एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 215/2021 दिनांक 07.08.2021 अधीन धारा 21,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 देवराज प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07.08.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम भुवाना में मौजूद था तो कार न0(एच0पी0-65ए0-0661) की तलाशी करने पर(1) सूरज कुमार सुपुत्र श्री तारा चन्द निवासी कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 (2) इन्द्र प्रकाश सुपुत्र श्री नारायण दास निवासी कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0(3) राजकुमार सुपुत्र श्री बृज लाल निवासी कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 20.95 ग्रांम हैरोइन(चिट्टा) बरामद किया। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
आबकारी अधिनियम के मामले
1 अभियोग संख्या 254/2021 दिनांक 07.08.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में महिला उप0निरीक्षक तनूजा प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07.08.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम मझयाली में मौजूद थी तो मनोहर लाल सुपुत्र श्री गिरधारी लाल निवासी घौड़ डाकघर रियुर की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 8 बोतलें देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2 अभियोग संख्या 88/2021 दिनांक 07.08.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में स0उ0नि0 अजय कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07.08.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकामव बरोटी में मौजूद था तो लाल चन्द सुपुत्र श्री शेर सिंह निवासी थाना डाकघर बरोटी तहसील धर्मपुर जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 2750 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
धोखाधड़ी का मामला
अभियोग संख्या 216/2021 दिनांक 07.08.2021 अधीन धारा 420 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अमन कुमार (प्रभारी आसरा फाउंडेशन) सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि “hargharMall.com व Gogebozone” कम्पली के मालिक दीपक जिन्दल व दीपर सिंगला शिकायतकर्ता व अन्य 150/200 व्यक्तियों से पैसा लेकर फरार हो गये । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले
1 अभियोग संख्या 102/2021 दिनांक 07.08.2021 अधीन धारा 341,323 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत अनिकेत सुपुत्र श्री रविन्द्र कुमार निवासी ढावण तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07.08.2021 को चिराग ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2 अभियोग संख्या 103/2021 दिनांक 08.08.2021 अधीन धारा 341,323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री औंकार चन्द उर्फ पिंन्टू सुपुत्र स्व श्री बालीराम निवासी महादेव तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07.08.2021 को कश्मीर सिंह व उसके दोस्तों ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगाम कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है
3 अभियोग संख्या 170/2021 दिनांक 07.08.2021 अधीन धारा 341 ,323,504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मति सरोज कुमारी पत्न श्री नेत्र लाल निवासी ठाम्बा डाकघर तरनोह तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07.08.2021 को माया देवी पत्नी श्री चन्द्र सिंह निवासी ठाम्बा डाकघर तरनोह व उसकी बेटी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
4 अभियोग संख्या 171/2021 दिनांक 08.08.2021 अधीन धारा 451, 353, 332,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री संजय कुमार सुपुत्र स्व0 श्री लछू राम निवासी चलोह डाकघर साईगलू तहसील कोटली जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता बर्तमान में बस अड्डा कोटली में बतौर चौकीदार काम करता है तथा दिनांक 07.08.2021 को जब शिकायतकर्ता डियुटी पर मौजूद था तो विद्या सागर व मस्त राम ने शिकायतकर्ता के कमरे में घुसकर शिकायत के साथ मारपीट की जिस कारण उसे चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
5 अभियोग संख्या 58/2021 दिनांक 07.08.2021 अधीन धारा 341,323,506 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री टोडर राम सुपुत्र श्री डोले राम निवासी बैला डाकघर नाण्डी तहसील चच्योट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07.08.2021 को चेतराम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारन की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।