आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 63/21 दिनांक 30-05-2021 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में स.उ.नि. अमरजीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी पांगना के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआन । जिसके अन्तर्गत नरेन्दर कुमार सपुत्र श्री धर्म सिंह गांव व डाकघर सोरशन तहसील करसोग जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 4 लीटर अवैध शराब बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण की कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
सड़क दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या 153/21 दिनांक 30-05-2021 अधीन धारा 279, 337 व 304 (ए) भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता नीरज सपुत्र श्री हेत राम गांव दोउन्धी डाकघर नागचला तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत एक टाटा सफारी न. डी.एल.-7 सी.टी. – 0963 और मोटर साईकल न. एच.पी. 33डी-2225 के बीच टक्कर हो गई जिससे हेम सिंह उर्फ सोहनु गांव झतड़ू डाकघर कुम्मी तहलील बल्ह जिला मण्डी की मृत्यु हो गई एवं एक व्यक्ति घायल हुआ है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण की कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले
अभियोग संख्या 70/21 दिनांक 30-05-2021 अधीन धारा 341 व 323 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल. कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता माघी देवी पत्नी स्व. श्री जय राम निवासी गांव कयाग्गी डाकघर जैदेवी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29-05-2021 को गणेश शर्मा निवासी गांव चाम्बी ने शिकायतकर्ता के पुत्र चमन लाल की रोककर मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण की कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।