भगा ले जाने का मामला
अभियोग संख्या 58/18 दिनांक 23.05.18 अधीन धारा 363,366 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में एक पुरुष शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि उसकी बेटी को कोई नामलुम व्यक्ति शादी करने की नियत से दिनांक 22.05.18 को घर से भगा कर ले गया है । स.उ.नि. जय चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 153/18 दिनांक 23.05.18 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में नि0 सुनील कुमार प्रभारी थाना सदर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.05.18 को समय करीब 6.25 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम भ्युली स्वीमिंग पुल के पास मौजूद था तो विजय कुमार सुपुत्र श्री रमेश चन्द गांव हंसल डाकघर जम्मणी तहसील सरकाघाट जिला मण्डी के कब्जा से 10.46 ग्राम स्मैक बरामद की । नि0 सुनील कुमार प्रभारी थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला
अभियोग संख्या 144/18 दिनांक 23.05.18 अधीन धारा 341,323,355 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रोशन लाल सुपुत्र श्री जय सिंह निवासी गाँव देवब्राडता, तहसील सरकाघाट, जिला मण्डी (हि0 प्र) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.05.18 को शिकायतकर्ता के भतीजे अमित कुमार नें उसके आंगन की जे.सी.बी. से खोदाई कर दी जब उसे रोका गया तो उसने शिकायतकर्ता से साथ मारपीट की। मु.आ. कमलकाँत अन्वेषणाधिकारी थाना सरकाघाट इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 119/18 दिनांक 23.05.18 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम कोठी में मौजूद था तो बर्फी देवी पत्नी श्री भगत राम गांव व डाकघर कोठी तहसील बल्ह के कब्जा से 11 बोतल अबैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 273 चालान किये तथा उल्लघंनकर्ताओं से 58,200/- रूपये जुर्माना वसूल किया, कोटपा अधिनियम के तहत 11 चालान व 1100/- रूपये व खनन अधिनियम के तहत 6 चालान व 26,350 रुपये जुर्माना वसूल किया गया है ।