CRIME REPORT ON 18 JAN

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 21/2020 दिनांक 17.01.2020 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 ललित कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के नाकाबन्दी पर था तो कार न0 (एच0पी012के0-2035) की तलाशी करने पर रोहित शर्मा सुपुत्र श्री मदन लाल शर्मा निवासी पालसरा डाकघर नंगल तहसील नालागढ जिला सोलन ( हि0प्र0) के कब्जा से  258 ग्रांम चरस बरामद की ।  स0उ0नि0 राकेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग  संख्या 24/2020 दिनांक 17.01.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 राजिन्द्र ठाकुर प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर तो सुनील कुमार सुपुत्र स्व0 श्री भगत राम निवासी चाकली डाकघर सलापड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा  7 बोतले देसी शराब बरामद कीं । स0उ0नि0 राजिन्द्र ठाकुर प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

CRIME REPORT ON 17 JAN

आबकारी अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 10/2020 अधीन धारा 16.01.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में स0उ0नि0 ज्वाला सिंह प्रभारी पुलिस चौकी बालीचौकी  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ  कि दिनांक 16.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  भाटूलधार में मौजूद था तो  गोमत राम सुपुत्र श्री माधू राम निवासी गडालू ड़ाकघर समनाचनी तहसील बालीचौकी जिला मण्डी (हि0प्र0)  के ढाबा की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 1500 मी0लि0 देसी शराब बरामद की ।   स0उ0नि0 ज्वाला सिंह प्रभारी पुलिस चौकी बालीचौकी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 11/2020 दिनांक 16.01.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में स0उ0नि0 ज्वाला सिंह प्रभारी पुलिस चौकी बालीचौकी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  भाटलूधार में मौजूद था तो  यशवन्त सिंह सुपुत्र श्री भीमी राम निवासी  बग्गी डाकघर सोमनाचनी तहसील बालीचौकी जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 750 मी0लि0 देसी शराब बरामद की । स0उ0नि0 ज्वाला सिंह प्रभारी पुलिस चौकी बालीचौकी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3        अभियोग संख्या 13/2020 दिनांक 16.01.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में उ0नि0 यशपाल  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  पनारसा में मौजूद था तो महेश्वर सुपुत्र श्री कर्म चन्द निवासी पाली डाकघऱ पनारसा तहसील औट जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 4500 मी0लि0  देसी शराब बरामद की । उ0नि0 यशपाल  अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या 13/2020दिनांक 17.01.2020 अधीन धारा 451,504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री कमलदीप सुपुत्र श्री नरेन्द्र कुमार निवासी पौडाकोठी तहसील निहरी जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.01.2020 को छब्बी राम, ललित कमार व देशराज ने शिकायतकर्ता  के घर के आंगन में प्रवेश करके उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 सरोज कुमार न0  865 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी निहरी मामले का अन्वेषण  कर रहे हैं ।

 

 

नोट :-    

इस महीने के तीसरे रविवार को (दिनाँक 19.01.2020 ) पीड़ित/शिकायतकर्ता दिवस के  रुप में मनाया जाएगा जिसके अन्तर्गत इस जिला के निम्नलिखित राजपत्रित अधिकारी समय 11 बजे प्रात: से 4 बजे शाम निम्नलिखित पुलिस थानों में लोगों की शिकायतें/समस्याएं सुनेंगे व मौके पर उनका निपटरा नियमानुसार करेंगे ।

पुलिस थाना बार ब्यौरा इस प्रकार से है :-

 

क्रम.सं. अधिकारी का नाम पुलिस थाना
1 श्री पुनीत रघु, हि.पु.से. अति.पुलिस अधीक्षक मण्डी बी0एस0एल0 कलौनी
2 श्री मानव वर्मा, भा.पु.से. सहायक पुलिस अधीक्षक मण्डी बल्ह
3  श्री कर्ण सिंह गुलेरिया, हि.पु.से. उप. पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय)मण्डी महिला पुलिस थाना भ्यूली
4 श्री मदन काँत शर्मा , हि.पु.से. उप.मण्डल पुलिस अधिकारी पधर हटली( बल्द्वाडा)
5 श्री अरुण मोदी, हि.पु.से., उप.मण्डल पुलिस अधिकारी करसोग जंजैहली
6 श्री चन्द्रपाल सिंह, हि.पु.से. , उप.मण्डल पुलिस अधिकारी सरकाघाट धर्मपुर
7 श्री गुरबचन सिंह, हि0पु0से0, उप.मण्डल पुलिस अधिकारी सुन्दरनगर सदर
8 श्री अनिल पटियाल, हि0पु0से0, उप.पुलिस अधीक्षक (L/R) औट

 

CRIME REPORT ON 16 JAN.

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 08/2020 दिनांक 15.01.2020 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना  औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री हरवंस सिंह सुपुत्र स्व0 श्री ठाकुर सिंह निवासी सोजा डाकघऱ पनारसा तहसील औट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14.01.2020 को  अनिल सेन उर्फ धानू  निवासी गराहण डाकघर पनारसा तहसील औट जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 मनोज कुमार  न0 862 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट जिला मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

लोक-मार्ग में वाधा पंहुचाने का मामला

अभियोग संख्या 09/2020 दिनांक 15.01.2020 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में  आ0 मित्तर देव न0 457  पुलिस थाना औट  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.01.2020 जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  नगवाईं में मौजूद था  पाया कि रोशन लाल सुपुत्र श्री शेर सिंह निवासी नगवाईं तहसील औट जिला मण्डी हि0प्र0 ने सड़क के साथ ही ईंटें फैला रखी थी जिस कारण पैदल आने-जाने वालों व यातायात में वाधा उतपन्न हो रही थी । आ0 मित्तर देव मामले का अन्वेष्ण कर रहे हैं ।

उद्वघोषित अपराधी की गिरफ्तारी

आज दिनांक 16.01.2020 को मण्डी पुलिस की पी0ओ0 टीम द्वारा एक उद्वघोषित अपराधी युद्व चन्द सुपुत्र श्री भगत राम निवासी साडला डाकघऱ कटिण्डी तहसील सदर जिला मण्डी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करी जो कि एन0आई0 एकट पुलिस थाना पधर में वांछित था तथा जिसे माननीय अदालत  सी0जे0एम0 मण्डी  द्वारा दिनांक 17.11.2018 को उद्वघोषित अपराधी करार दिया गया था ।

CRIME REPORT ON 14 JAN.

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 16/2020 अधीन धारा 13.01.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 जगत राम प्रभारी पुलिस चौकी डैहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 13.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम गुड्डीधार में मौजूद था तो निक्का राम सुपुत्र श्री शरण निवासी गुड्डीधार डाकघर सलवाणा तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की दुकान की तलाशी करने उसके कब्जा से  7500 मी0लि0 देसी शराब बरामद की । स0उ0नि0 जगत राम प्रभारी पुलिस चौकी डैहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

महिला के प्रति क्रूरता का मामला

 

अभियोग संख्या 09/20 दिनांक 14.01.2020 अधीन धारा 498(ए0),506 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति आशा देवी पत्नी श्री हेम प्रकाश निवासी काण्डी डाकघऱ वलिंण्डि तहसील करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकयत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता की शादी बर्ष 2016 में हेम प्रकाश के साथ हुई परन्तु शादी के कुछ समय बाद ही शिकायतकर्ता के पति व ससुर नरेश व सास टिबली देवी ने शिकायतकर्ता के साथ दहेज की मांग करके शिकायतकर्ता को शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताड़ित करना शुरु कर दिया। तथा दिनांक 15.11.19 को शिकायतकर्ता के ससुर ने शिकायतकर्ता के माता-पिता को जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 अमरजीत सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 

CRIME REPORT ON 13 JAN.

 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 08/20 दिनांक 12.01.2020 अधीन धारा 20,29 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में मु0आ0 हंसराज न0 76 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम कदौन में मौजूद था तो मोटरसाईकिल न0 (एच0पी030-1395) की तलाशी करने पर मोटर साईकिल राईडर नील कुमार सुपुतर श्री नन्द लाल निवासी सेरी डाकघर शंकर-देहरा तहसील थुनाग जिला मण्डी (हि0प्र0) व डिम्पल सुपुत्र श्री नरोत्तम राम निवासी नागीनल डाकघऱ शंकर-देहरा तहसील थुनाग जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 93 ग्रांम चरस बरामद की । स0उ0नि0 हेतराम अन्वेषणाधिकारी करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 12/20 अधीन धारा 12.01.2020 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति रुमा देवी पत्नी श्री भादर सिंह निवासी चुला डाकघर तुलाह तहसील लडभडोल जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  12.01.2020 को अर्जुन ने सरोजिनी देवी व सोमादेवी का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 मनवीर सिंह न0 922 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी लडभडोल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

CRIME REPORT ON 11 JAN.

  उद्वघोषित अपराधी की गिरफ्तारी का मामला

अभियोग संख्या 08/2020 अधीन धारा 174(ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0नि0 ओम प्रकाश प्रभारी पी0ओ0 सैल मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10.01.2020 को उन्होंने उद्वघोषित अपराधी कृष्ण देव पाल उर्फ कृष्ण नाथ सुपुत्र श्री सती राम निवासी मनुपुर तहसील कीरक्त जिला जौनपुर (उत्तर-प्रदेश) को आजादपुर सब्जी मण्डी (दिल्ली) से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करी जो कि अभियोग संख्या 136/84 दिनांक 21.05.1984 अधीन धारा 302 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर में वांछित था तथा जिसे माननीय अदालत सी0जे0एम0 मण्डी द्वारा दिनांक 20.06.1986 में उद्वघोषित अपराधी करार दिया गया था । स0उ0नि0 राजेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

आबकारी अधिनियम के मामले

 

1        अभियोग संख्या 09/2020 दिनांक 10.01.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 हरीश चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम जलपैहड़ में मौजूद था तो संजय कुमार सुपुत्र श्री जीत सिंह निवासी जलपैहड़ तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी( हि0प्र0) के कब्जा से 4 बोतले अंग्रजी शराब व 1 बोतल देसी शराब बरामद की । स0उ0नि0 हरीश चन्द अन्वेनषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2         अभियोग संख्या10/2020 दिनांक 10.01.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 जोगिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मौजूद था तो  मनोहर लाल सुपुत्र श्री  बेली राम  निवासी जोगिन्द्रनगर तहसील जोगिन्द्रनगर  जिला मण्डी(हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 1 बोतल देसी शराब  बरामद की स0उ0नि0 जोगिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

CRIME REPORT ON 10 JAN.

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 08/2020 दिनांक 09.01.2020 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मु0आ0 नेक राम न0 896 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त व नाकाबन्दी पर मुकाम नागचला मे मौजूद था तो बस न0(पी0बी0-11-बी0यू0-4249)  की तलाशी करने पर चमन सुपुत्र श्री बलि राम निवासी गांव टुकाना डाकघर मांझू तहसील अर्की जिला सोलन (हि0प्र0) उम्र 21के कब्जा से 499 ग्राम चरस बरामद की। स0उ0नि0 जयकिशन अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 रास्ता रोककर  मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

 1       अभियोग संख्या 04/2020 दिनांक 09.01.2020 अधीन  धारि 341,323 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री हरबंस सुपुत्र श्री  सोहणी देवी निवासी परवारा तहसील चच्य़ोट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07.01.2020 को टेक चन्द सुपुत्र स्व0 श्री कुन्दन लाल निवासी परवारा ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। मु0आ0 हुमेन्द्र सिंह न0 895 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

2        अभियोग संख्या 7/20 दिनांक 10.1.2020 अधीन धारा 341,323,504,506भा0द0स0  शिकायतकर्ता श्री रमेश कुमार सुपुत्र श्री कनौरु राम निवासी लोअर खलियार मकान न0 227/1 तहसील व थाना सदर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  9.1.2020 को किशोरी लाल सपुत्र श्री शेर सिहं ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके व श्यामी देवी के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी। मु0आ0 संजीव कुमार न0 886 अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी शहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

PRESS NOTE ON 09 DEC.

आबकारी अधिनियम के मामले  1        अभियोग संख्या 08/2020 दिनांक 08.01.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में उ0नि0 सुरजीत सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम जलपैहड़ चौक पर मौजूद था तो  शशि कुमार सुपुत्र श्री नेक राम निवासी जलपैहड तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 59 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं । उ0नि0 सुरजीत सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

2     अभियोग संख्या 05/2020 अधीन धारा 08.01.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0नि0 नारायण चन्द प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम उबा में मौजूद थे तो डोले राम सुपुत्र श्री चेत राम निवासी हटौण डाकघर शिवाबदार  तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र0)  के घर की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 4 लीटर अबैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 नारायण चन्द प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

CRIME REPORT ON 08 JAN.

 

 

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 07/2020 दिनांक 07.01.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में उ0नि0 नोख राम अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07.1.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम दरबाथू में मौजूद था तो चम्पा देवी पत्नी श्री जोगिन्द्र सिहं निवासी गांव दरबाथू जिला मण्डी (हि0प्र0) के घर की तलाशी करने पर  उसके कब्जा से 1 लीटर अबैध शराब बरामद की । उ0नि0 नोख राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1        अभियोग संख्या 05/2020 दिनांक 07.01.2020 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति विमला देवी  पत्नी स्व0 श्री  शालीग्राम निवासी बह डाकघर गाहर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.01.2020 को पवना कुमारी व हैप्पी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।  स0उ0नि0 विनोद कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 07/2020 दिनांक 07.01.2020 अधीन धारा 451,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता श्रीमति पूनम शर्मा पत्नी श्री भवदेव शर्मा निवासी कुमाहरड़ा डाकघर निहरी जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07.01.2020 को योगराज सुपुत्र श्री कृपा राम निवासी कुमारहड़ा डाकघऱ निहरी जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता के घर के आंगण में प्रवेश करके शिकायतकर्ता के साथ गाली-गलौच किया तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 सरोज कुमार न0 865 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 

 

 

Crime Report on 7 Jan

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 06/2020 दिनाँक 06.1.2020 अधीन धारा 20,29 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत थाना वी.एस.एल.कलौनी सुन्दरनगर में मु.आ. दिनेश कुमार अन्वेषणाधिकारी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ यातायात चैकिंग एवं गस्त पर नरेश चौक में था तो विकास सपुत्र श्री बलवन निवासी गांव व डाकघर कंसला तहसील व जिला रोहतक के कब्जा से 1.222  किलोग्राम चरस बरामद की । मु.आ. संजीव कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना वी.एस.एल.कलौनी सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 6/20 दिनाँक 06.1.2020 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत थाना पधर में स.उ.नि. नरेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना पधर के रुका के पंजीकृत थाना हुआ जिसके अन्तर्गत हरि सिंह सपुत्र श्री प्रेशी निवासी सरोंज डाकघर कुफरी तहसील पधर जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 4000 मि.ली. अबैध शराब बरामद की । स.उ.नि. नरेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।