CRIME REPORT ON 29 MAY

           

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 60/18 दिनांक 29.05.18 अधीन धारा 18 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में मु0 आ0 ठाकुर सिंह न0 31 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.05.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम पंजोड़ में मौजुद था तो उन्हें सरकारी वन भूमि पर अबैध 2020 अफीम के पौधे उगे मिले बाद में अन्य पुलिस कर्मचारियों की सहायता से उगे पौंधों को नष्ट किया गया । मु0 आ0 ठाकुर सिंह न0 31 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

मारपीट, जान से मारने की धमकी का मामला

  1. अभियोग संख्या 91/18 दिनांक 29.05.18 अधीन धारा 341, 323,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना वी.एस.एल. कालोनी, जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री श्याम लाला सपुत्र श्री निक्का राम गाँव खतरवाडी, डाकघर अप्पर बैहली तहसील सुन्दरनगर, जिला मण्डी (हि0 प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 29.05.2018 को दास सपुत्र श्री बरड, जितेन्द्र सपुत्र श्री हरी चन्द और राजु सपुत्र हरिचन्द निवासी गाँव खतरवाडी ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की । मु0आ0 मुरारी लाल नं. 863 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना वी.एस.एल. कालोनी इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
  2. अभियोग संख्या 118/18 दिनांक 28.05.18 अधीन धारा 147, 148,149, 323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति रोजा देवी पत्नी श्री टीक्का खान गांव जंजैहल डाकघर रोपड़ी तहसील सरकाघाट जिला मण्डी (हि0 प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.05.18 को लतीफ,लतीवेगम,कर्तुन, अजमीं अखतर, सुदैन वक्श ने शिकायतकर्ता के साथ गालीगलौच व मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । उ0नि0 नरेन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
  3. अभियोग संख्या 117/18 दिनांक 28.05.18 अधीन धारा 489(ए0), 323, 504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति ललिता देवी पत्नी श्री मनोज कुमार गांव सन्दोआ डाकघर देवब्राडता तहसील सरकाघाट जिला मण्डी (हि0 प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता की शादी बर्ष 2003 में हुई थी । लेकिन शादी के दो महीने बाद ही उसके पति ने इसके साथ मारना व पीटना शुरु कर दिया। दिनांक 28.05.18 को   शिकायतकर्ता के पति ने इसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । स0उ0न0 राजकुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
  4. अभियोग संख्या 53/18 दिनांक 28.05.18 अधीन धारा 341, 323 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति निशा देवी पत्नी श्री अनिल कुमार तहसील चच्योट, जिला मण्डी (हि0 प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता दिनाँक 29.05.2018 को शिकायतकर्ता के पति ने उसके साथ मारपीट की । स0उ0न0 राजेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
  5. धोखाधडी का मामला

अभियोग संख्या 124/18 दिनांक 29.05.18 अधीन धारा 420 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला       मण्डी में शिकायतकर्ता श्री गोपाल कृष्ण शर्मा सुपुत्र श्री ठाकुर दास शर्मा गांव ओम निवास सेक्टर न0 2 लेन -1 न्यु             शिमला की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.05.18 को दो नामलुम व्यक्तियों ने          शिकायतकर्ता का             ए0 टी0 एम0 कार्ड बदलकर उसके बैंक खाते से 38000/- रुपये निकाल लिये । उ0नि0          विनोद कुमार       अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहै हैं ।

सड़क दुर्घटना का मामला

  1. अभियोग संख्या 122/18 दिनांक 28.05.18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री गरजा राम सुपुत्र श्री सुखदेव गांव थरेहला डाकघर डगरेच तहसील विलासपुर जिला विलासपुर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अपनी कार न0 एच0पी0 21 ए0 -4134 से सुन्दरनगर आ रहा तो सलापड़ के पास एक कार न0 एच0पी0 34 ए0 -7610 तेज रफ्तारी से आई और शिकायतकर्ता की कार को व एक मोटर साईकिल न0 यू0 के0 07 बी0पी0-8320 टक्कर मार दी जिस कारण मोटरसाईकिल सवार को चोटें आई हैं । मु.आ. बीरबल नं. 72 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहै हैं ।
  2. अभियोग संख्या 123/18 दिनांक 28.05.18 अधीन धारा 279भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री विशाल डोगरा सपुत्र श्री प्रेम सिंह गांव पीरगलू डाकघर भुन्तर जिला कुल्लू की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह जब यह अपनी कार न0 ए0पी034सी0-2049 से परिवार सहित चण्डीगढ जा रहा था तो जब यह भौर के पास पहुंचा तो एक कार सी0एच0-1ए0सी0-7081 तेज रफ्ताकी से नेरचौक की तरफ से आई और उसकी कार व अन्य कार न0 एच0पी028-5266 को टक्कर मार दी । स0उ0न0 ललित कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 171 चालान किये तथा उल्लघंनकर्ताओं से 45200/- रूपये जुर्माना वसूल किया, कोटपा अधिनियम के तहत 03 चालान व 300/-  रूपये तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 1 चालान किया गया व 7600/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है ।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *