CRIME REPORT ON 11 DEC.

  सड़क-दुर्घटना का मामला अभियोग संख्या 356/18 दिनांक 10.12.18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 व अधीन धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री दीपक ठाकुर S/O श्री रमेश कुमार गांव कटवान्डी डा0 नाड़ी त0 चच्योट थाना गोहर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09.12.18 को जब यह ऱाजेश कुमार के साथ मोटर साईकिल न0 HP 32B-2849 से पण्डोह की तरफ जा रहा था तो सुक्की बाईं के पास एक इन्नोवा कार तेज ऱफतारी से आई और मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी जिस कारण उपरोक्त दोनों मोटरसाईकिल सवारों को चोटें आई हैं ।उ0नि0 शिव कुमार प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । चालान मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 202 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से रुपये 45,500/-जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 10 चालान व 1000/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।                                                                                       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *