CRIME REPORT ON 16 APRIL

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 94/2021 दिनांक 14.04.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में निरीक्षक कमलेश कुमार प्रभारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14.04.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम डडौर में मौजूद था तो रुप लाल सुपुत्र श्री तुलसी राम निवासी भौर डाकघऱ कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की ढाबे की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 3 लीटर अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

सड़क दुर्घटना के मामले  

1        अभियोग संख्या 92/2021 दिनांक 14.04.2021 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 व अधीन धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राजेश कुमार सुपुत्र श्री रवि सिंह निवासी जडरौण डाकघर ग्वाली  तहसील पधर जिला मण्डी हि0प्र0  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  14.04.2021 को जब शिकायतकर्ता गगन कुमार के साथ मोटरसाईकिल न0 (एच0पी076-3522) पर सवार होकर जा रहा था तो गुटकर के पास एक जीप न0( एच0पी013-1188) पिछली ओर से तेज रफतारी से आई और शिकायतकर्ता की मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी । जिस कारण शिकायतकर्ता व गगन को चोटें आई हैं। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2          अभियोग संख्या 93/2021 दिनांक 14.04.2021 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना  बल्ह जिला मण्ड़ी में शिकायतकर्ता राकेश कुमार सुपुत्र श्री धनदेव निवासी पिपली डाकघर टरोह तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14.04.2021 को जब शिकायतकर्ता बस न0( एच0पी065ए0-0233) को लेकर जा रहा था तो हवाणी के पास एक मोटरसाईकिल न0(एच0पी082-1154) जिसे राईडर ताशी चला रहा था, तेज रफ्तारी से आया और सामने से बस को टक्कर मार दी जिस कारण उपरोक्त  मोटर साईकिल राईडर ताशी व पीछे बैठे उमेश को चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

3          अभियोग संख्या 101/2021 दिनांक 14.04.2021 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति आशा सैणी पत्नी श्री मेहर चन्द सैणी निवासी रोपा डाकघर भोजपुर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14.04.2021 को जब शिकायतकर्ता बस स्टैण्ड स्थित अपनी दुकान में खडा था एक कार न0( एच0पी053-5151) ललित चौंक की ओर से तेज रफ्तारी से आई और एक व्यक्ति को टक्कर मार दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1        अभियोग संख्या 57/2021 दिनांक 14.04.2021 अधीन धारा 341,323,504, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राज आर्य सुपुत्र श्री हरि चन्द निवासी हरलोट डाकघऱ बसन्तपुर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14.04.2021 को रतन चन्द, हिम्मा देवी व रजत ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2       अभियोग संख्या 102/2021  दिनांक15.04.2021 अधीन धारा 341,323,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री अमित ठाकुर सुपुत्र श्री सोहन लाल निवासी पटियाला डाकघऱ हराबाग तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.04.2021 को  पारस चौधरी निवासी डडौर, अंकुश निवासी भौर व अंकुश निवासी डोढवां ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारन की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

पीडित /शिकायतकर्ता दिवस:-

इस महीने के तीसरे रविवार को (18.04.2021) पीडित/शिकायतकर्ता दिवस के रुप में मनाया जाएगा । इस जिला के निम्नलिखित राजपत्रित अधिकारी समय 11 बजे प्रात: से 4 बजे शाम तक लोगों की शिकायतें सुनेंगे व मौके पर उनका नियमानुसार निपटारा करेंगे ।

पुलिस थाना बार व्यौरा इस प्रकार से है:–

क्र.सं. अधिकारियों के नाम पुलिस थाना का नाम
 1. श्री आशीष शर्मा हि.प्र.से.,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डी महिला पुलिस थाना मण्डी
 2. श्री कर्ण सिंह गुलेरिया हि.प्र.से.,उप-पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सदर
 3. श्री अनिल पटियाल हि.प्र.से.,उप-पुलिस अधीक्षक (एल.आर.) औट
 4. श्री लोकेंन्दर सिंह, हि.प्र.से.,उप मण्डल पुलिस अधिकारी पधर जोगिन्द्रनगर
 5. कुमारी गीतांजली ठाकुर, हि.प्र.से.,उप मण्डल पुलिस अधिकारी करसोग जंजैहली
 6. श्री चंद्र पॉल सिंह, हि.प्र.से.,उप मण्डल पुलिस अधिकारी सरकाघाट धर्मपुर
 7. श्री गुरवचन सिंह, हि.प्र.से.,उप मण्डल पुलिस अधिकारी   सुन्दरनगर बी0एस0एल0 कलौनी

 

Crime Report on 13 April

आबकारी अधिनियम के मामले

 

  1. अभियोग संख्या 72/21 दिनाँक 12.04.2021 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में प्रभारी/स.उ.नि. मुंशी राम पुलिस चौकी लडभडोल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ, जिसके अन्तर्गत रोहित कुमार सपुत्र श्री राज कुमार निवासी गांव लाँगा, डाकघर ऊटपुर तहसील लडभडोल जिला मण्डी की दुकान की तलाशी लेने पर रोहित कुमार के कब्जा से 8 बोतलें देशी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

  1. अभियोग संख्या 73/21 दिनाँक 12.04.2021 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में प्रभारी/स.उ.नि. मुंशी राम पुलिस चौकी लडभडोल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ, जिसके अन्तर्गत शरद कुमार सपुत्र स्व. श्री रिखी राम निवासी गाँव सन्दला,  डाकघर ऊटपुर तहसील लडभडोल जिला मण्डी की दुकान की तलाशी लेने पर शरद कुमार उपरोक्त  के कब्जा से 6 बोतलें देशी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है

 

  1. अभियोग संख्या 49/21 दिनाँक 12.04.2021 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना वी.एस.एल.कलौनी सुन्दरनगर में स.उ.नि. नीलम कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ, जिसके अन्तर्गत एक गुप्त सूचना के आधार पर जय प्रकाश सपुत्र श्री बंसी लाल निवासी गाँव भौर डाकघर कनैड  तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की दुकान (मुकाम गोपाल चौक) की तलाशी लेने पर जय प्रकाश उपरोक्त  के कब्जा से 5250 मि.ली. अंग्रेजी  शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है

अभियोग संख्या 49/21 दिनाँक 12.04.2021 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना वी.एस.एल.कलौनी सुन्दरनगर में स.उ.नि. महेन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी निहरी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ, जिसके अन्तर्गत  एक गुप्त सूचना के आधार पर राँजू राम सपुत्र स्व. श्री परसु राम , निवासी गांव बैहली ,  डाकघर चौकी तहसील निहरी जिला मण्डी की दुकान (मुकाम गोपाल चौक) की तलाशी लेने पर राँजू राम उपरोक्त  के कब्जा से 3000 मि.ली. अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है

CRIME REPORT ON 12 APRIL

 

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 88/2021 दिनांक 11.04.2021 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सदर मण्डी में मु0आ0 टेक चन्द न0 03 अन्वेषणाधाकारी पुलिस थाना सदर जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 11.04.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मौजूद था तो अनिल कुमार सुपुत्र श्री श्याम लाल निवासी गांव बाड़ी डाकघऱ व तहसील पधर जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 21.6 ग्राम हेरोईन बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2        अभियोग संख्या 97/2021 दिनांक 11.04.2021 अधीन  धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्ड़ी में मु0आ0 संजीव कुमार न0 117 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 11.04.2021 को  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ  नाकाबन्दी पर मुकाम पठेहर में मौजूद था तो बस न0 ( एच0आर0 58बी0-1119) की तलाशी लेने पर  गगनदीप सुपुत्र श्री कुन्दन लाल निवासी हाउस न0 बी0-14/15 नजद जानकी दास मन्दिर डाकघऱ कपूरथला तहसील सदर कपूरथला (पंजाब) के कब्जा से 398 ग्रांम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

3        अभियोग संख्या 98/2021 दिनांक 12.04.2021 अधीन धारा 20,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्ड़ी में मु0आ0 ललित कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12.04.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी व यातायात चेकिंग मुकाम पठेहर में मौजूद था तो कार न0 (एच0पी0 63-8744) की तलाशी लेने पर सचिन सुपुतर् श्री गौरी शकर निवासी बनेठी डाकघऱ नारेडा तहसील कोटपुतली जिला जयपुर (राजस्थान), अभिषेक सुपुत्र श्री बाईतास निवासी न्यू शिमला सैक्टर-1 हाउस न0 ए0-80 डाकघऱ न्यू शिमला जिला शिमला, आशीष सिंह सुपुत्र स्व0 श्री सतपाल निवासी नेहरा डाकघऱ न्यू शिमला जिला शिमला  के कब्जा से 931 ग्रांम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1       अभियोग संख्या 49/2021 दिनांक 11.04.2021 अधीन धारा 451,341,323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री हीरा लाल वर्मा सुपुत्र श्री तुला राम निवासी मालगी डाकघऱ तहसील करसोग जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 11.04.2021 को हेमराज सुपुत्र श्री सीता राम निवासी परलोग डाकघऱ औगली तहसील करसोग जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता के घर के आंगन मे प्रवेश करके शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 

2       अभियोग संख्या 50/2021 दिनांक 11.04.2021 अधीन धारा 341,323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मित्रदेव सुपुत्र स्व0 श्री छज्जू राम निवासी महौण्डी तहसील करसोग जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 11.04.2021 को  हीरा लाल, हेम सिंह व सुशील ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 

 

 

आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत जब्त शराब का निपटारा;-

आज पुलिस थाना पधर द्वारा आबकारी एवम कराधान विभाग हि0प्र0 के अधिकारियों के साथ मिलकर  बर्ष 2021 में पुलिस थाना पधर में पंजीकृत 04 अभियोंगों (अभियोग संख्या 02/2021, 03/2021, 07/2021 व 12/2021)  के अन्तर्गत जब्त की गई निम्नलिखित शराब का निपटारा नियमानुसार किया गया :-

 किस्म शराब  अग्रेजी शराब  देसी शराब  अबैध शराब  बीयर
 कुल  मात्रा   17 बोतलें 38 बोतलें 3 लीटर 16 बोतलें

 

 

 

 

 

 

 

 

Crime Report on 9 April

रास्ता रोककर मारपीट, गाली-गलौच एवं जान से धमकी देने का मामला

अभियोग संख्या 95/2021 दिनांक 08.04.2021 अधीन धारा 341,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत  पुलिस थाना सुन्दरनगर  जिला मण्डी में शिकायतकर्ता पती देवी पत्नी स्व. श्री चुन्नी लाल निवासी गाँव व डाकघर काँगु तहसील सुन्दरनगर, जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ  कि  दिनाँक 08.04.2021 समय करीब 12.30 बजे दिन जब यह रसोई निर्माण कार्य करवा रही थी तो नन्द लाल, प्रेम लाल सपुत्र श्री सुधा राम, विन्द्रा पत्नि श्री प्रेम लाल  वहाँ पर आये व उसे  गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देने लगे  । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

महिला के प्रति क्रूरता का मामला

अभियोग संख्या 96/2021 दिनांक 08.04.2021 अधीन धारा 498 (ए),323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत  पुलिस थाना सुन्दरनगर  जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रीना देवी पत्नी श्री धर्म सिहं निवासी गाँव घमोहु, डाकघर काँगु तहसील सुन्दरनगर, जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ  कि शिकायतकर्ता का विवाह श्री धर्म सिहं से रिति-रिवाज के साथ बर्ष 2007 में हुआ है,  विवाह के कुछ महिनों बाद से ही उसके पति द्वारा उसे प्रतिडित किया जा रहा है । दिनाँक 07.04.2021 को शिकायतकर्ता  के पति द्वारा उसके साथ व उसके बेटे सुभम के साथ गाली-गलौच एवं मारपीट की गई । इसके अलावा   शिकायतकर्ता की सासु मां श्रीमती रेवती देवी द्वारा भी उसके साथ क्रूरता की जाती रही है  । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

CRIME REPORT ON 8 APRIL

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

अभियोग संख्या  84/2021 दिनांक 07.04.2021 अधीन धारा 341, 323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री घनश्याम शर्मा सुपुत्र् श्री ओम प्रकाश निवासी नौणधार डाकघर सिधयाणी तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07.04.2021 को हरीश कुमार सुपुत्र श्री राजू राम निवासी सधेहरा ने शिकायतकर्ता का रास्त रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

सडक दुर्घटना के मामले

1        अभियोग संख्या 85/2021 दिनांत 07.04.2021 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 व अधीन धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री धर्म सिंह सुपुत्र् श्री हरी सिंह निवासी मुंदरु डाकघर रत्ती तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ  कि दिनांक 07.04.2021 को एक मोटरसाईकिल तेज ऱफ्तारी से आय़ा और मीना देवी पत्नी श्री सुरेन्द्र कुमार निवासी मुंदरु तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 को टक्कर मार दी जिस कारण मीना देवी को चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

2          अभियोग संख्या 94/2021 दिनांक 07.04.2021 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री बींदर कुमार सुपुत्र श्री तुलसी राम निवासी कांगू तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07.04.2021 एक कार न0( एच0पी001-के0-4278) मण्डी की ओर से तेज रफ्तारी से आई और गाडी न0(एच0पी033ई0-6134) को टक्कर मार दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

लापरवाही से कार्य करने का मामला

अभियोग संख्या 70/2021 दिनांक 07.04.2021 अधीन धारा 336,337 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राम किशन सुपुत्र बसन्त सिंह निवासी बल्ह-क्वार तहसील लडभडोल जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07.04.2021 को जब शिकायतकर्ता कुण्ड महादेव मन्दिर से घर वापिस जा रहा था तो जब शिकायतकर्ता समौड के पास पहुंचा तो सुनील कुमार सुपुत्र श्री गोविन्द राम निवासी सामर खोला डाकघऱ बल्ह क्वार तहसील लडभडोल द्वारा लापरवाही से अपनी राईफल से जंगली जानवरों का शिकार करते समय शिकायतकर्ता घायल हो गया । अभिय़ोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

CRIME REPORT ON 06 APRIL

 

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 30/21 दिनांक 06.04.2021 अधीन धारा  20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में  मु0आ0 अजय कुमार न0 48 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि आज दिनांक 06.04.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम कुफरधार में मौजूद था तो गाडी न0(एच0पी037जी0-1756) की तलाशी के दौरान ड्राईवर राकेश कुमार सुपुत्र श्री जोगिन्द्र कुमार निवासी पालमपुर तहसील कांगड़ा (हि0प्र0) के कब्जा से  205 ग्रांम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 84/2021 दिनांक 06.04.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्ड़ी में मु0आ0 रविकान्त न0 02 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि आज दिनांक 06.04.2021 को थनेडा मुहल्ला के पास एक जीप न0(एच0पी0-01एम0-2444) की तलाशी लेने पर ड्राईवर सन्नी  सुपुत्र श्री कुन्दन लाल निवासी सन्यारड़ व  राजू शालीग्राम निवासी थनेड़ा मुह्ल्ला की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 8 बोतलें देसी शराब व 4 बोतलें अंग्रेजी शराब की बरामद कीं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 अनाधिकृत प्रवेश व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 26/2021 दिनांक 05.04.2021 अधीन धारा 452,506 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कुमारी पल्लवी ठाकुर सुपुत्री श्री केसर सिंह निवासी लोट डाकघर जाच्छ तहसील चच्योट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.04.2021 को विशाल ने शिकायतकर्ता के घर के आंगन में प्रवेश करके शिकायतकर्ता के साथ मारपीट करने की कोशिश की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

वन अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 44/2021 दिनांक 05.04.2021 अधीन धारा 447,379 भा0द0स0 व अधीन धारा 32,33 भारतीय़ वन्य अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री प्रीतम सिंह बर्तमान में  फोरेस्ट गार्ड तीवन बीट तहसील करसोग जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04.04.2021 को शिकायतकर्ता को दूरभाष द्वारा सूचना मिली कि कान्डला नजद कविधार के पास किसी नामालूम व्यक्ति ने पेडों को काट दिया है जिस पर शिकायतकर्ता अपने सहयोगी के साथ मौका पर पहुंचा और पाया कि टिक्कम राम सुपुत्र श्री दयाल सिंह निवासी पोरला, खेमराज सुपुत्र श्री लोहारू राम निवासी पोरला, दुनी चन्द सुपुत्र श्री नारायण दास निवासी पोरला व शालीग्राम निवासी पोरला उपरोक्त सभी डाकघर तीबन तहसील करसोग जिला मण्डी ने चीड़ के 12 पेंडों को काट दिया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2        अभियोग संख्या 45/2021 दिनांक 06.04.2021 अधीन धारा 379,34 भा0द0स0 व अधीन धारा 41,42  भारतीय वन्य अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.04.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ केलोधार के पास मौजूद था तो जीप न0 (एच0पी030-2748) की तलाशी लेने पर  अनिल कुमार सुपुत्र श्री सन्त राम निवासी बालणा डाकघर करसोग जिला मण्डी हि0प्र0, गंगा राम  सुपुत्र श्री लाजी राम निवासी वालना डाकघर करसोग जिला मण्डी (हि0प्र0) व हेमराज सुपुत्र श्री सन्त राम निवासी सेरीबंगलों तहसील करसोग जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 66 अदद नग देवदार बरामद किये।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

धोखाधड़ी का मामला

अभियोग संख्या 38/2021 दिनांक 05.04.2021 अधीन धारा 420 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सुशील कुमार सुपुत्र श्री भाग सिंह निवासी ततोही डाकघऱ सिद्वपुर तहसील धर्मपुर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.04.2021 को शिकायतकर्ता को साईबर अपराधियों द्वारा झांसा देकर शिकायतकर्ता के खाते से 1,89,999/-रुपये निकाले लिये गये । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Crime Report on 5 April

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

  1. अभियोग संख्या 92/2021 दिनांक 04.04.2021 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर  जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुभाष चन्द  सपुत्र श्री केशव राम निवासी गाँव भंतेहड, डाकघर बरोटी, तहसील सुन्दरनगर, जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ  कि दिनाँक 04.04.2021 समय करीब 7 बजे रात जब यह घर वापिस लौट रहा था तो जब यह कान्ता देवी के घर नज़दीक पहुँचा तो श्याम लाल कान्ता देवी के आँगन में बैठकर शिकायतकर्ता को गाली-गलौच करने लगा एवं लकडी के डंडे  के साथ मारपीट करने लगा चन्दन, अनुप एवं अनिल ने भी उसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
  2. अभियोग संख्या 93/2021 दिनांक 04.04.2021 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर  जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्याम लाल  सपुत्र श्री जय रमा  निवासी गाँव व डाकघर डैहर, तहसील सुन्दरनगर, जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ  कि दिनाँक 04.04.2021 समय करीब 7.30 बजे रात जब यह कान्ता देवी के आँगन में बैठा था तो सुभाष चन्द   उसके साथ मारपीट, गाली-गलौच की व जान से मारने की धमकी दी । इसके अलवा सुभाष चन्द के पारिवारिक सदस्यों केशव राम, विमला देवी व मलका ने भी शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

सड़कदुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 91/2021 दिनांक 04.04.2021 अधीन धारा 279,337 भा.दं.सं. व 187 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  पुलिस थाना सुन्दरनगर  जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुरेश कुमार सुपत्र श्री थयाहु राम निवासी गांव खेडा, डाकघर चुरड, तहसील सुन्दरनगर, जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ  कि दिनाँक 04.04.2021  जब यह अपने दोस्त विकास के साथ मोटरसाईकिल नं. एच.पी.33 -1616 में सवार होकर जा रहा था तो मुकाम सुन्दरनगर झील के पास एक कार तेज़ रफ्तार से उनके साथ टकरा गई जिससे की शिकायतकर्ता व उसके दोस्त व एक अन्य व्यक्ति को चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

 

चोरी का मामला

अभियोग संख्या 53/21 दिनाँक 04.04.2021 अधीन धारा 379 भा.दं. सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता बलबीर सिंह सपुत्र श्री कृष्ण चन्द निवासी गाँव कनयाणा, डाकघर भदरवाड, तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि कोई नामालुम व्यक्ति उसके मोटरसाईकिल नं. एच.पी. 28 ए-3444 को घर से चुरा कर ले गया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

जिला होटिलियर्ज के साथ बैठक :-

आज, इस जिला के होटिलियर्ज के साथ एक महत्वपूर्ण विषय के ऊपर बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता श्री आशीष शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डी द्वारा की गई , इस अवसर पर श्री पंकज शर्मा उप-निदेशक पर्यटन मण्डी, श्री अखिलेश भारती डी.आई.ओ (एन.आई.सी) एवं आई.बी. के अधिकारियों के अलावा 48 होटिलियर्ज द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज की गई ।

                    अध्यक्ष द्वारा सभा में उपस्थित होटिलियर्ज को विदेशी मेहमानों (Foreigner visitor ) के आने पर C-Form भरने की अनिवर्यता की विस्तृत रुप से चर्चा की गई व  श्री अखिलेश भारती डी.आई.ओ (एन.आई.सी)  द्वारा online फार्म भरना सिखाया गया। सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की गई एवं सभी  होटिलियर्ज को अवगत करवाया गया कि हर एक आगन्तुक का रिकार्ड होटल/गेस्ट हाऊस/होम स्टे के एन्ट्री रजिस्ट्रर में दर्ज किया जाना सुनिश्चित किया जाए  ।

CRIME REPORT ON 01 APRIL

 

रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच करने का मामला

 

  1. अभियोग संख्या 60/21 दिनाँक 31.03.2021 अधीन धारा 341,323,504,506 ,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में शिकायतकर्ता रेवती राम सपुत्र श्री स्वारु राम निवासी  गाँव थाच, डाकघर कलहणी तहसील थुनाग, जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 30.3.2021 समय करीब 6  बजे शाम भूप सिहं व चित्र सिंह ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट व गाली-गलौच की तथा शरण दास व दया राम ने शिकायतकर्ता के भाई चन्दे राम  की पिटाई की और खीमी देवी, दुर्गा देवी और मीना देवी ने शिकायतकर्ता की भाभी गीता की पिटाई की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
  2. अभियोग संख्या 61/21 दिनाँक 31.03.2021 अधीन धारा 341,323,504,506 ,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में शिकायतकर्ता भूप सिहं सपुत्र श्री शरण दास निवासी  गाँव थाच, डाकघर कलहणी तहसील थुनाग, जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 30.3.2021 समय करीब 6  बजे शाम रेवती राम सपुत्र श्री स्वारु राम निवासी  गाँव थाच, डाकघर कलहणी तहसील थुनाग, जिला मण्डी हि.प्र व चन्दे राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट व गाली-गलौच की तथा झावे राम सपुत्र श्री चन्द राम व गीता देवी पत्नी श्री रेवती राम ने शिकायतकर्ता के भाई व माँ श्रीमती खिमी  की पिटाई की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
  3. अभियोग संख्या 43/21 दिनाँक 31.03.2021 अधीन धारा 341,323,504,506 , 34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल.कलौनी सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता  श्रीमती मीना देवी  पत्नी  श्री चुन्नी लाल  निवासी गाँव कारला , डाकघर डोगरी , तहसील निहरी , जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 31.3.2021 समय करीब 9.45 बजे प्रात: चन्द लाल सपुत्र श्री सन्त राम निवासी गाँव कारला, दलीप सिंह व मालती देवी निवासी गाँव कारला ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर  गाली-गलौच एवं मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
  4. अभियोग संख्या 7/21 दिनाँक 31.03.2021 अधीन धारा 341,323,504 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना महिला में शिकायतकर्ता श्रीमती अम्व्रो देवी पत्नी  श्री  महेन्द्र सिंह निवासी गाँव रोपडु, तहसील सदर, जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 30.3.2021 समय करीब 9.30 बजे रात  उसके दोनों बेटों अनिल व सुनील ने शिकायतकर्ता के साथ  गाली-गलौच एवं मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

आबकारी अधिनियम का मामला

  1. अभियोग संख्या 88/21 दिनाँक 31.3.2021 अधीन धारा  39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर मे निरीक्षक/प्रभारी थाना कमलकान्त  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम तरौट  मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर देश राज सपुत्र श्री  नानक चन्द निवासी गाँव तरौट,  डाकघर कनैड , तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी के कब्जा  से 3 लीटर अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
  2. अभियोग संख्या 44/21 दिनाँक 31.3.2021 अधीन धारा  39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल.कलौनी सुन्दरनगर मे  स.उ.नि./प्रभारी  पुलिस चौकी निहरी महेन्द्र सिंह  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 31.03.2021 समय करीब 11.15 बजे प्रात: जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम दुमेंत वैहली मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर पीताम्बर  सपुत्र श्री  बुधि सिंह निवासी अनुशी, डाकघर पौडाकोठी जिला मण्डी के कब्जा  से 3000 मिली लीटर अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

ले भागने एवं भगा ले जाने का मामला

अभियोग संख्या 79/21 दिनाँक 31.03.2021 अधीन धारा 363 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह  में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि उसकी नाबालिग बहन दिनाँक 30.3.2021 से अचानक गायब हो गई , शिकायतकर्ता को शक है कि कोई  नामलुम व्यक्ति उसे भगा कर ले गया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

Crime Report on 31 March

रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच करने का मामला

 

  1. अभियोग संख्या 63/21 दिनाँक 30.03.2021 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में शिकायतकर्ता राजेन्द्र कुमार सपुत्र श्री मदन लाल निवासी गाँव मचकेहर, डाकघर एहजु जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह टैक्सी स्टैंड के अन्दर अपनी गाडी लेकर जा रहा था तो टैक्सी स्टैंड के प्रधान संजय कुमार व उसके भाई सोनू द्वारा शिकायतकर्ता  के साथ मारपीट एवं गाली-गलौच की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
  2. अभियोग संख्या 77/21 दिनाँक 30.03.2021 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता श्रीमती श्रुधी पत्नी  श्री  टेक चन्द निवासी गाँव श्रेड, डाकघर रिवालसर तहसील बल्ह, जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 30.3.2021 समय करीब 6.30 बजे शाम जब यह घर पर थी तो शिकायतकर्ता के  चाचा ससुर ने उनके पति से बहस की एवं शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
  3. अभियोग संख्या 78/21 दिनाँक 30.03.2021 अधीन धारा 147,148,149,323 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता अमर सिंह सपुत्र श्री राम सिहं निवासी  गाँव श्रेड, डाकघर रिवालसर तहसील बल्ह, जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 30.3.2021 समय करीब 7.30 बजे शाम जब यह घर पर था तो टेक चन्द व उसकी पत्नी श्रुधी व अन्य लोग शिकायतकर्ता के  घऱ के अन्दर आ गये व गाली-गलौच करने लगे । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
  4. अभियोग संख्या 86/21 दिनाँक 30.03.2021 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता श्रीमती लीला देवीर पत्नी  श्री सैनु राम  निवासी गाँव मंजखेतर, डाकघर तलेली तहसील सुन्दरनगर, जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 28.3.2021 समय करीब 1.00 बजे दिन जब यह घर पर थी तो शिकायतकर्ता के  ससुर ने बिना कारण ही उसके साथ गाली-गलौच एवं मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

 

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 76/21  दिनाँक 30.3.2021 अधीन धारा  39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में उ.नि. (प्रोबेशनर) रजत राणा अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य कर्माचारियों के साथ गस्त पर मुकाम धार गलू मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर अमर सिहं सपुत्र श्री जनक राम निवासी गाँव व डाकघर दयारगी तहसील बल्ह जिला मण्डी की दुकान से 2 लीटर अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

ले भागने एवं भगा ले जाने का मामला

अभियोग संख्या 876/21 दिनाँक 30.03.2021 अधीन धारा 363 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर  में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि उसकी नाबालिग बेटी दिनाँक 30.3.2021 समय करीब 2.30 बजे दिन से अचानक गायब हो गई , शिकायतकर्ता को शक है कि कोई  नामलुम व्यक्ति उसे भगा कर ले गया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

लोक मार्ग में बाधा डालने  का मामला

अभियोग संख्या 805/21 दिनांक 30.03.2021 अधीन धारा 283 भा.द.स. पुलिस थाना सदर जिला मण्डी हि.प्र. में मुख्य आरक्षी ओम प्रकाश अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी कोटली  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य  पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम कोटली बाजार  में था  तो पाया कि  नारायण सिहं सपुत्र श्री चन्दु लाल निवासी सिरकनमचट  डाकघर खडयाहड, तहसील सदर जिला मण्डी ने कोटली बाजार में दुकान के सब्जी युक्त करेट  सड़क तक फैला रखे थे ,  जिससे यातायात व आमजन को  चलने में परेशानी हो रही थी ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण

CRIME REPORT 30 MARCH

रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच करने का मामला

 

  1. अभियोग संख्या 46/21 दिनांक 29.03.2021 अधीन धारा 341,323,504,34 भा.द.स. पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता अंकुश शर्मा सपुत्र श्री सुरेन्दर कुमार निवासी गांव जाजर कुकैन डाकघर ब्राडता तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.03.2021 जब शिकायतकर्ता रीसा में होली खेल रहा था को नीतेश, नोनु, और कमलेश ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर गाली-गलौच और मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
  2. अभियोग संख्या 24/21 दिनाँक 30.03.2021 अधीन धारा 452,147,149,323,504,427,120 बी भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना जंजैहली में शिकायतकर्ता डाक्टर अभिनव चौहान चिकित्सा अधिकारी नागरिक अस्पताल बगसैड की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 29.03.2021 समय 11.30 बजे रात कुछ लोगों द्वारा इनके कमरे में अनाधिकृत रुप से प्रवेश कर इनके व इनके भाई के साथ मारपीट,गाली-गलौच एवं जान से मारने की धमकी दी गई । अभियोग में हमींद्र कुमार सपुत्र श्री लेख राम निवासी कोटला खरोला डाकघर बस्सी तहसील चच्योट जिला मण्डी , भीष्म सिंह सपुत्र श्री देवी सिहं गांव बह , डाकघर शिकावरी तहसील थुनाग जिला मण्डी , पक्षेय कुमार सपुत्र श्री लेख राम कोटला खरोला डाकघर बस्सी तहसील चच्योट जिला मण्डी , नागेन्द्र पाल सपुत्र श्री तारा चन्द निवासी गांव मुराग डाकघऱ शिकावरी तहसील थुनाग जिला मण्डी को नियमानुसार गिरफ्तार कर  माननीय अदालत के समक्ष पेश किया गया था,  जहां से उपरोक्त अभियुक्तों को माननीय अदालत द्वारा  3 दिन तक ( 30.03.2021 से 01.04.2021 तक ) पुलिस हिरासत में रखने के आदेश हुए है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

लोक मार्ग में बाधा डालने के मामले

 

  1. अभियोग संख्या 75/21 दिनांक 29.03.2021 अधीन धारा 283 भा.द.स. पुलिस थाना सदर जिला मण्डी हि.प्र. में मुख्य आरक्षी भव देव अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी पण्डोह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम पण्डोह बाजार में था  तो पाया कि  बरकत अली सपुत्र श्री रमजान अली निवासी लच्छमण पुर डाकघर गुरवता तहसील नानपारा जिला बैराइच उतर प्रदेश ने बाजार में  रेहड़ी लगा रखी थी,  जिससे यातायात व आमजन को  चलने में परेशानी हो रही थी ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण की कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
  2. अभियोग संख्या 76/21 दिनांक 29.03.2021 अधीन धारा 283 भा.द.स. पुलिस थाना सदर जिला मण्डी हि.प्र. में मुख्य आरक्षी श्याम लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी पण्डोह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम पण्डोह बाजार में था तो पाया कि राजेन्द्र कुमार सपुत्र श्री धर्म दास निवासी गांव सयोगी डाकघर सरोआ तहसील चच्योट जिला मण्डी हि.प्र. ने बाजार में रेहड़ी लगा रखी  थी जिससे यातयात व आमजन को चलने में परेशानी हो रही थी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण की कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
  3. अभियोग संख्या 77/21 दिनांक 29.03.2021 अधीन धारा 283 भा.द.स. पुलिस थाना सदर जिला मण्डी हि.प्र. में प्रभारी /स.उ.नि. बृज भुषण पुलिस चौकी कोटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों साथ गश्त पर मुकाम कोटली चौंक पर था तो पाया कि पवन कुमार सपुत्र श्री नेत्र सिंह निवासी गांव अरनोडी डाकघर व तहसील कोटली जिला मण्डी हि.प्र. ने चौंक पर गोलगप्पे की रेहड़ी लगा रखी थी जिससे यातायात व आम जन को  चलने में परेशानी हो रही थी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण की कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

                      

आबकारी अधिनियम का मामला

 

अभियोग संख्या 46/2021 दिनांक 29.03.2021 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम पुलिस थाना हटली जिला मण्डी हि.प्र. में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. बृज लाल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत एक गुप्त सुचना के आधार पर गंगा राम सपुत्र श्री पोहलो राम निवासी गांव भरनाल डाकघर ढलवान  तहसील बलद्वाडा जिला मण्डी हि.प्र. की दुकान से 12 अदद बोतलें देशी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण की कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।