एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत मामला
- दिनांक 02.05.2023 को पुलिस थाना हटली की टीम गस्त पर रवाना थी तो दरकोहल पुल के पास एक एक व्यक्ति पैदल चलता हुआ पाया गया जो पुलिस टीम के देखकर भागने लगा तो जिसे पुलिस टीम द्वारा काबू किया गया तथा तलाशी के दौरान उसके कब्जा से 0.50 ग्राम हैरोइन/चिट्टा बरामद किया । व्यक्ति ने अपना नाम व पता राजेन्द्र कुमार पुत्र श्री सतपाल शर्मा गांव व डाकघऱ जाहू तहसील भोरंज जिला हमीरपुर हि.प्र. व उम्र 36 बर्ष बतलाया ।जिसे मौका पर गिऱफतार करके अभियोग अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत थाना किया गया ।आरोपी को गिरफ्तार करके नोटिस अधीन धारा 41(1) सी.आर.पी.सी. में पाबन्द करके रिहा किया गया ।
आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामले
- दिनांक 02.05.2023 को एक सूचना के आधार पर पुलिस थाना सदर की टीम ने खेम सिंह सपुत्र ठाकुर दास निवासी साईगलू तहसील कोटली जिला मण्डी हि.प्र. की साईगलू स्थित दुकान पर रेड करके उसकी दुकान से 15 बोतल अंग्रेजी शराब मार्का MC DOWELLS बरामद की आरोपी के विरुद्व अभियोग अधीन धारा 39(1)(a) हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण अम्ल मे लाया जा रहा है ।
- दिनांक 02.05.2023 को एक सूचना के आधार पर पुलिस थाना बल्ह की टीम ने ओमं प्रकाश सपुत्र श्री बृज लाल निवासी बरधवान डाकघऱ डाकघऱ कनैड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र. के घर की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 2 लीटर अबैध शराब बरामद की ।आरोपी के विरुद्व हि.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 39(1)(a) के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
- दिनांक 02.05.2023 को पुलिस चौकी गागल की टीम गस्त पर रवाना थी तो सूचना मिली कि नेत्र सिंह सपुत्र श्री सुक्कु राम निवासी कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र.अपने चिकन की दुकान पर अबैध शराब की विक्री करता है, इसी सूचना के आधार पर पुलिस चौकी गागल की टीम ने नेत्र निवासी कुम्मी की दुकान पर रेड करी तो उसकी दुकान से 2 लीटर अबैध शराब बरामद की । आरोपी के विरुद्व हि.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 39(1)(a) के अन्तर्गत मामला पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
मारपीट से सम्बन्धित मामला
- दिनांक 02.05.2023 को पुलिस थाना सरकाघाट में मारपीट से सम्बन्धित मामला दर्ज किया गया । शिकायतकर्ता बिट्टू सपुत्र श्री बंशी लाल गांव कण्डयोहल डाकघऱ रोपडी तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि.प्र. ने थाना में शिकायत करी कि दिनांक 02.05.2023 को रतन चन्द सपुत्र श्री जय सिंह, निशा देवी व विशाल उपरोक्त सभी निवासी कण्डयोहल ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । आरोपी के विरुद् अभियोग अधीन धारा 341, 323, 504,506,34 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
सड़क दुर्घटना से सम्बन्धित मामला
- दिनांक 02.05.2023 एक प्रत्यदर्शी राम चन्द सुपुत्र श्री मस्त राम गांव कांगरी डाकघर जड़ोल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र. के मुताबिक जब यह अपनी जडोल स्थित दुकान में समय करीब 11.30 दिन मौजूद था तो एक कार सलापड की तरफ से तेज रफ्तारी से आई और फोरलेन सड़क के बिच बने डिवाईडर में लगे कैमरा के पोल से टक्करा गई जो कैमरे का पोल व कैमरा सहित निचे सड़क में गिर गया तथा कार पोल से टकराने के बाद बांई तरफ लगी लोहा रिलिंग के साथ टकराई । कार में ड्राईवर सहित दो व्यक्ति सवार थे ।कार चालक राजकुमार सपुत्र श्री राजेन्द्र शर्मा निवासी बल्ह तहसील पधऱ जिला मण्डी हि.प्र. के विरुद्व अभियोग अधीन धारा 279,337 पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।