आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला
अभियोग संख्या 37/2021 दिनांक 31-05-2021 अधीन धारा 498(ए) व 306 भा.द.स. के अन्तर्गत शिकायतकर्ता राजेश कुमार सपुत्र श्री ज्ञान चन्द निवासी गांव दालग डाकघर बखरोट तहसील करसोग जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में पंजीकृत थाना हुआ कि उसकी पुत्री सपना देवी पत्नी श्री आलम चन्द उर्फ आशु शर्मा गांव व डाकघर छतरी ने ससुराल पक्ष के उत्पीड़न के कारण आत्महत्या कर ली है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 64/21 दिनांक 31-05-2021 अधीन धारा 21, 61, व 85 मादक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. हेत राम के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 31-05-2021 को पुलिस टीम के साथ अन्वेषणाधिकारी ने मुकाम धर्मोड़ कांची पर ट्रक न. एच.पी. 35-4411 जिसे भवनीश कुमार सपुत्र श्री घनश्याम निवासी गांव क्यारगी डाकघर व तहसील करसोग जिला मण्डी चला रहा था जो तत्तापानी से करसोग की तरफ जा रहा था, से 10 ग्राम हेरोइन(चिट्टा) बरामद किया। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
जीवजन्तु द्वारा काटने का मामला
अभियोग संख्या 127/21 दिनांक 01-06-2021 अधीन धारा 289 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता महेन्द्र सिंह सपुत्र श्री ओम प्रकाश हा. न. 26/10 भगवाहन मोहल्ला तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 31-05-2021 जब शिकायतकर्ता चौहटा बाजार की तरफ स्कुटर पर घुमता हुआ घर जा रहा था तो शुभम टंडन सपुत्र स्व. श्री हितेश टंडन निवासी हा. न. 125/08 दरम्याना मोहल्ला प्रेम गली ने अपने कुत्ते को शिकायतकर्ता के उपर छोड़ दिया और कुत्ते ने काट दिया। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।