रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले
- अभियोग संख्या 142/2021 दिनांक 26-05-2021 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 व 34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता चन्द्रावती पत्नी श्री नुतन कुमार निवासी गांव राओ डाकघर दयारगी तहसील बल्ह जिला मण्डी हि. प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह राशन के डिपो से राशन लेकर आ रही थी तो दुष्यंत और ममता देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोक कर मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
- अभियोग संख्या 62/21 दिनांक 27-05-21 अधीन धारा 323 व 325 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुमित्रा देवी पत्नी श्री राजू राम निवासी गांव गल्ली प्रेम सागर की धनी डाकघर दयाल का नगल तहसील लीम्का थाना जिला शिकर राजस्थान वर्तमान निवासी बस स्टैंड करसोग की शिकायत पर त्यागी के विरुद मारपीट का मुकदमा पंजीकृत थाना हुआ। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 56/2021 दिनांक 27-05-2021 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर में निरीक्षक राजेश कुमार शर्मा प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई -2 मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत पवन कुमार गुप्ता सपुत्र स्व. श्री मान चन्द निवासी गांव व डाकघर सजौपीपलु तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि.प्र. की दुकान से 16 बोतलें वीयर , 13 बोतलें अंग्रेजी शराब व 08 देशी बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।