1.मादक द्रव्य अधिनियम मामलाः-
- अभियोग संख्या 125/18 दिनांक 18-04-2018 अधीन धारा 20 मादक द्रव्य अधिनियम के तहत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में मु0आ0 लच्छमी दास अन्वेष्णाधिकारी SIU मण्डी के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 18-04-18 को समय करीब 04.35 बजे दिन यह अन्य कर्मचारियो के साथ लोअर बिजनी में गश्त पर मौजूद था तो उसी समय एक व्यक्ति प्रणव महाजन सुपुत्र भोला शंकर निवासी मकान नं0 14/5 पैलेस कॉलोनी मण्डी स्कूटी नं0 एच पी- 33इ-0938 में आया, जिसे रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 54 ग्राम चरस बरामद हुई ।
2.आबकारी अधिनियम मामलाः-
- अभियोग संख्या 73/18 दिनांक 18-04-2018 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी स0उ0नि0 हरनाम सिंह प्रभारी पुलिस चौकी लड भडोल जिला मण्डी के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 18-04-18 को समय करीब 06.45 बजे शाम यह अन्य कर्मचारियो के साथ बलोटू में गश्त पर मौजूद था तो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मोहन सिंह सुपुत्र सन्तोखा निवासी चलोटी डा0 पंजालग त0 लड भडोल जिला मण्डी अपनी दुकान चाय अण्डा इत्यादि की दुकान में अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है जिस पर उपरोक्त व्यक्ति की दुकान में रेड की तो उसकी दुकान से 09 बोतले अग्रेजी शराब व 10 बोतलें देशी शराब ऊना नं0 1 बरामद हुई । स0उ0नि0 हरनाम सिंह प्रभारी पुलिस चौकी लड भडोल इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
3.उदघोषित अपराधी की गिरफ्तारी का मामलाः-
- अभियोग संख्या 33/18 दिनांक 18-04-2018 अधीन धारा 174ए भा0 द0 स0 के तहत पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी स0उ0नि0 ओम प्रकाश प्रभारी पी-ओ सैल मण्डी जिला मण्डी के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि पीरू राम सुपुत्र मदन लाल निवासी सतोह डा0 राजगढ़ त0 बल्ह जिला मण्डी को माननीय अदालत द्वारा NI Act में उदघोषित अपराधी घोषित किया था जो उपरोक्त अपराधी को दिनांक 19-04-18 चौन्तड़ा से गिरफ्तार किया गया है ।
4.छेड़खानी का मामलाः-
- अभियोग संख्या 88/18 दिनांक 18-04-2018 अधीन धारा 354ए भा0द0 स0 के तहत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता निवासी बल्ह की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 17-04-2018 को समय करीब 11.45 बजे रात एक व्यक्ति निवासी कुम्मी इसके घर आया व गन्दी-2 गाली गलौच की तथा इसके साथ छेड़खानी की । मु0आ0 जमालदीन अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
5.चालान
मण्डी पुलिस के पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 327 चालान किये तथा उल्लघंनकर्ताओं से 37,900/- रूपये जुर्माना वसूल किया, कोटपा अधिनियम के तहत 06 चालान व 600/- रूपये जुर्माना वसूल किया तथा खनन अधिनियम के तहत 02 चालान व 1,000 रूपये जुर्माना वसुल किये गये हैं ।