प्रैस विज्ञप्ति दिनांक 10.12.18 सड़क-दुर्घटना का मामला अभियोग संख्या 320/18 दिनांक 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री नरेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री हुकम चन्द निवासी मालखपुर डाकघर लखुवाला तहसील नगीना जिला बिजनौर (उत्तर-प्रदेश) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09.12.18 को जब अपनी पत्नी सोनू सिंह व बेटे व बेटी के साथ कार न0 एच0आर051ए0पी0-9802 से जा रहा था तो लोअर बगला के पास एक ट्रक न0 एच0पी062-3970 नेरचौक की तरफ से तेज रफ्तारी से आया और शिकायतकर्ता की कार को टक्कर मार दी । स0उ0नि0 राजकुमार प्रभारी पुलिस चौकी गागल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । “क्योंकि जिन्दगी है आपकी” आज दिनांक 10.12.18 को पुलिस लाईन मण्डी के सभा कक्ष (कामाक्षा हाल) में मण्डी पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम “क्योंकि जिन्दगी है आपकी” पर पुलिस उप-अधीक्षक मण्डी ,श्री हितेश लखनपाल, हि0पु0से0 ने 46 नव-युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताया तथा साथ ही नशे से दूर रहने को प्ररित किया । जिसमें विभिन्न थाना हदूद के युवक मण्डल, महिला मण्डल व आई0टी0आई0 के बच्चों ने भाग लिया । चालान मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 135 चालान उल्लंघनकर्ताओं से 24,800/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 1चालान व 100/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत4 चालान व 16,900/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।