रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले
अभियोग संख्या 84/2021 दिनांक 07.04.2021 अधीन धारा 341, 323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री घनश्याम शर्मा सुपुत्र् श्री ओम प्रकाश निवासी नौणधार डाकघर सिधयाणी तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07.04.2021 को हरीश कुमार सुपुत्र श्री राजू राम निवासी सधेहरा ने शिकायतकर्ता का रास्त रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
सडक दुर्घटना के मामले
1 अभियोग संख्या 85/2021 दिनांत 07.04.2021 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 व अधीन धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री धर्म सिंह सुपुत्र् श्री हरी सिंह निवासी मुंदरु डाकघर रत्ती तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07.04.2021 को एक मोटरसाईकिल तेज ऱफ्तारी से आय़ा और मीना देवी पत्नी श्री सुरेन्द्र कुमार निवासी मुंदरु तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 को टक्कर मार दी जिस कारण मीना देवी को चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।
2 अभियोग संख्या 94/2021 दिनांक 07.04.2021 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री बींदर कुमार सुपुत्र श्री तुलसी राम निवासी कांगू तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07.04.2021 एक कार न0( एच0पी001-के0-4278) मण्डी की ओर से तेज रफ्तारी से आई और गाडी न0(एच0पी033ई0-6134) को टक्कर मार दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
लापरवाही से कार्य करने का मामला
अभियोग संख्या 70/2021 दिनांक 07.04.2021 अधीन धारा 336,337 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राम किशन सुपुत्र बसन्त सिंह निवासी बल्ह-क्वार तहसील लडभडोल जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07.04.2021 को जब शिकायतकर्ता कुण्ड महादेव मन्दिर से घर वापिस जा रहा था तो जब शिकायतकर्ता समौड के पास पहुंचा तो सुनील कुमार सुपुत्र श्री गोविन्द राम निवासी सामर खोला डाकघऱ बल्ह क्वार तहसील लडभडोल द्वारा लापरवाही से अपनी राईफल से जंगली जानवरों का शिकार करते समय शिकायतकर्ता घायल हो गया । अभिय़ोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।