एन0डी0पी0एस0अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 15/2021 दिनांक 11.02.2021 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में मु0आ0 शरवण कुमार न0 61 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत किया गया कि दिनांक 11.02.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बरछवाड़ में मौजूद था तो अश्वनी कुमार सुपुत्र श्री विचित्र निवासी तहसील बल्द्वाड़ा जिला मण्डी(हि0प्र0) के कब्जा से 11.40 ग्रांम हैरोइन बरामद की ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले
1 अभियोग संख्या 11/2021 दिनांक 11.02.2021 अधीन धारा 447,34 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री केवल राम सुपुत्र श्री रामकिशन निवासी छतरीतहसील थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता नेरामेश कुमार व वोधराज सुपुत्र दीवान चन्द निवासी छतरी को जमीन बेची थी लेकिन उपरोक्त ने शिकायत की जमीन का बेची गई जमीन से अधिक अधिग्रहण कर लिया ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2 अभियोग संख्या 26/2021 दिनांक11.02.2021अधीन धारा 341,323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता शेर सिंह सुपुत्र श्रीबन्सी लाल निवासी गथाऔ डाकघऱ धरखडी तहसील बल्द्वाडा जिला मण्डी (हि0प्र0)की शिकायत पर पजीकृत थाना किया गया कि दिनांक11.02.2021 को निर्मला देवी ने शिकायतकर्ता व उसकी पत्नी के साथ मारपीट की ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।
3 अभियोग संख्या 27/2021दिनांक 11.02.2021अधीन धारा 341,323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना हटली जिला मण्डी मे शिकायतकर्ता बन्शी लाल सुपुत्र स्व0 श्री मोती राम निवासी गंथाओ डाकघऱ धरखडी तहसील बल्द्वाड़ा जिला मण्डी हि0प्र0की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 11.02.2021 को शेर सिंह ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
जीवजन्तु के सम्बन्ध में उपेक्षापूर्ण आचरण
अभियोग संख्या15/2021 दिनांक 11.02.2021 अधीन धारा 289भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुरजिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राजकुमार सुपुत्र श्री केवल किशन निवासी अप्पर बैरी डाकघऱ कोठुआं तहसील सन्धोल जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10.02.2021 को जब शिकायतकर्ता अपने घर के पास कार्य कर रहा था तो सुरेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री शेर सिंह निवासी अप्पर बैरी के पालतू कुत्ते ने शिकायतकर्ता को काट लिया। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।