रास्ता रोककर मारपीट, गाली-गलौच एवं जान से मारने की धमकी का मामला
अभियोग संख्या 92/21 दिनांक 28-05-2021 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता हिरा सिंह सपुत्र स्व. श्री रतन चन्द निवासी गांव व डाकघर थलौट तहसील औट जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27-05-2021 जब यह मुकाम शालानाला में काम कर रहा था तो उसी समय वीनू सपुत्र श्री महेन्दर सिंह निवासी गांव चडाऊ डाकघर चडोल तहसील सदर जिला बिलासपुर हि.प्र. ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की एवं जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
लोक सेवक से मारपीट करने का मामला
अभियोग 143/21 दिनांक 27-05-2021 अधीन धारा 353 व 332 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक मेडिकल कालेज नेरचौक जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26-05-2021 को कोविड-19 से संक्रमित राकेश वेड न.609 बाहर निकला व डाक्टर तथा स्टाफ नर्स को गंन्दी-2 गालियाँ और गैस सिलेण्डर से हेल्थ वर्कर पर हमला करने लगा । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
लापरवाही से वाहन चलाने का मामला
अभियोग संख्या 124/21 दिनांक 27-05-2021 अधीन धारा 279 व 337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता गौरव कृष्ण सपुत्र श्री राधा कृष्ण निवासी गांव व डाकघर पण्डोह तहसील सदर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27-05-2021 को जे.सी.बी. चालक वलबीर सपुत्र श्री जय सिंह निवासी गांव भागस डाकघर शिवाबदार तहसील सदर जिला मण्डी ने बाईक न. एच.पी.32बी-3291 जो मण्डी की तरफ से आ रही थी को टक्कर मारी जिससे वाईक सवार दिनेश कुमार को चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।