Crime Report on 30 Nov

एन0डी0पी0एस0अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 312 दिनांक 29.11.18 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मु0आ0 टेक चन्द न0 03 अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम नेरचौक नज़द नीलम स्वीट शाप के पास मौजूद था तो वरुण कुमार सुपुत्र श्री रमेश कुमार निवासी चाक-का-गोहर  डाकघर भंगरोटू जिला मण्डी के कब्जा से 6.73 ग्रांम हैरोइन बरामद की।मु0आ0 नेक चन्द न0 896 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

आबकारी अधिनियम के मामले

1     अभियोग संख्या 310/18 दिनांक 29.11.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  29.11.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  लेदा में मौजूद था तो  शेर सिंह सुपुत्र श्री दिले राम निवासी लेदा जिला मण्डी हि0प्र0 के  कब्जा से  10 लीटर लाहण व 750 मी0लि0 अवैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 मुन्शी राम  प्रभारी पुलिस चौकी  रिवालसर   मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2     अभियोग संख्या 311/18 दिनांक 29.11.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 मुन्शी राम  प्रभारी पुलिस चौकी  रिवालसर  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  29.11.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  लेदा में मौजूद था तो माया देवी पत्नी श्री बेसरिया राम  निवासी लेदा जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से  10 लीटर लाहण व 1500 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 मुन्शी राम  प्रभारी पुलिस चौकी  रिवालसर   मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने  व जान से मारने की धमकी के मामले

1     अभियोग संख्या 182/18 दिनांक 30.11.18 अधीन धारा 341, 323, 504, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री काहण चन्द सुपुत्र श्री रुप चन्द निवासी नाऊही डाकघर  व तहसील करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 30.11.18 को ज्ञान सिंह, धर्म सिंह व विकास  ने शिकायतकर्ता का रास्ता का रास्ता रोककर  उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने करने की धमकी दी  मु0आ0 बृज लाल न0 893 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2     अभियोग संख्या 306/18 दिनांक 29.11.18 अधीन धारा 341, 323, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राजीव कुमार सुपुत्र श्री बालम राम निवासी सरला-खाबू डाकघर थिना-गलू की  शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  28.11.18 को  टेक चन्द, हंस राज व अजय कुमार  ने शिकायतकर्ता  का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट  की । स0उ0नि0  मुन्शी राम  प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 लोकमार्ग मे बाधा डालने के मामले

1     अभियोग संख्या 183/18 दिनांक 30.11.18 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में मु0आ0 रणजीत सिंह न0 71 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी पांगणा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 30.11.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम करसोग बाजार में मौजूद था तो  पाया कि वेद राम सुपुत्र श्री ईन्द्र सिंह निवासी पांगणा तहसील करसोग  ने सड़क के बीचों-बीच रेहड़ी लगा रखी थी जिस कारण पैदल आने-जाने वालों व  यातायात  में वाधा उत्पन्न हो रही थी ।  मु0आ0 रणजीत सिंह न0 71 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी पांगणा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2     अभियोग संख्या 308/18 दिनांक29.11.18 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 लाल चन्द  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बव्ह जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम गलमा में मौजूद था तो पाया कि   वंश राम सुपुत्र श्री कोहली राम निवासी रत्ती तहसील बल्ह जिला मण्डी ने फ्रूट की रेहडी सड़क के बीचों-बीच लगा रखी है जिस कारण पैदल आने-जाने वालों  व यातायात में वाधा उत्पन्न हो रही थी । स0उ0नि0 लाल चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 175 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  24,200/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा के अन्तर्गत  9 चालान व  900/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 1 चालान व  1000/- रुपये जुरमाना बसूल किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *