मंडी तथा पंडोह के बीच चारमील से लेकर सातमील तक फोरलेन के लिए हो रही पहाड़ों की कटिंग हेतु रोजाना आधी रात को 12:30 से 3:30 बजे तक ट्रैफिक रोका जा रहा है लेकिन आज रविवार के दिन टूरिस्ट वाहनों तथा वोल्वो बसों के भारी संख्या को देखते हुए आज दिनांक 28 तथा 29 मई की मध्य रात्रि को यह जाम 12:30 a.m. से 2:30 a.m. तक केवल दो घंटे का होगा।
इन 2 घंटों के दौरान मंडी से कुल्लू जाने वाले हल्के वाहन मंडी से बाया कटौला जा सकते हैं तथा कुल्लू से आने वाले हल्के वाहन पंडोह से गोहर/ चैल चौक होते हुए निकल सकते हैं। मंडी से 12:00 बजे के बाद निकलने वाली वाली वोल्वो बसों से गुजारिश है कि 12:20 a.m. से पहले सातमील को क्रॉस कर लें।
-मंडी पुलिस