एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के मामले
1 अभियोग संख्या 154/18 दिनांक 12.09.18 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में मु0आ0 कमलेश कुमार न0 53 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी बस्सी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12.09.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम काशहर में मौजूद था तो कार न0 एच0पी0-01-डी0-3232 की तलाशी लेने पर देवाशीष सुपुत्र श्री चन्दन सिकधर निवासी मेन बाजार पपरोला खू- बाजार तहसील बैजनाथ जिला कांगड़ा हि0प्र0 के कब्जा से 1 ग्राम हैरोइन बरामद की । मु0आ0 कमलेश कुमार न0 53 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी बस्सी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2 अभियोग संख्या 155/18 दिनांक 12.09.18 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में मु0आ0 टेक चन्द न0 03 अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12.09.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ काशहर में मौजूद था तो सुनील कुमार सुपुत्र श्री मनी राम निवासी काश-रक्कर डाकघर भराडू तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 4 ग्राम हैरोइन बरामद की । मु0आ0 विजेन्द्र ठाकुर अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
आबकारी अधिनियम के मामले
1 अभियोग संख्या 213/18 दिनांक 13.09.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 रजिन्द्र कुमार प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 13.09.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मौजूद था तो रुप लाल सुपुत्र श्री मुलागर राम निवासी ठारु डाकघर जड़ोल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी के कब्जा से 5 लीटर अबैध शराब बरामद की ।स0उ0नि0 रजिन्द्र कुमार प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ मामले का अन्वेषण कर रहे हैं
2 अभियोग संख्या 213/18 दिनांक 12.09.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में श्री अनिल कुमार प्रोबेशनर पुलिस अधीक्षक व अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मौजूद थे तो नरेश कुमार सुपुत्र श्री धूप चन्द निवासी रिस्सा तहसील सरकाघाट जिला मण्डी के कब्जा से 5 बोतलें देसी शराब व 2 बोतले (आफ़) देसी शराब की बरामद की । प्रोबेशनर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
3 अभियोग संख्या 98/18 दिनांक 12.09.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में स0उ0नि0 महिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मौजूद था तो ओम चन्द सुपुत्र श्री गंगे राम निवासी बन्दिश डाकघर कटौला तहसील सदर जिला मण्डी के कब्जा से 4 लीटर अबैध शराब बरामद की। स0उ0नि0 ओंम चन्द प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
सडक-दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या 214/18 दिनांक 13.09.18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता डा0 अपुर्वा चौहान सुपुत्री श्री जीवानन्द चौहान निवासी सन्यारडी डाकघर तलयाहड़ तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12.09.18 को भौर के पास एक मोटरसाईकिल न0 एच0पी0-31बी0-8335 तेज रफ्तारी से आया और कार न0 एच0पी0 65-5252 को टक्कर मार दी जिस कारण एक व्यक्ति को चोट आई है । उ0नि0 प्रकाश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर बाहन अधिनियम के अन्तर्गत 150 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 17,900/- रुपये बसूल किया तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 17 चालान व 1700/- रुपये जुर्माना बसूल किया है।