आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 94/2021 दिनांक 14.04.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में निरीक्षक कमलेश कुमार प्रभारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14.04.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम डडौर में मौजूद था तो रुप लाल सुपुत्र श्री तुलसी राम निवासी भौर डाकघऱ कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की ढाबे की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 3 लीटर अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
सड़क दुर्घटना के मामले
1 अभियोग संख्या 92/2021 दिनांक 14.04.2021 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 व अधीन धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राजेश कुमार सुपुत्र श्री रवि सिंह निवासी जडरौण डाकघर ग्वाली तहसील पधर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14.04.2021 को जब शिकायतकर्ता गगन कुमार के साथ मोटरसाईकिल न0 (एच0पी076-3522) पर सवार होकर जा रहा था तो गुटकर के पास एक जीप न0( एच0पी013-1188) पिछली ओर से तेज रफतारी से आई और शिकायतकर्ता की मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी । जिस कारण शिकायतकर्ता व गगन को चोटें आई हैं। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2 अभियोग संख्या 93/2021 दिनांक 14.04.2021 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्ड़ी में शिकायतकर्ता राकेश कुमार सुपुत्र श्री धनदेव निवासी पिपली डाकघर टरोह तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14.04.2021 को जब शिकायतकर्ता बस न0( एच0पी065ए0-0233) को लेकर जा रहा था तो हवाणी के पास एक मोटरसाईकिल न0(एच0पी082-1154) जिसे राईडर ताशी चला रहा था, तेज रफ्तारी से आया और सामने से बस को टक्कर मार दी जिस कारण उपरोक्त मोटर साईकिल राईडर ताशी व पीछे बैठे उमेश को चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
3 अभियोग संख्या 101/2021 दिनांक 14.04.2021 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति आशा सैणी पत्नी श्री मेहर चन्द सैणी निवासी रोपा डाकघर भोजपुर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14.04.2021 को जब शिकायतकर्ता बस स्टैण्ड स्थित अपनी दुकान में खडा था एक कार न0( एच0पी053-5151) ललित चौंक की ओर से तेज रफ्तारी से आई और एक व्यक्ति को टक्कर मार दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले
1 अभियोग संख्या 57/2021 दिनांक 14.04.2021 अधीन धारा 341,323,504, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राज आर्य सुपुत्र श्री हरि चन्द निवासी हरलोट डाकघऱ बसन्तपुर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14.04.2021 को रतन चन्द, हिम्मा देवी व रजत ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2 अभियोग संख्या 102/2021 दिनांक15.04.2021 अधीन धारा 341,323,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अमित ठाकुर सुपुत्र श्री सोहन लाल निवासी पटियाला डाकघऱ हराबाग तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.04.2021 को पारस चौधरी निवासी डडौर, अंकुश निवासी भौर व अंकुश निवासी डोढवां ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारन की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
पीडित /शिकायतकर्ता दिवस:-
इस महीने के तीसरे रविवार को (18.04.2021) पीडित/शिकायतकर्ता दिवस के रुप में मनाया जाएगा । इस जिला के निम्नलिखित राजपत्रित अधिकारी समय 11 बजे प्रात: से 4 बजे शाम तक लोगों की शिकायतें सुनेंगे व मौके पर उनका नियमानुसार निपटारा करेंगे ।
पुलिस थाना बार व्यौरा इस प्रकार से है:–
क्र.सं. | अधिकारियों के नाम | पुलिस थाना का नाम |
1. | श्री आशीष शर्मा हि.प्र.से.,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डी | महिला पुलिस थाना मण्डी |
2. | श्री कर्ण सिंह गुलेरिया हि.प्र.से.,उप-पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) | सदर |
3. | श्री अनिल पटियाल हि.प्र.से.,उप-पुलिस अधीक्षक (एल.आर.) | औट |
4. | श्री लोकेंन्दर सिंह, हि.प्र.से.,उप मण्डल पुलिस अधिकारी पधर | जोगिन्द्रनगर |
5. | कुमारी गीतांजली ठाकुर, हि.प्र.से.,उप मण्डल पुलिस अधिकारी करसोग | जंजैहली |
6. | श्री चंद्र पॉल सिंह, हि.प्र.से.,उप मण्डल पुलिस अधिकारी सरकाघाट | धर्मपुर |
7. | श्री गुरवचन सिंह, हि.प्र.से.,उप मण्डल पुलिस अधिकारी सुन्दरनगर | बी0एस0एल0 कलौनी |