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत हुआ । जिसके अन्तर्गत छेरिंग मुटुप सपुत्र श्री सोनम बांगटू निवासी गाँव व डाकघर कसोल तहसील मनीकरण जिला कुल्लू के कब्जा से 155 ग्राम चरस बरामद की । अभियोग का अगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
- अभियोग संख्या 24/21 दिनाँक 09.02.2021 अधीन धारा 18, 29 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में स.उ.नि. राम सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत हुआ । इस अभियोग के अन्तर्गत सुभाष सपुत्र श्री जगरनाथ निवासी गाँव सरी, डाकघर बहरेन, तहसील सैंज, जिला कुल्लू के कब्जा से 103 ग्राम अफीम बरामद की । उपरोक्त अभियुक्त द्वारा यह अफीम कपिल कुमार सपुत्र श्री रोशन लाल निवासी गांव बैरी रजादिया , डाकघऱ बैरी तहसील सदर जिला बिलासपुर को बेचने जा रहा था जो कि औट बाजार में उपरोक्त अभियुक्त सुभाष का इन्तजार कर रहा था को भी औट पुलिस द्वारा मुकाम सिल्ली लारजी से 22600 रुपयों के साथ गिरफ्तार किया गया है । अभियोग का अगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 13/21 दिनाँक 10.02.2021 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर में स.उ.नि. अजय कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना धर्मपुर के रुक्का पर पंजीकृत हुआ कि जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम चौसा पुल मौजूद था तो संजय कुमार सपुत्र श्री देवी राम निवासी गाँव भियूणी, डाकघर चिमणू , तहसील जोगिन्द्रनगर के कब्जा से 2 लीटर अबैध शराब बरामद की । अभियोग का अगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
Crime Report on 09 Feb
आबकारी अधिनियम के मामले
- अभियोग संख्या 18/21 दिनाँक 08.02.2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में स.उ.नि. नरेंद्र कुमार प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ। जिसके अन्तर्गत नरेश कुमार सपुत्र श्री नेत्र सिंह निवासी गांव गरवासडा डाकघर मझारनु तहसील जोगिन्दर नगर जिला मण्डी हि.प्र. की दुकान से 31 बोतलें देशी शराब बरामद की । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
- अभियोग संख्या 19/21 दिनाँक 08.02.2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में स.उ.नि. पवन कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम डोहग में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर अच्छरी देवी पत्नी स्व. श्री सीता राम निवासी गांव मझवाड, डाकघऱ जलपेहड, तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी के कब्जा से 4 लीटर अबैध शराब बरामद की । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 43/21 दिनाँक 08.02.2021 अधीन धारा 20,29 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में निरिक्षक/प्रभारी पुलिस थाना सुन्दरनगर कमलकान्त के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 08.02.2021 जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी/यातायात चैकिंग पर मुकाम पठेहड मे मौजूद था तो एक अल्टो गाडी नं. एच.पी.03-7785 को जो कि मण्डी की तरफ से आ रही थी को रोकने व गाडी की तलाशी लेने पर अमन तेजी सपुत्र श्री दिपक निवासी मकान नं. 7 नज़दीक सनोडन, डाकघऱ माल रोड़ शिमला, तहसील शहर , जिला शिमला व अक्षय राणा सपुत्र श्री अनिल राणा निवासी मकान नं. 91/3 नारायण विल्डिंग के नज़दीक, गली नं. 14 , लोउर बाजार शिमला, तहसील शहर, जिला शिमला के कब्जा से 661 ग्राम चरस बरामद की गई । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
CRIME REPORT ON 08 FEB.
एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 15/2021 दिनांक 07.02.2021 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना पधऱ जिला मण्डी में मु0आ0 अजय कुमार न0 48 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07.02.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम फियून-गलू में मौजूद था तो गाडी न0( एच0पी0-37ए0-5395) की तलाशी के दौरान शरवण कुमार सुपुत्र श्री राम सिंह निवासी थल्ठुखोड़ सब-तहसील टिकक्न जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 2 किलों 770 ग्राम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके व अभियुक्त को गिऱफ्तार करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।
आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 28/2021 दिनांक 07.02.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 बालक राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07.02.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम रिवालसर बाजार में मौजूद था तो मेहर चन्द सुपुत्र श्री जोगेश्वर राम निवासी बार्ड 07 हवाणी डाकघऱ रिवालसर तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 3562 मी0लि0 अंग्रेजी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
रास्ता रोक कर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले
1 अभियोग संख्या 40/21 दिनांक 07.02.2021 अधीन धारा 341,323,504 व 506 भा0द0स0 के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दर नगर में शिकायतकर्ता श्रीमति श्यामी देवी पत्नी श्री धनी राम गांव सवाल डाकघर बटवारा तहसील सुन्दर नगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ ।दिनांक 07.02.2021 को शिकायतकर्ता की जेठानी ने दराती के साथ प्रहार किया व गाली-ग्लोच किया और जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।
- अभियोग संख्या 41/2021 दिनांक 07.02.2021 अधीन धारा 341,323,504 व 34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता श्रीमति कमला देवी पत्नी श्री जगदीश चन्द गांव कोट डाकघर डेहर तहसील सुन्दर नगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ। दिनांक 07.02.2021 को बन्दना कुमारी पत्नी श्री संजीव कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
3 अभियोग संख्या 42/2021 दिनांक 07.02.2021 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति बन्दना कुमारी पत्नी श्री संजीव कुमार निवासी कोट डाकघऱ डैहर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0)की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07.02.2021 को कमला देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोकककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक
मण्डी जिला मण्डी
Crime Report on 8 Feb
14.154 किलो ग्राम चरस बरामद करने का मामला
अभियोग संख्या 30/21 दिनाँक 07.02.2021 अधीन धारा 20,25 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में निरिक्षक/प्रभारी पुलिस थाना बल्ह कमलेश कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 07.02.2021 जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम कोटलू गलमा समय करीब 3:23 बजे मौजूद था तो एक लाल रंग की सकॉर्पियो गाडी नं. एच.पी.76-3921 को जो कि नेरचौक से कलखर की ओर जा रही थी को रोकने व गाडी की तलाशी लेने पर देवी सिंह उर्फ सूर्य सपुत्र श्री चेतरु राम निवासी गाँव धमरेहड डाकघर झटिंगरी तहसील पधर जिला मण्डी के कब्जा से 14.154 किलो ग्राम चरस बरामद की गई ।
भारी मात्रा में उपरोक्त मादक पदार्थ मिलने पर अधोहस्ताक्षरी के निर्देश पर एक अन्य संयुक्त टीम का गठन अभियुक्त देवी सिंह उर्फ सूर्य के निवास स्थान पर रेड डालने के लिए किया गया, जिसमें पुलिस थाना बल्ह एवं पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के कर्मचारी शामिल किये गये टीम का नेतृत्व अधोहस्ताक्षरी द्वारा किया गया प्रभारी थाना जोगिन्द्रनगर प्रणव चौहान उप.पुलिस अधीक्षक (प्रोवेशनर) भी इस टीम के साथ थे । उपरोक्त अभियुक्त एवं उसके दो भाईयों के निवास स्थान गाँव धमरेहड पर सघन तलाशी अभियान शुरु किया गया जो 6 घण्टे तक चला (समय 7.00 बजे शाम (07.02.2021)से 1.00 बजे (08.02.2021)) । तलाशी के अन्तर्गत 1 लाख 3 हजार नगद, गहने , डिजीटल तराजू, जमीन संबन्धी कागजात, जीवन बीमा Policies, FD, मोबाईल फोन के बाक्स, सिम कार्ड, वाहन की रजिस्ट्रेशन से संबन्धी कागजात बरामद किये गये । अभियोग के हर पहलू की एवं वित्तीय जांच (Financial Investigation) अम्ल में लाई जा रही है ।
CRIME REPORT ON 06 FEB.
एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के मामले
1 अभियोग संख्या 28/21 दिनांक 06.02.2021 अधीन धारा 21,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में मु0आ0 टेक चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि आज दिनांक 06.02.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर तो राहुल राणा राहुल व उसके भाई रुबीन उपरोक्त दोनों सपुत्र श्री स्व0 श्री हेम राज प्लाट न.21 व्यापारिक क्षेत्र सौली खड्ड़ जिला मण्डी (हि0प्र0) के घर की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 9.30 ग्रांम हेरोइन बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।
2 अभियोग संख्या 12/2021 दिनांक 06.02.2021 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में मु0आ0 प्रदीप कुमार अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.02.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम गनई में मौजूद था तो राजेश कुमार सुपुत्र श्री हेमराज निवासी फंगयार डाकघऱ कोट तहसील चच्य़ोट जिला मण्डी (हि0प्र0) उम्र 45 साल के कब्जा से 1किलो 504 ग्रांम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।
3 अभियोग संख्या 14/2021 दिनांक 06.02.2021 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में मु0आ0 श्रवण कुमार अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि आज दिनांक 06.02.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम जमसाई मे मौजूद था तो नितेश कुमार सुपुत्र श्री धर्मचन्द निवासी दमसेहडा डाकघर रोपडी तहसील सरकाघाट जिला मण्डी के कब्जा से 25.5 ग्राम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।
आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 03/2021 दिनांक 05.02.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम महिला पुलिस थाना मण्डी में महिला उ0नि0 डिम्पल कुमारी प्रभारी महिला पुलिस थाना मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत किया गया कि दिनांक 05.06.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त व नाकाबन्दी पर मुकाम कटौला रोड़ पर मौजूद थीं तो जीप न0 (एच0पी031सी0-2931) की तलाशी के दौरान ड्राईवर रोशन लाल सुपुत्र श्री गोविन्द राम निवासी बैहली डाकघऱ चौकी तहसील निहरी जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 72 बोतलें अंग्रेजी शराब की बरामद कीं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही हैं ।
रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले
- अभियोग संख्या 27/2021 दिनांक 05.02.2021 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री कमलदेव सुपुत्र श्री हिम्मत राम निवासी खाडला डाकघर कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.02.2021 को हितेश सुपुत्र श्री बालक राम निवासी खांडला ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
Crime Report on 5 Feb
एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 13/21 दिनाँक 05.02.2021 अधीन धारा 20,29 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर में मु.आ. अजय कुमार नं.48 के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ झटिंगरी से टिक्कन सड़क पर गश्त व चैकिंग कर रहा था तो मुकाम कुफरधार में एक आल्टो कार न. HP76-1017 टिक्कन की तरफ से आई जिसमें राकेश पुत्र बर्तू निवासी गांव छोटी झरवाड़ व पवन पुत्र जय सिंह पता गांव बजोटू डाकघर थल्टुखोड़ तहसील पधर मौजूद थे । कार की तलाशी लेने पर एक पीठू बैग में 2.556 ग्राम चरस बरामद की गई । अभियोग का अगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 21/21 दिनांक 04.02.2021 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत ओम प्रकाश सपुत्र श्री कमल सिंह निवासी गांव व डाकघर पनारसा तहसील औट जिला मण्डी हि.प्र. की दुकान से 2 बोतलें देशी शराब बरामद की । अभियोग का अगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
रास्ता रोककर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला
अभियोग संख्या 35/21 दिनांक 04.02.2021 अधीन धारा 341,451,504,506,323 व 447 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दर नगर में शिकायतकर्ता पुष्पा ठाकुर पत्नी श्री चमन ठाकुर हाउस न.379/4 सलाह तहसील सुन्दर नगर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04.02.2021 में शिकायतकर्ता के भाई प्रेम सुख ने शिकायतकर्ता को थप्पड़ मारे व शिकायतकर्ता के मज़दुर को काम करने से रोका व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग का अगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
सहभागिता
आज मण्डी पुलिस व सहभागिता टीम के द्वारा पंडोह में रोड सेफ्टी के बारे में लोगो को जागरूक किया गया । जिसमें जो यातायात के सभी नियमो का पालन कर रहे थे उन्हें चॉकलेट से प्रोत्साहित किया व दूसरे लोगो को भी जागरूक करने का आवाहन किया ।
सहभागिता भाग मंडी जिसके फाउंडर पुलिस अधीक्षक मंडी श्रीमती शालिनी अग्निहोत्री आई0पी0एस0 तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी श्री आशीष शर्मा है तथा को – फाउंडर जिला युवा अधिकारी रजत बर्नबाल है सहभागिता- भाग मंडी टीम जिसमे नेहरू युवा केन्द्र मंडी एवम स्काउट एंड गाइड के युवा व ग्रामीण युवा कार्य कर रहे है । ओर ये रोड सेफ्टी कार्यक्रम अभियान 18 फरवरी तक चलेगा जिसमे वाहन चालकों को रोड सेफ्टी के बारे में विस्तार से समझया जा रहा है । रोड की स्थिति सही होने के बाबजूद भी बड़े एक्सीडेंट हो रहे है और दो पहिया वाहनों के लिये दोनो को हेलमेट लगाना आवश्यक है ।
CRIME REPORT ON 04 FEB.
एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 25/2021 दिनांक 03.02.2021 अधीन धारा 22 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मु0आ0 रुपलाल न0 56 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03.02.2021 जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम मैरामसीत में मौजद था तो सतीष कुमार सुपुत्र स्व0 श्री हीरा सिंह निवासी डडोल डाकघर मैरामसीत तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के घर की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 5.67 ग्रांम ट्रामाडोल कैप्सूल बरामद किये । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है।
आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 16/2021 दिनांक 03.02.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थानाबी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर में उ0नि0 राजकुमार प्रभारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य़ पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो श्रीमति खुड्डी देवी पत्नी श्री वेसर राम निवासी कोटलू डाकघऱ जय देवी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के घर की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 3000 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।
सडक दुर्घटना के मामले
- अभियोग संख्या 09/2021 दिनांक 03.02.2021 अधीन धारा 279,304(ए0) भा0द0स0 पुलिसन थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अनिल कुमार सुपुत्र श्रीमति बेगमा देवी निवासी लस्सी डाकघर छतरी तहसील थुनाग जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02.2021 को जब शिकायतकर्ता अपने घर जा रहा था तो छतरी-गलू के पास एक कार जिसे ड्राईवर रजनीश कुमार सुपुत्र श्री परमदेव निवासी लस्सी डाकघर छतरी चला रहा था तेज रफ्तारी से आया और सडक से करीब 300 मीटर नीचे चला गया जिस कारण उपरोक्त ड्राईवर समेत गाडी में सवार दो अन्य ओंम प्रकाश व चमन लाल निवासी खुनाची तहसील थुनाग जिला मण्डी (हि0प्र0) की मृत्यु हो गई । अभियोग पंजीककृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2 अभियोग संख्या 20/2021 दिनांक 04.02.2021 अधीन धारा 279, 337(ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री दीवान चन्द सुपुत्र श्री प्रताप सिंह निवासी सरांडी डाकघर सराहन तहसील करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03.02.2021 को एकजे0सी0वी0न0(एच0पी087-7031) सडक से करीब150 मीटर नीचे चली गई जिस कारण जे0सी0बी0 आपरेटर महिन्द्र कुमार सुपुत्र श्री हुक्म राम निवासी पाडा डाकघर विहणी तहसील छतरी को चोटें आई हैं तथा सन्दीप ठाकुर सुपुत्र श्री सुरेश कुमार निवासी तकरोल डाकघऱ कुन्हु तहसील करसोग जिला मण्डी (हि0प्र0) की मृत्यु हो गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
धोखाधड़ी का मामला
अभियोग संख्या 26/2021 दिनांक 03.02.2021 अधीन धारा 420 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री दीनानाथ सुपुत्र श्री ठाकर निवासी बडीधार डाकघर कटिंडी तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 3.2.2021 जब शिकायतकर्ता कोओपटिव बैक के ए0टी0एम0 गांधी चौक मण्डी से पैसे निकाल रहा था तो शिकायतकर्ता के पीछे दो अजनवी व्यक्ति अन्दर आये और सहायता करने के लिये ए0टी0एम0 की मांग कीं , जिस पर शिकायतकर्ता को दोनों अनजान व्यक्तियों पर ए0टी0एम0 कार्ड कलोनिंग का संन्देह हुआ तथा शिकायतकर्ता ने एक व्यक्ति को पकड लिया जिसने अपना नाम संजय पुत्र श्री प्रेम सिंह निवासी गांव कनोह मकान न0 337 डाकघर पावडा तहसील उकलाना जिला हिसार (हरियाणा) व उम्र 28 साल बताया तथा दूसरा भागने में कामयाब रहा। पकडे गये व्यक्ति की जेव में एक मिनी ए0टी0एम0 कार्ड रीडर तथा रुपये17030/-( सत्रह हजार तीस रुपये ) नगद बरामद हुये तथा एक ATM कार्ड बैक ऑफ महाराष्ट्रा तथा एक अदद मोबाईल फोन कम्पनी VIVO मय मोबाईल सिम न0 8199013765 बरामद हुआ ।बतलाया। अभियोग पंजीकृत करके व उपरोक्त अभियुक्त को गिरफ्तार करके आगामी अन्वेषण अम्ल मे लाय़ा जा रहा है ।
नोट:-
आज जिला के ऊँचाई वाले क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश एवं बर्फबारी हो रही है, बर्फबारी के कारण काण्ढा , जंजैहली एवं करसोग इत्यादि क्षेत्रों में सड़क मार्ग बन्द है मार्ग को बहाल करने में अभी समय लगेगा । इसके अलावा कुल्लू-मनाली जाने वाले पर्यटकों से आग्रह है कि वे मण्डी से कुल्लू के लिए वाया कटीण्डी कटौला बजौरा सड़क मार्ग का इस्तेमाल न करें।