CRIME REPORT ON 25 MAY

 

रिष्टी व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 118/18 दिनांक 24.05.18 अधीन धारा 430,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी  में शिकायतकर्ता श्री  शरीफ मोहम्मद सुपुत्र श्री जमालदीन गांव पुंघ डाकघर  चतरोखड़ी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.05.18 को शिकायतकर्ता के भाई सदीक मोहम्मद ने उसके पानी की सप्लाई  को तोड़ दिया तथा जान से मारने की धमकी दी ।  मु0आ0 ललित कुमार न0 900 अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

लोकसेवक पर आपराधिक बल का प्रयोग व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 121/18 दिनांक 24.05.18 अधीन धारा 353, 342, 323, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सुभाष कुमार सचिव ग्रांम पंचायत मांगर-पाधरु की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.05.18 को जब यह अपने कार्यालय में काम कर रहा था तो पुर्व ग्रांम पंचायत प्रधान खेम सिंह ने शिकायतकर्ता के कार्यालय में घुस कर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।स0उ0नि0 कृष्ण कुमार अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

ले भागने या भगा ले जाने का मामला

अभियोग संख्या 64/18 दिनांक 24.05.18 अधीन धारा 363भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीक़ृत थाना हुई कि  पंकु सुपुत्र श्री सरदारनु राम गांव खड़ियार शिकायतकर्ता की बेटी को दिनांक 22.05.2018 को भगा कर ले गया है। स0उ0नि0 गुलशन कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामलें

1          अभियोग संख्या 119/18 दिनांक 25.05.18 अधीन धारा 341, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी  में शिकायतकर्ता श्री रोशन लाल सुपुत्र श्री संत राम गांव सलाह डाकघर भोजपुर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  15.05.18 को  राजकुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।स0उ0नि0 प्रेम चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे।

2          अभियोग संख्या 86/18 दिनांक 24.05.18 अधीन 341, 323, 504, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना  बी0एस0एल0 कलौनी  सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति चम्पा देवी पत्नी श्री हंस राज गांव  नौलखा तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.05.18  को दिलीप सिंह सुपुत्र श्री पोशु राम, राकु, सावित्री और  पार्वति देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 मुरारी लाल न0 863 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी  सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3          अभियोग संख्या 94/18 दिनांक 25.05.18 अधीन 341, 323, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री गुज्जर सुपुत्र श्री शेरु गांव कोटकाली डाकघर नंज तहसील करसोग जिला मण्डी ( हि0 प्र0)  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.05.18 को  विक्की व शशि ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 यदोपति न0 919 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4          अभियोग संख्या 86/18 दिनांक 24.05.18 अधीन 341,504 506, भा0द0स0 पुलिस थाना  बी0एस0एल0 कलौनी  सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता  दलीप कुमार सुपुत्र  स्वर्गीय श्री पोशु राम गांव  नौलखा तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.05.18  को हंसराज व रमेश चन्द ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0  विनोद कुमार न0 181 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी  सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 गृह-अतिचार व मारपीट का मामला

अभियोग संख्या 120/18 दिनांक 24.05.18 अधीन 451,323, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना  बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता  श्री अमर चन्द सुपुत्र श्री लेख राम गांव कोट तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.05.18  को उसके भाईयों ने  शिकायतकर्ता से साथ मारपीट की । मु0आ0 विकास कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

सड़क-दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 115/18 दिनांक 24.05.18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री रोशन लाल सुपुत्र श्री श्रवण कुमार गांव व डाकघर  भांवला तहसील बल्द्वाडा जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि अशोक कुमार व रविन्द्र कुमार मोटरसाईकिल न0  एच0पी065बी0-0229 पर सवारी कर रहे थे, जिसे अशोक कुमार तेज गति से चला रहा था। जब ये लोग भांवला चौक पर पहुंचे तो तेज रफ्तारी के कारण  मोटर साईकिल दुर्घटना-ग्रस्त हो गया । मु0 आ0 विपिन कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान  

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 201 चालान किये तथा उल्लंघनकर्ताओं से 52,500/- रुपये जुर्माना वसूल किया, कोटपा अधिनियम के तहत 3 चालान व 300 रुपये जुर्माना व खनन अधिनियम के अन्तर्गत 6 चालान व 11,700 रुपये जुर्माना वसूल किया गया है ।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *