एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 06/2020 दिनाँक 06.1.2020 अधीन धारा 20,29 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत थाना वी.एस.एल.कलौनी सुन्दरनगर में मु.आ. दिनेश कुमार अन्वेषणाधिकारी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ यातायात चैकिंग एवं गस्त पर नरेश चौक में था तो विकास सपुत्र श्री बलवन निवासी गांव व डाकघर कंसला तहसील व जिला रोहतक के कब्जा से 1.222 किलोग्राम चरस बरामद की । मु.आ. संजीव कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना वी.एस.एल.कलौनी सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 6/20 दिनाँक 06.1.2020 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत थाना पधर में स.उ.नि. नरेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना पधर के रुका के पंजीकृत थाना हुआ जिसके अन्तर्गत हरि सिंह सपुत्र श्री प्रेशी निवासी सरोंज डाकघर कुफरी तहसील पधर जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 4000 मि.ली. अबैध शराब बरामद की । स.उ.नि. नरेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।