आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 255/2021 दिनांक 09.08.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में महिला उप0 निरीक्षक तनुजा प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09.08.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम लेदा में मौजूद थी तो विनोद कुमार सपुत्र शिव राम गांव व डाकघऱ लेदा थाना व तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 5 बोतलें देसी शराब की बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
हत्य़ा व गृह अतिचार का मामला
अभियोग संख्या 256/2021 दिनांक 10.08.2021 अधीन धारा 302,450,147,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री बीर सिंह सुपुत्र श्री हरिया राम निवासी कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09.08.2021 को जब शिकायतकर्ता अपनी दुकान मे मौजूद था तो परमानन्द व उसके बेटों ने शिकायतकर्ता की दुकान में आकर शिकायतकर्ता व उसके भतीजे व बेटे के साथ गाली-गलौच करना व मारपीट करनी शुरु कर दी । उसी समय छोटूराम अपने भतीजे के बीच-बचाव के लिये गया तो उपरोक्त परमानन्द ने छोटू को जोर का धक्का मार दिया और वह सड़क पर गिर गया जिसे बेहोशी की हालत में मैडीकल कालेज ले जाया गया तथा जहां पर डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। अभियोग पंजीकृत करके आगाम कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले
1 अभियोग संख्या 89/2021 दिनांक 09.08.2021 अधीन धारा 341,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राजमल भण्डारी पुत्र श्री सरदारु राम गांव ततोहली परडाणा डा0 सिद्धपुर तह0 धर्मपुर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09.08.2021 को बृज लाल ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ गाली-गलौच किया तथा जान से मारन की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2 अभियोग संख्या 60/2021दिनांक 09.08.2021 अधीन धारा 451,323,504,506 भा00द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति रीना देवी पत्नी श्री प्रकाश निवासी रतेहडी डाकघर चच्योट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08.08.2021 को संन्जू ने शिकायतकर्ता के घर में घुसकर शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
3 अभिय़ोग संख्या 23/2021 अधीन धारा 09.08.2021 अधीन धारा 341,323, 504, 506 भा0द0स0 महिला पुलिस थाना मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति लीला देवी पत्नी श्री फागणू राम निवासी चढयारा डाकघर गुटकर तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09.08.2021 को चम्पा देवी ने शिकायतकर्ता रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
लोक -मार्ग मे वाधा डालने के मामले
1 अभियोग संख्या 136/2021 दिनांक 09.08.2021अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में मु0आ0 महावीर सिंह न0 160 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी लडभडोल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09.08.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम बलोटू में मौजूद था तो पाया कि सन्त राम सुपुत्र श्री राम सिंह निवासी बलोटू ने सडक ने सडक के साथ ही रेत की ढेरी लगा रखी थी जिस कारण पैदल आने-जाने वालो व यातायात मे वाधा उत्पन्न हो रही थी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2 अभियोग संख्या 137/2021 दिनांक 09.08.2021 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में मु0आ0 अनिल कुमार न0 90 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना लडभडोल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09.08.2021 को जब यह अन्य़ पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम सीमस में मौजूद था तो विनोद कुमार सुपुत्र श्री अमर नाथ निवासी व डाकघर सीमस तहसील लडभडोल जिला मण्डी हि0प्र0 ने सड़क के साथ ही रेत का ढेर लगा रखा था जिस कारण पैदल आने-जाने वालों व यातायात मे वाधा उत्पन्न हो रही थी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
सडक दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या 103/2021 दिनांक 09.08.2021 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री नरेन्द्र कुमार पुत्र श्री रुप चन्द गांव देवल डाकघर शाकरा तह0 करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07.08.2021 को जब शिकायतकर्ता वोधराज से साथ पैदल थली नामक स्थान के लिये पैदल आ रहे थे तो जब वह शाकरा-तत्तापाणी सडक लिंक रोड़ सुन्नी के पास पहुंचे तो एक कार न0 ( एच0पी052ए0-2134) जिसे ड्राईवर रोशन लाल पुत्र श्री घांघलुराम गांव मकडछा डा0 चावा त0 सुन्नी जिला मण्डी (हि0प्र0) चला रहा था व मोटरसाईकिल न0( एच0पी063-2030) जिसे नरेश कुमार पुत्र श्री डोला राम गांव व डाकघर शाकरा तहसील करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 की आपस में टक्कर हो गई । य़ह हादसा उपरोक्त दोनो चालकों की तेज रफ्तारी के कारण हुआ है ।जिसमें मोटर साईकिल राईडर को चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
भगा ले जाने का मामला
अभियोग संख्या 172/2021 दिनांक 09.08.2021 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.08.2021 को शिकायतकर्ता की बेटी बाजार से सामान लाने के लिये गई थी परन्तु घर वापिस न आई । जिसे शिकायतकर्ता ने अपनी सारी रिश्तेदारी ने तलाश किया परन्तु कहीं पर भी दस्तेआव न हुई। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।