Crime Report on 5 Feb

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 13/21 दिनाँक 05.02.2021 अधीन धारा 20,29 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर में मु.आ. अजय कुमार नं.48 के रुक्का पर पंजीकृत थाना  हुआ कि  जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ झटिंगरी से टिक्कन सड़क             पर गश्त व चैकिंग कर रहा था तो मुकाम कुफरधार में एक आल्टो कार न. HP76-1017 टिक्कन की तरफ से आई जिसमें राकेश    पुत्र बर्तू निवासी गांव छोटी झरवाड़ व पवन पुत्र जय सिंह पता गांव बजोटू डाकघर थल्टुखोड़ तहसील पधर मौजूद थे । कार की तलाशी लेने पर एक पीठू बैग में 2.556 ग्राम चरस बरामद  की गई । अभियोग का अगामी अन्वेषण किया जा रहा  है ।

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 21/21 दिनांक 04.02.2021 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में             पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत ओम प्रकाश सपुत्र श्री कमल सिंह निवासी गांव व डाकघर पनारसा तहसील औट जिला    मण्डी हि.प्र. की दुकान  से 2 बोतलें देशी शराब बरामद की । अभियोग का अगामी अन्वेषण किया जा रहा  है ।

रास्ता रोककर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला

अभियोग संख्या 35/21 दिनांक 04.02.2021 अधीन धारा 341,451,504,506,323 व 447 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दर नगर में शिकायतकर्ता पुष्पा ठाकुर पत्नी श्री चमन ठाकुर हाउस न.379/4 सलाह तहसील सुन्दर नगर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04.02.2021 में शिकायतकर्ता के भाई प्रेम सुख ने शिकायतकर्ता को थप्पड़ मारे व शिकायतकर्ता के मज़दुर को काम करने से रोका व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग का अगामी अन्वेषण किया जा रहा  है ।

 सहभागिता

आज मण्डी पुलिस व सहभागिता टीम के द्वारा पंडोह में रोड सेफ्टी के बारे में लोगो को जागरूक किया गया  । जिसमें जो             यातायात के सभी नियमो का पालन कर रहे थे उन्हें चॉकलेट से प्रोत्साहित किया व दूसरे लोगो को भी जागरूक करने का             आवाहन किया ।

सहभागिता भाग मंडी जिसके फाउंडर  पुलिस अधीक्षक मंडी श्रीमती शालिनी अग्निहोत्री आई0पी0एस0 तथा अतिरिक्त पुलिस             अधीक्षक मंडी श्री आशीष शर्मा है तथा को – फाउंडर जिला युवा अधिकारी रजत बर्नबाल है सहभागिता- भाग मंडी टीम  जिसमे नेहरू युवा केन्द्र मंडी  एवम स्काउट एंड गाइड के युवा व ग्रामीण युवा कार्य कर रहे है । ओर ये रोड सेफ्टी कार्यक्रम अभियान 18         फरवरी तक चलेगा जिसमे वाहन चालकों को रोड सेफ्टी के बारे में विस्तार से समझया जा रहा है । रोड की स्थिति सही होने के         बाबजूद भी बड़े एक्सीडेंट हो रहे है और दो पहिया वाहनों के लिये दोनो को हेलमेट लगाना आवश्यक है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *